सरपंच, सचिव, उपयंत्री मिलकर रहा रहे हैं लाखों का गोलमाल, जिम्मेदार मौन, कलेक्टर से हुई शिकायत

*महेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, नियम विरुद्ध निर्माण कार्य के अनियमिता की हो जांच*


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत सोन मौहरी के सरपंच, सचिव व उपयंत्री के खिलाफ समस्त ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए जिले के कलेक्टर से सोन मौहरी के सचिव महेंद्र त्रिपाठी द्वारा मनमानी तरीके से कराया जा रहे कार्य एवं वित्तीय अनियमितता के  जांच कराने के लिए लिखित शिकायत पत्र सौपा हैं। 

ग्राम पंचायत सोन मौहरी में पीसीसी सड़क कपसू  चौधरी के घर से चिंटू चौधरी के घर तक स्वीकृत है स्वीकृत है किंतु आज दिनांक तक कार्य अधूरा पड़ा है जिसमें आम जनता को आने जाने में असुविधा होती है इस कार्य में नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। आरसीसी पुलिया निर्माण बाबादीन के खेत के पास कराया जा रहा है, जबकि प्राथमिकता गांव के अन्दर सीसी सडक बनाया जाना चाहिए था, किंतु अपने मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है जिसे तत्काल बन्द कराया जाए, और गांव के अन्दर सीसी रोड का निर्माण कराया जाए ताकि बरसात के दिनो मे आम जानता को आने जानें में सुविधा हो। ग्राम पंचायत मौहरी में स्थाई सचिव की व्यवस्था किया  जाए ताकि सभी ग्राम वासियों को शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के हितग्राही मूलक योजनाओ की समय सीमा में सुविधा उपलब्ध हो सके। सचिव सप्ताह में एक बार पंचायत आते हैं और कभी भी पंचायत मुख्यालय में नहीं बैठते हैं जिससे हम सभी को ग्राम पंचायत में कार्य कराने में असुविधा होती है।

जिले मे वैसे तो सभी ग्राम पंचायतों में मनमानी का आलम बना हुआ है। ग्राम पंचायतों में जो काम चल रहे हैं उन कामों को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। जिन कामों को पंचायतों को करना चाहिए उन कामों को स्वयं कर रहे हैं। जनपद पंचायत व जिला पंचायत की सांठ गांठ से अधिकांश ठेकेदार ग्राम पंचायतों में नियम विरूद्ध काम कर रहे हैं और बेहद घटिया स्तर का कार्य शासन प्रशासन की सांठ-गांठ से करा रहे है। सरपंच, सचिव,  उपयंत्री, एसडीओ, सीईओ, संबंधित बाबू से सांठगांठ कर ठेकेदार इन्हें कमीशन देकर सरेआम गुणवत्ता को ताक में रखकर काम कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत में नियम विरूद्ध कराए जा रहे हैं। इनके द्वारा पांचवा राज्य वित्त आयोग निधि से 7 लाख  59 हजार रुपए की लागत से पुलिया के निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत में जितने भी कार्य हो रहे हैं सभी कार्य चोरी के रेत से कराया जा रहा है। इसके अलावा पतला छड़ का उपयोग किया जा रहा है जो निर्माण कार्य में उपयोग के लायक नहीं है जानकारों के अनुसार यहां मनमाने तरीके से सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य कर रहे हैं कई लाख रूपयों का काम कराया गया है व कराया जा रहा है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई हैं लेकिन सही तरह से जांच न होने की दशा में सरपंच, सचिव, उपयंत्री के हौसले बुलंद हो गए हैं। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत सोन मौहरी होने के बाद भी यहां पर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री प्रथा हावी है ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार के ठेकेदार को यहां कार्य करना प्रतिबंधित किया जाए और इस ग्राम पंचायत में कराए गए सभी कार्यों के गुणवत्ता की जांच विशेष रूप से की जावे।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के साथ साथ भव्य राम जानकी वन गमन पद यात्रा पहुंची अमरकंटक

*855 किलो मीटर की पैदल दूरी तय करके श्री राम जानकी वन गमन पद यात्रा पहुंची अमरकंटक*

*वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने उद्गम स्थल पहुंच मां नर्मदा का किया पूजन , उद्गम की आरती में हुई सम्मिलित*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के भगवान राम की नगरी अयोध्या से प्रारंभ हुई श्री राम जानकी वन गमन पद यात्रा आज अमरकंटक पहुंची।पद यात्रा करने वाली वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने यहां पहुंच कर माँ नर्मदा के उद्गम स्थल के दर्शन कर पूजन किया। 

अयोध्या से अमरकण्टक की दूरी वैसे 566 किलो मीटर है पर राम जानकी पद के दर्शन करने के कारण मार्ग अधिक हो गया।शिप्रा इससे पहले माँ नर्मदा जी की भी पैदल परिक्रमा कर चुकी है। शिप्रा पाठक आज संध्या माँ नर्मदा आरती में भाग लेकर जबलपुर, रामटेक होते हुए हम्पी होकर रामेश्वरम की ओर आगे बढ़ेंगी। एक दिन में शिप्रा पाठक 30 से 40 किमी की पद यात्रा आश्रय के अनुकूल देखते हुए करती है । रुकने खाने की पूछने पर उन्होंने बताया राम जानकी भक्त और भगवान राम जानकी सारे दुर्गम रास्तों को सुगम बना रहे हैं । नर्मदा भक्त शिप्रा ने आज की पूजा अर्चना कर अपनी सकुशल पद यात्रा की कामना की । आपको बताते चलें शिप्रा अपनी इस 4000 किमी की पद यात्रा के माध्यम से भगवान श्री राम जानकी के अध्यात्म के साथ साथ जल संरक्षण की भी अलख जगाती चल रहीं हैं । उन्होंने उद्गम स्थल पर उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें भगवान राम के समयकाल जैसे वनों को हरा भरा करने की ज़रूरत है । पर्यावरण असंतुलित होने से आए दिन नई नई महामारी का हम लोग सामना नही कर पा रहे। उन्होंने जानकी माता का उदाहरण देते हुए कहा कि नारी शक्ति को जानकी माता के आचरण को आत्मसात करना चाहिए। आपको बताते चलें जहां एक ओर अयोध्या में देश विदेश से राम मंदिर के शुभारंभ को लोग देखने आ रहे हैं वहीं शिप्रा पाठक की राम जानकी वन गमन पद यात्रा को भी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है । भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होने को है ऐसे में शिप्रा की पद यात्रा को भी लोग रामायण युग के आगमन की तरह से देख रहे हैं।

9वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह खजुराहो में जिले की फिल्म हुई सम्मानित


अनूपपुर

अनूपपुर के कलाकारों द्वारा अभिनीत तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित फिल्म भयंकर भूल 9वें अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह खजुराहो में प्रदर्शित व सम्मानित हुई। खजुराहो में आयोजित 9वें अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह में देश भर से आई 50 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था, इस लघु फिल्म कैटेगरी में सामाजिक संदेश देने के लिए निर्माता  बीजू थामस द्वारा निर्देशित फिल्म भयंकर भूल को सराहा गया और फिल्म के लेखक ललित दुबे है, जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया है, जिनके अभिनय को सराहा गया है।  निर्देशक वा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त फिल्म अनूपपुर में ही बनाई गई है और इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा ही अभिनय किया गया है, सभी कलाकार नवोदित हैं और पहली बार किसी फिल्म में अभिनय किया है।

ज्ञात हो कि खजुराहो में प्रति वर्ष अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमे देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।  यह आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमे निर्माता बोनी कपूर और अभिनेत्री जया प्रदा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

अनूपपुर जिले में आगामी समय में विभिन्न फिल्मों  की शूटिंग तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कला जगत से जुड़े लोग अपनी कला दिखाने के लिए तैयार रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget