पूर्व मुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे अमरकंटक, सुबह करेंगे नर्मदा पूजन व भ्रमण
पूर्व मुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे अमरकंटक, सुबह करेंगे नर्मदा पूजन व भ्रमण
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व साथ उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान रात्रि आठ बजे पहुंचे।
अमरकंटक के पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा के कार्यकर्ता गुदुम की धुन के साथ पुष्प वर्षा , माला पहनाकर , लाडली बहनों ने गले मिल उनका स्वागत बंदन किया । कुछ कार्यकर्ता इसके पूर्व कबीर चबूतरा तिराहे पर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया । सभी भाजपा कार्यकर्ता , नगर के नागरिकगणों से मिलने के बाद पंडित दीनदयाल चौक से सीधे जैन मंदिर होते हुए हाली डे होम गेस्ट हाऊस पहुंचे आज की रात्रि विश्राम करेंगे । वन्हा पर भी पुनः कार्यकर्ताओ की टोली से भेंट मुलाकात की। सुबह नर्मदा मंदिर पहुंच विधि विधान से उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन करेंगे । मंदिर दर्शन , प्रांगण परिक्रमा के बाद वृक्षारोपण स्थलों का भ्रमण के अलावा अन्य जगहों का भी भ्रमण करेंगे । इसके बाद पुष्पराजगढ़ मार्ग से आगे जाने की ईक्षा जताई गई ।
अमरकंटक चौराहे पर जब पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तब कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ और लाडली बहनों की संख्या खूब रही । कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बहनों ने पुष्प भेंट कर दुख भी प्रगट कर आंखों में आसूं भर आए । भांजिओ के मामा , बहनों के भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गले लगाकर सभी को ढाढस बंधाया और वो स्वतः भावुक भी हो गए । कहा की प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा । भांजे भांजियो ने मामा जी को आई लव यू मामा जी कह आवाज लगाती भी रही , वी वांट मामा जी भी कन्ही । हम हमेशा आपके साथ हूं कह सभी का अभिवादन स्वाकार किया और यह प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा ।
दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे है और रात्रि विश्राम हाली डे होम में किया। सुबह नर्मदा मंदिर दर्शन , भ्रमण पश्चात आगे रवाना हो जाएंगे । आज मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी , अध्यक्ष रामलाल रौतेल , सुदामा सिंह , हीरा सिंह श्याम , रवि राठौर , नंदकुमार राठौर, राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी , चंद्रिका द्विवेदी , अर्जुन सिंह परस्ते , नरेश मिश्रा , रोशन पनारिया , अभिषेक द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , सूरज साहू , छोटू सिंह , सोनू जैन , श्रीमति बविता सिंह , ओम प्रकाश अग्रवाल , कन्ना नायक , गजानंद मरावी , विश्वनाथ सिंह , राजा सरौगी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच पुष्प गुच्छ से स्वागत किए।