उधारी लेन देन के विवाद पर अधेड़ की हुई थी हत्या, दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

उधारी दिये रूपयों के लेने देन पर हुए विवाद में गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की गला दबाकर हत्या की गई थी। कोतमा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम पचखुरा में 8 दिसम्बर को गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की हत्या कर शव खेत में फेक दिया गया था। उनके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पचखुरा स्थित मुनीम जायसवाल के खेत में 52 वर्षीय गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया का शव पड़े होने की सूचना गांव संतोष केवट द्वारा दी गई थी। सूचना पर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। मृतक की जीभ बाहर निकले होने तथा सीने में चोट के निशान मिले आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। पोस्टमार्डम रिपोर्ट में मृतक का गला दबाकर तथा सीने में किसी ठोस वस्तु से प्रहार कर हत्या किया जाना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि 7 दिसम्बर की रात मृतक गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया को गांव के ही रामनारायण कोल, गणेश कोल उर्फ पप्पू सहित उनके अन्य साथियों के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधारा पर रामनारायण कोल एवं गणेश कोल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के दौरान बताया कि 7 दिसम्बर को मृतक गोरेलाल अगरिया, बब्बू कोल, राम नारायण कोल एवं उनके अन्य साथियों ने साथ मे मिलकर मुर्गा पार्टी किये और पार्टी खत्म होने के बाद रात 12 बजे मृतक गोरेलाल अगरिया को उसके घर छोड़ने बब्बू कोल वा रामनारायण कोल जा रहे थे। बीच रास्ते में खेत के पास उधारी दिये पैसो की बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर रामनारायण कोल एवं बब्बू कोल ने गोरेलाल उर्फ बारेलाल अगरिया की गला दबाकर एवं सीने में घुटने से एवं ईंट से मार कर हत्या करने की बात स्वीकार किया। जिस पर बाद पुलिस ने दोनो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुये उन्हे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतमा सुंन्द्रेश मरावी, उप निरीक्षक बाबूलाल सिंह, पुष्पराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, राजाराम, आरक्षक कृपाल सिंह, दिनेश सिंह, संत मरावी की भूमिका रहीं।

आजीविका दीदी कैफे का कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने किया भव्य शुभारंभ

*कैफे में मिलेगा पारंपरिक स्वाद का आनंद सागर ग्राम संगठन द्वारा किया जाएगा संचालन*


अनूपपुर

स्व सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आजीविका गतिविधियों के संचालन को बढ़ावा देने के कड़ी में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम शिवरीचंदास (राजेंद्रग्राम) में आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया । कैफे का शुभारंभ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ द्वारा किया गया।

एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन हेतु सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं ,इसी कड़ी मे मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत नवचेतना संकुल संगठन शिवरीचंदास अंतर्गत ग्राम हर्रा टोला के सागर ग्राम संगठन द्वारा आजीविका दीदी कैफ़े का शुभारंभ किया गया है, जिसमे उपलब्ध विभिन्न व्यंजन एवं पकवानों में पारंपरिक स्वाद की अनुभूति होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर कैफ़े में स्वल्पाहार एवं भोजन उपलब्ध होगा, जिसमें विशेष रूप से कोदो का पुलाव, कुटकी की खीर उपलब्ध रहेगी। आजीविका कैफे के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर एवं  जिपं सीईओ के साथ उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा समूह की दीदियों द्वारा तैयार कोदो का पुलाव व कुटकी की खीर के साथ मक्के की रोटी, चने की साग आदि का स्वाद लिया गया ।

इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय, उप संचालक कृषि एन डी गुप्ता, सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री आरईएस सुगंध प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी विनोद परस्ते,आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, दीपक मोदनवाल एवं ब्लॉक प्रबंधक पुष्पराजगढ़ अश्विनी सिंह ,सहायक ब्लॉक प्रबंधक संदीप शर्मा, संध्या मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, अर्चना बाजपेयी एवं सुरेश कारपेन्टर के साथ साथ विभिन्न विभागों का मैदानी अमला एवं ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव व स्व सहायता समूह व उनके परिसंघों के पदाधिकारी व सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

*एसपी ने पहुंचकर आजीविका दीदियों का बढ़ाया हौसला*

पुष्पराजगढ़ के ग्राम शिवरी चंदास  में प्रारंभ किए गए आजीविका दीदी कैफे के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी आमद दी तथा आजीविका दीदी कैफे में बने पारंपरिक चीजों का स्वाद चखा तथा आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं को संचालन के जज्बे के लिए उनकी हौसला आफजाई  की गई।

रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, रेत कर्मचारियो पर किया हमला गाड़ियों में की तोड़फोड़, मामला दर्ज


अनूपपुर

अवैध रेत चोरी रोकने शनिवार-रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग कर रहें ठेकेदारों के लोगो पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसकी शिकायत रेत ठेकेदारों ने फुनगा चौकी में की हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। रेत ठेकेदार का कर्मचारी संदीप तोमर ने बताया कि अवैध रेत चोरी रोकने ले लिए शनिवार-रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रक्शा से कोलमी रोड पर एक गाड़ी में दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति बोला में फौजी हूं। उसने बोला कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो? यह मेरा गांव हैं। जब रेत ठेकेदारों के लोगो ने बात कर रहें थे तभी 10 से 12 लोगों को इकट्ठा होकर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों पर हमला करते हुए डंडों से मारपीट की और दो गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत रेत ने फुनगा चौकी दर्ज कराई हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget