बच्ची का अपहरण करके किया छेड़छाड़, थाना में हुई शिकायत, मामला दर्ज


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 5 साल 6 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में की है। पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर धारा 363, 366, 354 क के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी मोहल्ले मे अपने भाई के साथ खेल रही थी। रोते हुए आई और बताया कि मैं युवक रमेश उर्फ पिन्टू निवासी भालूमाड़ा आया मुझे टाफी दिया। मेरा हाथ पकड़कर मुझे जंगल की ओर ले गया। वह छेड़छाड़ करने लगा। वह झटककर दौड़ते हुए घर आ गई। बच्ची की बात सुनकर थाने आकर केस दर्ज कराया।

3.6 लाख की चोरी के 7 मोटरसाइकिल बरामद, तीन चोर हुए  गिरफ्तार


अनूपपुर

14 दिसंबर 2023 गंगाराम कोल पिता शुक्ला कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम केल्होरी थाना चचाई जिला अनूपपुर थाना आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई की 13 दिसंबर 2023 को शामं 06 बजे अपनी मोटर सायकिल एम.पी. 65 एम ई 6245 सी टी 100 बजाज कंपनी की सब्जी मंडी अनूपपुर में खड़ी करके सब्जी खरीदने चले जाना तथा वापस आने पर मोटर सायकिल को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले गया। अप क्रं 611/23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही थी। विवेचना दौरान संदेह के आधार पर संदेही जावेद खान उर्फ जादे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा एवं विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर को अभिरक्षा में लेकर विधिवत पूछताछ किया गया तो पूंछताछ पर आरोपी जावेद खान उर्फ जावे पिता मो. हसन उर्फ सप्पू उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक फुनगा थाना भालूमाड़ा ने उक्त मोटरसाइकिल को सब्जी मंडी अनूपपुर से चोरी करना स्वीकार किया। अन्य प्रकरणो के संबंध में भी विधिवत पूंछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2023 को होंडा कंपनी की ड्रीम मोटरसाइकिल दिनांक 06 जून 2023 को पी आर टी कालेज अनूपपुर के पीछे से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल एवं बेलगहना छत्तीसगढ़ से एक मोटरसाइकिल  एच एफ डीलक्स ईको मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी विसम्भर उर्फ गुलाब पवार पिता नत्था सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर व कृष्णा कुमार सिंह गोड़ पिता रामदयाल सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी चंदासटोला अनूपपुर से 03 मोटरसाइकिल जो थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र के बाहर से चोरी करके रखे थे आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त आरोपीगणो से कुल 07 नग मो.सा कीमती करीबन 3 लाख 60 हजार रुपये की मोटरसाइकिल जप्त की जाकर कार्यवाही की गई है। 

हाथी घरों में तोड़फोड़ कर फ़सलो को पहुँचाया नुकसान, ग्रामीण परेशान, वन विभाग एलर्ट


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज अंतर्गत अमगवां बीट में रविवार को पूरे दिन गुजारने बाद दो दांत वाला एक हाथी पूरी रात लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर अनूपपुर रेंज के अनूपपुर बीट अंतर्गत पटपरहा गांव में के जंगल में पहुंचकर गांव में ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर घर के अंदर रख खाने-पीने के सामान को अपना आहार बनाया वहीं खलिहानों में रखी धान की फसल को अपना आहार बनाया है अनूपपुर एवं जैतहरी का वन अमला निरंतर हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। अधिकारियों कर्मचारियों ने जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलों में गांव से बाहर अलग-थलग खेतों एवं अन्य स्थानों पर घर बना कर रह रहे 8-10 ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से घरों से निकाल कर बीच बस्तियो,पक्के मकान में पहुंचाया है वहीं ग्रामीण जन एक हाथी के निरंतर विचरण के कारण रात्रि भर जाग कर बिताने को मजबूर हुए हैं। विचरण दौरान यह हाथी टकहुली गांव के गर्जनटोला में स्थित एक तालाब में आधे घन्टें तक नहाया है एक हाथी के विचरण की सूचना ग्रामीण टार्च की रोशनी हल्ला करने पर यह हाथी उत्तेजित होकर ग्रामीणो की ओर भगाने के लिए बीच-बीच में दौड़ता रहा है वन विभाग का अमला हाथी पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देकर स्वयं भी अनेकों ग्रामीणों को जो गांव से बाहर जंगल के किनारे या खेतों में घर बनाकर रह रहे हैं को विभिन्न माध्यमों से पक्के घरो या बीच गांव में सुरक्षित भेजा गया अनूपपुर रेंज के वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देर रात हाथियों के विचरण की संभावित ग्रामों,टोलो,मोहल्ला में सतर्कता बरतने हेतु ग्राम पंचायत एवं स्वयं के माध्यम से भी मुनादी कराई गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget