कोयले से भरा ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटा, जानमाल की नही हुई हानि
कोयले से भरा ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटा, जानमाल की नही हुई हानि
समाचार
जिले के अनूपपुर चचाई मार्ग पर कोयले से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक पलटने से कोयला रोड में बिखर गया। फिलहाल कोयले को मुख्य मार्ग से हटवाया गया हैं। जानकारी के अनुसार चचाई अनूपपुर मुख्य मार्ग में स्थित कोयले से लोड ट्रैक पलट गई। ट्रैक क्रमांक सीजी 10 बीपी 5179 शहडोल जिले के खैरहा खदान से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था। तभी अंडर ब्रिज के पास स्थित मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक में लोड कोयला मुख्य मार्ग पर बिखर गया। कोयले को जेसीबी की मदद से हटवाया गया। फिलहाल ट्रक अभी पलटा हुआ हैं। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।