सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया गणित मेला


अनूपपुरअमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में श्रीनिवास रामानुजन जयंती की उपलक्ष्य में गणित मेला का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तरप्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री डोमेस्वर साहू , मुख्य अतिथि गणित के व्याख्याता  देवेंद्र सेंगर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक एवम विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा की रही उपस्थिति । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया अतिथियों के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन परिचय एवम कुछ गणित के रोचक तथ्य को बताया गया वही विद्यालय के गणित के आचार्यों द्वारा कई मॉडल , चार्ट पेपर एवम विद्यालय ग्राउंड में कई आकृति बनवाई गई । वही कार्यक्रम मे विद्यालय के आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , बलराम साहू , शिवप्रसाद त्रिपाठी , लखन द्विवेदी , अमित सेन , महेंद्र गुप्ता , ओमप्रकाश , अखिलेश दुबे , के एल श्रीवास , राममिलन परस्ते , रविशंकर तिवारी एवम दीदी श्रीमति बिंदु शर्मा , अनुराधा सिंह , पुष्पलता पारस की उपस्थिति रही।

स्वर्गीय भगवत शरण माथुर की पुण्यतिथि पर न्यास पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संगठन मंत्री स्वर्गीय भगवत शरण माथुर की तृतीय पुण्यतिथि पर न्यास में दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे श्री नर्मदे हर सेवा न्यास पहुंचकर पुष्प अर्पित कर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की । भगवत शरण माथुर जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा अखंड राम कीर्तन का आयोजन आज से प्रारंभ कर दिया गया है और अखंड राम कीर्तन के कल समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है । इनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष स्वर्गीय माथुर जी के याद में कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिनके मुख्य अध्यक्ष सेवा न्यास के द्वारा किया जाता है । श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के वर्तमान अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राजसभा सदस्य संसद , सचिव रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण , कैलाश विशनानी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष , शिवकुमार चौधरी एवं अन्य जनमानस की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाता  है । इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों में आज पार्षद दिनेश द्विवेदी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , श्रीमती अंजना कटारे , श्रीमति शिवकुमारी शुक्ला , वैद्य प्रदीप शुक्ला , पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पांडे (मुन्नू) , उमेश पांडे आदि की उपस्थिति रही।

 लेख - एकता। 

एकता एक महत्वपूर्ण सामाजिक मूल्य है, जिसका अर्थ है सभी के बीच सामंजस्य और समरसता 


एकता एक महत्वपूर्ण सामाजिक मूल्य है, जिसका अर्थ है सभी के बीच सामंजस्य और समरसता की स्थिति। यह विभिन्न व्यक्तियों, समुदायों और संस्थाओं के बीच सामंजस्य, भाईचारे, और समरसता का अनुभव करने का अनुभव है। एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधता को सम्मिलित करती है और विभिन्न समुदायों के बीच एक संतुलित वातावरण सृजित करती है।

एकता का महत्व समझने के लिए, हमें समझने की आवश्यकता है कि हम एक विविध समाज में रहते हैं, जिसमें विभिन्न धर्म, भाषा, जाति, भूमि और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं। यह विविधता हमारे समाज की सबसे मूलभूत विशेषता है, और इसे समृद्धि और विकास का स्रोत बनाना चाहिए, न कि असमंजस और विघटन का कारण।

एकता के माध्यम से हम समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और संघर्षों को सुलझा सकते हैं। जब हम सभी मिलकर एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं, तो समस्याओं का समाधान आसान हो जाता है। समरसता और एकात्मता के साथ ही हम समाज में सभी के विकास को सुनिश्चित कर सकते हैं, किसी व्यक्ति या समुदाय को पीछे छोड़े बिना।

एकता का महत्व राष्ट्रीय स्तर पर भी होता है। राष्ट्रीय एकता राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब हम सभी एक-दूसरे के साथ समझदारी और समरसता से रहते हैं, तो हम राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए एक मिशन के रूप में काम करते हैं।

एकता और सद्भावना के बिना कोई समाज समृद्ध और खुशहाल नहीं हो सकता। यह हमारे समाज में सद्भावना, समरसता, और भाईचारे को बढ़ावा देता है। इससे हमारे समाज में संघर्षों की कमी होती है और हम सभी एक-दूसरे के साथ समृद्धि और सम्मान के साथ रहते हैं।

समाप्ति में, एकता और समरसता हमारे समाज की नींव हैं। इसे समझकर हम समाज में सद्भावना और समृद्धि के माहौल को बढ़ा सकते हैं। यह सभी की जिम्मेदारी है और हम सभी को इसे मिलकर प्राप्त करना है। 

लेखक - अनुराग उपाध्याय।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget