हाथी घरों में तोड़फोड़ कर फ़सलो को पहुँचाया नुकसान, ग्रामीण परेशान, वन विभाग एलर्ट
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज अंतर्गत अमगवां बीट में रविवार को पूरे दिन गुजारने बाद दो दांत वाला एक हाथी पूरी रात लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर अनूपपुर रेंज के अनूपपुर बीट अंतर्गत पटपरहा गांव में के जंगल में पहुंचकर गांव में ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर घर के अंदर रख खाने-पीने के सामान को अपना आहार बनाया वहीं खलिहानों में रखी धान की फसल को अपना आहार बनाया है अनूपपुर एवं जैतहरी का वन अमला निरंतर हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। अधिकारियों कर्मचारियों ने जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलों में गांव से बाहर अलग-थलग खेतों एवं अन्य स्थानों पर घर बना कर रह रहे 8-10 ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से घरों से निकाल कर बीच बस्तियो,पक्के मकान में पहुंचाया है वहीं ग्रामीण जन एक हाथी के निरंतर विचरण के कारण रात्रि भर जाग कर बिताने को मजबूर हुए हैं। विचरण दौरान यह हाथी टकहुली गांव के गर्जनटोला में स्थित एक तालाब में आधे घन्टें तक नहाया है एक हाथी के विचरण की सूचना ग्रामीण टार्च की रोशनी हल्ला करने पर यह हाथी उत्तेजित होकर ग्रामीणो की ओर भगाने के लिए बीच-बीच में दौड़ता रहा है वन विभाग का अमला हाथी पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देकर स्वयं भी अनेकों ग्रामीणों को जो गांव से बाहर जंगल के किनारे या खेतों में घर बनाकर रह रहे हैं को विभिन्न माध्यमों से पक्के घरो या बीच गांव में सुरक्षित भेजा गया अनूपपुर रेंज के वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देर रात हाथियों के विचरण की संभावित ग्रामों,टोलो,मोहल्ला में सतर्कता बरतने हेतु ग्राम पंचायत एवं स्वयं के माध्यम से भी मुनादी कराई गई है।