पूर्व मुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे अमरकंटक, सुबह करेंगे नर्मदा पूजन व भ्रमण


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व साथ उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान रात्रि आठ बजे पहुंचे।

अमरकंटक के पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा के कार्यकर्ता गुदुम की धुन के साथ पुष्प वर्षा , माला पहनाकर , लाडली बहनों ने गले मिल उनका स्वागत बंदन किया । कुछ कार्यकर्ता इसके पूर्व कबीर चबूतरा तिराहे पर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया । सभी भाजपा कार्यकर्ता , नगर के नागरिकगणों से मिलने के बाद पंडित दीनदयाल चौक से सीधे जैन मंदिर होते हुए हाली डे होम गेस्ट हाऊस पहुंचे आज की रात्रि विश्राम करेंगे । वन्हा पर भी पुनः कार्यकर्ताओ की टोली से भेंट मुलाकात की। सुबह नर्मदा मंदिर पहुंच विधि विधान से उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन करेंगे । मंदिर दर्शन , प्रांगण परिक्रमा के बाद वृक्षारोपण स्थलों का भ्रमण के अलावा अन्य जगहों का भी भ्रमण करेंगे । इसके बाद पुष्पराजगढ़ मार्ग से आगे जाने की ईक्षा जताई गई ।

अमरकंटक चौराहे पर जब पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तब कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ और  लाडली बहनों की संख्या खूब रही । कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बहनों ने पुष्प भेंट कर दुख भी प्रगट कर आंखों में आसूं भर आए । भांजिओ के मामा , बहनों के भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गले लगाकर सभी को ढाढस बंधाया और वो स्वतः भावुक भी हो गए । कहा की प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा । भांजे भांजियो ने मामा जी को आई लव यू मामा जी कह आवाज लगाती भी रही , वी वांट मामा जी भी कन्ही । हम हमेशा आपके साथ हूं कह सभी का अभिवादन स्वाकार किया और यह प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा ।

दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे है और रात्रि विश्राम हाली डे होम में किया। सुबह नर्मदा मंदिर दर्शन , भ्रमण पश्चात आगे रवाना हो जाएंगे । आज मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी , अध्यक्ष रामलाल रौतेल , सुदामा सिंह , हीरा सिंह श्याम , रवि राठौर , नंदकुमार राठौर, राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी , चंद्रिका द्विवेदी , अर्जुन सिंह परस्ते , नरेश मिश्रा , रोशन पनारिया , अभिषेक द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , सूरज साहू , छोटू सिंह , सोनू जैन , श्रीमति बविता सिंह , ओम प्रकाश अग्रवाल , कन्ना नायक , गजानंद मरावी , विश्वनाथ सिंह , राजा सरौगी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच पुष्प गुच्छ से स्वागत किए।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत किसान मोर्चा मंडल में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता

*विजेता व उपविजेता टीम को किए गए पुरस्कार वितरण*


शहड़ोल/गोहपारू

जहां एक ओर पूरे जिले में विकसित भारत,संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वन हो रहा है, वहीं किसान मोर्चा जिला शहडोल की टीम द्वारा नमो,कबड्डी प्रतियोगिता भी जगह-जगह पर संचालित कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज किसान मोर्चा मण्डल गोहपारू मे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के निर्देशन व उनकी स्वयं की गरिमामई उपस्थित में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खन्नौधी में किया गया। जिसमें मुख्य  रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश चतुर्बेदी, उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, अजय मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व किसान मोर्चा मंडल गोहपारू के प्रभारी रामनारायण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजय जैन, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, आईटी सेल प्रभारी उदयभान शर्मा, गोहपारू मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी, महेश शर्मा, देवीदीन साहू, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं महामंत्री, उपसरपंच संघ के जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंतकांत गौतम, स्थानीय सरपंच राधाबाई, जनपद सदस्य राजेश सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विष्णु मिश्रा, खेलकूद के प्रभारी गणेश सिंह एवं विद्यालय परिसर में पदस्थ समस्त वरिष्ठ, कनिष्ठ अतिथि शिक्षकों सहित सभी की गरिमामई  उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः बालक व बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा नवमी के बालक विजेताटीम सुभाषचंद्रबोस कबड्डी टीम को एवं कक्षा ग्यारहवीं की बालिका विजेता महारानीलक्ष्मीबाई, कबड्डी,टीम को विजय श्री प्राप्त हुआ। उक्त दोनों विजेता एवं उपविजेता, टीमों को किसान मोर्चा के मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरष्कृत किया गया। किसान मोर्चा के इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम  की  क्षेत्रीय जनों ने सराहना की है, तथा स्कूली छात्र, छात्राओं में भी काफी हर्ष व्याप्त रहा, कबड्डी प्रतियोगिता का कुशल कंमेंट्री किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला द्वारा व कुशल मंच का संचालन स्थानीय अतिथि शिक्षक अमरीश पांडेय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडे द्वारा किया गया।

 संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के BMLT विषय के छात्र -छात्राओं का 93%  प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

*महाविद्यालय संचालक एवं शिक्षकों ने मेधावियों का किया सम्मान एवं मिठाई खिलाई*


अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के बीते शाम BMLT के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे अनूपपुर जिले के संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के BMLT विषय के विद्यार्थियों का 93% परीक्षा परिणाम रहा। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालय  संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिले मे संचलित संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज लगातार विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य हेतु सदैव तत्पर रहा हैं। अच्छे परिणाम हासिल कर विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय को गौरान्वित किया गया। महाविद्यालय  के होनहार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किये है, जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ के चांपा जिले के अध्ययरत छात्र त्रियोगी द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया द्वितीय स्थान पर पेंड्रा जिले के लालपुर गांव की अध्ययरत छात्रा हेमंत राठौर द्वारा द्वितीय एवं चापा जिले की अध्यन्नरत छात्रा काजल बंजारा द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया। अच्छे प्रतिशत अंक प्राप्त कर अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों शानदार प्रदर्शन किया है।  महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने  विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget