पर्यटन तथा नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा 

*सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 15 दिसम्बर तक ड्राई रन किए जाने तथा विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश*


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने मौका मुआयना कर जायजा लिया। इसके पूर्व उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में सर्किट हाऊस अमरकंटक में संक्षिप्त बैठक कर अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना तथा मध्यप्रदेश शहरी विकास निगम द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पर्यटन विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने अमरकंटक में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना के तहत मेला ग्राउंड, सर्किट हाऊस तथा रामघाट परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक सभी कार्यों को पूर्ण कर ड्राई रन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को मौके पर कार्यों की जानकारी दी गई।

बारिश के बीच विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा

*कृषक सुविधा तथा उपार्जन स्कंध को सुव्यवस्थित रखने के संबंध में दिए निर्देश*


अनूपपुर

खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में 21 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आज बदले मौसम व रिमझिम हो रही बारिश के बीच अनूपपुर मण्डी स्थित उपार्जन केन्द्र तथा तुलसी वेयर हाऊस मेड़ियारास, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द, नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाई गई उपज की वाहनों से स्कंध अनलोडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच के साथ ही किसान पंजीयन तथा भण्डारण आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया। उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) में उपार्जित स्कंध के व्यवस्थित एवं सुरक्षित नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा तत्काल इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद तत्काल ही अमले द्वारा उपार्जित अनाज को व्यवस्थित रखने का कार्य किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित स्कंध का भण्डारण सुव्यवस्थित तरीके से हो, अन्यथा सभी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण सुनिष्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों की सहायता और बैठक व्यवस्था तथा एफएक्यू के अनुरूप स्कंध के खरीदी के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तिरपाल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, मास्चर मीटर, गुणवत्ता परीक्षण उपकरण आदि की भी मौके पर जांच की। उन्होंने समितियों को शीतकालीन मौसम तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन स्कंध के सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए गए।

जिले में पहुँचा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर अयोध्या का अभिमंत्रित अक्षत कलश 


अनूपपुर

अमरकंटक में आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र मंदिर अयोध्या का अभिमंत्रित अक्षत कलश पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचा । हिन्दूओं के 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बन रहा है । 22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला का नूतन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है । जिसका निमंत्रण देश के प्रत्येक घर को 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आमंत्रित करने का अभियान संकल्प राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया है । जिसके लिए चित्रकूट में अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण कार्यक्रम मंगलवार 05 तारीख को आयोजित हुआ । अनूपपुर जिले के लिए संत व अनेक जन चित्रकूट के लिए रवाना हुए , वहा से कलश प्राप्त करके आज वापस लौटे । यह जानकारी साथ गए दिनेश साहू ने प्रदान की ।अमरकंटक के संत परमहंस धारकुंडी आश्रम के महंत लवलीन बाबा जी महाराज , राकेश शुक्ला (जिला कार्यवाह) अनूपपुर , दिनेश साहू (खंडकार्यवाह) अमरकंटक एवं वाल्मीकि जैसवाल जिला महामंत्री (विश्व हिंदू परिषद) कलश लेकर अमरकंटक पहुंचे । अब मां नर्मदा  उद्गम मंदिर अमरकंटक में आयोजित होगा जिले के प्रत्येक स्थान के लिए अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget