अज्ञात कारणों से सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर बडहर गांव में 32 वर्षीय युवक की मौत की सूचना पुलिस को लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का प्रारंभिक जांच, पंचनामा करने के बाद परिवार वालो का कथन लेकर पी एम कराने हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर जांच प्रारंभ की है। परिजनों के अनुसार मृतक की मृत्यु एक दिन पूर्व बकरियों के लिये पत्ता तोड़ने समय पेड़ से गिरना होना बताया गया है वही कुछ ग्रामीणों द्वारा युवक की मृत्यु मछली मारने दौरान करंट लगने से होना बता रहे है फिलहाल पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गहन परीक्षण करने मे जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडहर गांव में बरगीडांड निवासी 32 वर्षीय बेचू पिता भगवती बंजारा की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को दिए जाने पर हंड्रेड डायल पुलिस स्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा लिखकर परिजनों के बयान लिए जिस पर मृतक के छोटे भाई बेसाहू बंजारा ने बताया कि दोपहर उनका बड़ा भाई बेचू घर के नजदीकी कुंवर सिंह के खेत में लगे साजा के पेड़ से बकरियों को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ने गया रहा, उसके वापस न आने पर वह एवं भाभी जो आसपास ही थे देखा कि पेड़ के नीचे बेचू जमीन में बेहोश स्थिति में पड़ा है जिसे उठाकर गांव के ही एक-दो व्यक्तियों को झाड़-फूंक के लिए एक मैजिक वाहन से ले जा कर दिखाया इस दौरान उसकी मृत्यु होना बताए जाने पर घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को घटना की जानकारी दिये जाने पर हंड्रेड डायल पुलिस मौके में पहुंचकर घर में रखे शव को देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि बेचू बंजारा गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ मछली मारने गया रहा जिनकी अचानक करंट लगने से गंभीर हो गया था। मृतक के शरीर में बाहरी तौर पर पुलिस को किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।

हड़ताल शुरू, अनिश्चितकालीन के लिए बंद करेंगे कोयला खदान, किसानों ने दी चेतावनी

*जीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँचे, समझाने का किया प्रयास, नही माने किसान*


शहड़ोल

शहड़ोल जिले के रामपुर बटुरा खदान आज से बंद करेगें किसानों ने दी है चेतावनी लंबे समय से समस्याओं को झेल रहे हैं रामपुर के किसान शर्त तो यह हुआ था डीआरसीसी के बाद 3 महीने के अंदर मुआवजे का भुगतान उसके तुरंत बाद 1076 रोजगार रामपुर 261 रोजगार बेलिया के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन डाक का तीन पात,अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके से खाजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। समस्या में किसान उलझे हुए हैं अपनी पुस्त दर पुस्त संपूर्ण संपत्ति को सहजता के साथ एसईसीएल एवं जिला प्रशासन के कहने पर सौप दिया। रामपुर के किसानों के साथ आंख मिचौली खेला गया और किसानों को खुलेआम कागजी कार्यवाही के नाम पर बेवकूफ बनाया। वर्ष 2010-11 में अधिग्रहण की गई रामपुर बेलिया गांव की भूमि शासन और एसईसीएल के कागजी कार्यवाही में खेलते खेलते 2016 में मुआवजे का प्रथम भुगतान किया गया फिर नाटक शुरू हुआ रोजगार देने का तो उसके बाद लगातार ग्रामीणों के अथक प्रयास से लड़ाई लड़ते-लड़ते 2022-23 से रोजगार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता भूपेश शर्मा कहते हैं की हम किसानों के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है। इस मामले में केवल एसईसीएल दोषी नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा जिला प्रशासन भी दोषी है कोयला खदान खोलकर तेजगति से कोयले का भंडारण एवं डिस्पैच का काम हो रहा है और किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है कुछ मुख्य मुद्दे हैं जिनको लेकर किसान अब एकजुट होकर 15 दिसंबर से आह्वान कर दिया है किसी तरह से सुनवाई नहीं होते देख कल से बंद करेगें खदान अब हम आश्वासन पर बात नहीं मानेंगे मौके पर आए किसानों की समस्या का समाधान करें और खदान चालू करें समस्या का समाधान नहीं होगा तो खदान अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा जिसकी समस्त जवाबदारी एसईसीएल और जिला प्रशासन की होगी।

*ये है प्रमुख मांगे*

1. धारा 9, 1 अन्तिम नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2016 आदेश की प्रति उपलब्ध कराया जाए और उसके कारण रुके फाइल में तत्काल रोजगार उपलब्ध कराई जाए।

2. आर एंड आर की राशि 10 लाख प्रति परिवार के हिसाब से भुगतान किया जाए।

3. पुनर्वास हेतु जमीन चिन्हित कर कार्यवाही शुरू किया जाए

4. रोजगार की रूकी फाइल जैसे गुप्ता परिवार को 2 वर्षो से रोका गया है इसके साथ अन्य रोजगार में समय निश्चित किया जाए क्वारी कम से कम निकाला जाए देरी करने वाले अधिकारियो को उपास्थित कर राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के साथ बैठक कर निराकरण किया जाए।

5. प्राइवेट कंपनियों जो रामपुर भटूरा प्रोजेक्ट में काम कर रहें उन्हें 70% स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल भर्ती कराया जाए।

6. रुके मुवावजा पेड़, पौधे, जमीन, मकान, अन्य परिसंपत्ति का भुगतान किया जाए।

7. कोयले लोडिंग अनलोडिंग से लगे आदि का काम स्थनीय ग्राम पंचायत समिति को दी जाए।

8. छोटे, छोटे काम की जिम्मेदारी गांव रामपुर, खाड़ा, बेलिया के ठेकेदारों को दिया जाए।

9. विसंगति में लंबे समय से जिन लोगो के जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका उसे तत्काल कराया जाए बल्कि मुआवजा न दे कर किसानों के शेष जमीन बची को दवाब बना कर सरेंडर कराया गया हैं उसे वापस कराया जाए। 

10. कुछ किसानों को मुवावजा मिल गया जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ अधिग्रहण करते हुए रोजगार उपलब्ध कराई जाए।

इस मामले में जीएम, सवेरिया मैनेजर अनुरुद्र सिंह, टी आई अमलाई सहित किसानों से बात करने पहुंचे लेकिन किसान अपने मांगो पर अड़े रहे बोले मांग पूरा हो तभी उठेगे नहीं तो आन्दोलन प्रारम्भ रहेगा 

कलेक्टर साहब हमें भरपेट भोजन दिला दीजिए-बालक छात्रावास चोलना के छात्रों ने लगाई गुहार 

*छात्रावास अधीक्षक की हिटलरशाही से छात्र एवं कर्मचारी त्रस्त, अभिभावकों में नाराजगी, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

कलेक्टर साहब हम छात्रों को भरपेट भोजन दिलाए जाने की कृपा करें हॉस्टल अधीक्षक मीनू के आधार पर हमें भरपेट भोजन नहीं दे रहे, यह आवाज छात्रावास चोलना के छात्रों ने उठाए है। जिले के तहसील जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चोलना में भर्रेशाही मची हुई है, यहां के हॉस्टल अधीक्षक सतनू राठौर की कार्यशैली से छात्र एवं यहां पदस्थ कर्मचारी त्रस्त हैं। बताया गया है कि 50 सीटर छात्रावास में लगभग 12 से 15 छात्र रहते हैं यहां के छात्रों को मीनू आधार वर्षो से रोटी के दर्शन नहीं हुए है। छात्रों ने निराशाजनक भाव के साथ बताया कि यहां के हॉस्टल अधीक्षक के आदेशानुसार सुबह दाल चावल सब्जी खाने को दिया जाता है, सभी छात्रों को रोटी खाने के लिए कभी नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि हम लोग जब रोटी मांगते हैं तो हॉस्टल अधीक्षक द्वारा हमें डराया धमकाया जाता है कि रोटी खाना हो तो अपने घर चले जाओ छात्रों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यहां हम लोग कष्ट भरी जिंदगी जी रहे हैं, हॉस्टल अधीक्षक बिना मतलब का हम लोग को डराते धमकाते हैं और भरपेट खाना नहीं मिलता मीनू के आधार में कभी भी भोजन नहीं दिया जाता, किसी भी तरह की कोई खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है। रसीली सब्जी पतली दाल और चावल सुबह टाइम मिलता है, शाम को रशीली सब्जी चावल खाकर हम लोग अपना गुजर कर रहे हैं, यहां पदस्थ रसोईया कर्मचारियो ने बताया कि हम लोग रसोई का काम, साफ सफाई, बागवानी,खुदाई से लेकर बाथरूम तक साफ करते हैं। छात्रावास अधीक्षक शतनू राठौर द्वारा हम सभी को प्रताड़ित किया जाता है यहां पदस्थ कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह, मुकुल सिंह मरावी ने कहा कि हम बच्चों की इच्छा अनुसार तो क्या मीनू के आधार पर भी भोजन नहीं दे पाते हॉस्टल अधीक्षक सतनू राठौर की कार्यशैली से जहां छात्र एवं कर्मचारी त्रस्त हैं वहीं इनके हिटलर शाही को लेकर अभिभावकों एवं ग्राम चोलना के लोगों में भारी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सतनू राठौर लगभग 15 वर्षों से पदस्थ हैं शासन के मापदंड के अनुसार बच्चों के साथ खाना नहीं दिया जाता और शासकीय राशि को हड़प लिया जा रहा है। 50 बच्चों की फर्जी हाजिरी लगाकर उनके नाम बिल आहरण किया जाता है, अधीक्षक हॉस्टल छोड़कर लापता हो जाते हैं और आते हैं तो हम लोगों को अनुपस्थित कर हमारे वेतन में कटौती कर देते हैं, छात्रों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा हमें डराया धमकाया जाता है कि अगर हमारी शिकायत किसी से करोगे तो छात्रावास से बाहर निकाल देगे, एक सफाई कर्मी यहां विगत कई वर्षों से नियुक्त था उसे हॉस्टल अधीक्षक ने बिना आरोप के यहां से भगा दिया है चर्चा के दौरान सफाई कर्मी जीवन लाल चौधरी ने बताया कि सतनु राठौर के हिटलर शाही के चलते मेरा परिवार आज भुखमरी की कगार में खड़ा है मैं यहां विगत कई वर्षों से साफ सफाई का कार्य कर रहा था बिना मेरी गलती बिना आरोप के मुझे छात्रावास से निकाल दिया गया, इस बात की शिकायत बीईओ, बीआरसी ,जनपद सीईओ , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अनूपपुर से किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ,चोलना छात्रावास में निवासरत छात्र, कर्मचारी, छात्रों के अभिभावक ने जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मांग की है कि शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चोलना का औचक निरीक्षण कर दोषी छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget