हड़ताल पर बैठे किसानों से मिलने पहुँचे विधायक, प्रबंधन व प्रशासन को दी चेतावनी
*अपनी मांगों को लेकर नाराज किसानों ने कोयला खदान को किया बंद*
शहड़ोल/रामपुर
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी किसानों के बीच रामपुर पहुंचते ही अपने पुराने संबंधों की चर्चा करते हुए 1 मिनट के अंदर प्रशासन और एसईसीएल को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ठंड में किसान परेशान है उनके परेशानी की पवाह नहीं है इनकी समस्या को तत्काल दूर करें। जिला प्रशासन के तरफ से अधिकारी एसडीएम सोहागपुर तहसीलदार बुढार भी किसानों से मिलने पहुंचे साथ ही मुख्यालय से भू राजस्व अधिकारी शरद तिवारी, शशिकिरण, चावला उपस्थित रहे, सोहागपुर एरिया के महाप्रबंधक कृष्णा सब एरिया मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, एपीएम हेंब्रम साहब ,सहायक मैनेजर संदीप सुकरा, मनीष मिश्रा, दिनकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 12:00 बजे से अलग-अलग तरह के जनप्रतिनिधि अधिकारी प्रशासन बातचीत करने के लिए किसानों को मनाते रहे, शाम 6:00 बजे तक चर्चा चली। किसानों के 17 बिंदुओं पर आंदोलन चालू है किसान बहुत नाराज हैं खदान बंद कर दिया गया है। अधिकारियों की बात तो सुन ली गई और उन्हें यह कहा गया कि हम ग्राम सभा करेंगे ग्राम सभा के पश्चात आपको 1 घंटे बाद ग्राम सभा के अनुमोदन के अनुसार सूचना दी जाएगी लेकिन ग्राम सभा ने कहा हम कल 11:00 बजे फिर से एक बार बैठेंगे कुछ लोग चले भी गए इसलिए पूर्ण बहुमत के साथ बैठकर हम लोग निर्णय करेंगे, इसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी। कमेटी के द्वारा जिला प्रशासन मुख्यालय बिलासपुर एरिया सोहागपुर और यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दो घंटे तक चर्चा चली, लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा 2 महीने के समय लेने की बात कही गई। 21 जनवरी 2016 को लेकर रोजगार के प्रक्रिया चालू की जाए, आर एंड आर का तीन लाख से बढ़कर जिस तरह से कोरबा कुसमुंडा सिंगरौली में दिया गया इस तरह से रामपुर में 10 लाख रुपया प्रति परिवार लागू किया जाए, मकान का मुआवजा अति शीघ्र सौ परसेंट सॉल्यूशन के साथ दिया जाए इस तरह से तीन मुद्दे मुख्य फोकस किए गए। अधिकारी और प्रशासन ने किसानों से निवेदन किया की खदान को चालू कर दीजिए, लेकिन किसानो ने कहा कि खदान को बंद रखेंगे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा समस्या हल होने की तारीख निश्चित रूप से दिया जाए की कब तक समाधान होगा। सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने केवल आंदोलन ही नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरा घर वार छोड़ कर यहीं रहेंगे जब तक समस्या का हल नही हो जाता। वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड में अपनी समस्याओं को लेकर मांगों को लेकर अड़े हुए हैं मैं प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सहित महाप्रबंधक एवं मुख्य महाप्रबंधक बिलासपुर सहित सभी से निवेदन है जल्द से जल्द जल्द से समस्याओं का समाधान करें नहीं तो ठंड के समय में कोई भी अनहोनी घटना न घट जाए जिसके कारण प्रबंधन प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर श्रीमती परिमेय, उप सरपंच रजनीश मिश्रा जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि शांति मनमोहन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता राजकमल मिश्रा, किसान नेता आदित्य त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, पत्रकार ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व सरपंच झोली बैगा, प्रमोद बैगा, विनोद गुप्ता, मूलचंद गुप्ता, नीमसार राठौर, राजू सोनी, मुरली साहू, बद्री साहू, सदा चौरसिया, विजय मिश्रा, राजाराम मिश्रा, भूपेश शर्मा सहित हजारों के संख्या में नागरिक उपस्थित रहे इस पूरे आंदोलन में सहयोगी के भूमिका में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा सोहागपुर एरिया के सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह सहित पूरी टीम यहां पर मदद में लगे हुए हैं नानू मिश्रा सुनील जायसवाल एवं उनके टीम के साथियों के द्वारा खिचड़ी बनाकर सभी को खिलाया गया।