संतोष सोनी की 2 रचना का हुआ वाचन, नवांकुर पुस्तक में होगा प्रकाशन


*मंत्रणा*

किसकी टांग खींचना है कहाँ भगदड़ करना है कौन सामने, कौन पीछे होगा इस बात की हो रही मंत्रणा

किस पर किस बात का आरोप लगाना व छिपाना है क्या खोकर क्या पाना है कौन कामयाब होगा इस बात की हो रही मंत्रणा

जो काबिल है उसे करना है पंगु जो सख्त है, उसे बनाना है मूक जो सक्षम है, उससे कराना है चूक कब कहाँ कौन साधक बनेगा हो रही है इस बात पर मंत्रणा

मंत्रणा, किस पर लादना है भूत-प्रेत किसे करना है जिन्द के बस में कहाँ करना है बातें मंदिर-मस्जिद की कहाँ धर्म पर संकट बताना है हो रही है इन बातों पर मंत्रणा

कहाँ बाटना है शराब-कबाब कहाँ देना है गलत जबाब, कहाँ बताना है शूल को मखमल कहाँ बाटना है साड़ी साल कंबल हो रही इन बातों पर मंत्रणा

न हो बात जन सरोकार की उनके दारोमदार की नहीं है वो जिम्मेदार निज कमियों के छिपाने अपनी निज नाकामयाबियों को "आनंद" मिलजुल कर रहे मंत्रणा

*स्वरचित संतोष सोनी "आनंद" एडवोकेट*

*कविता*

वो आज आये हैं हाथ मिलाने को, जिंदगी में नया गीत गुनगुनाने को।

कल तक कहते थे बेसुरा है राग मेरा, आज अर्ज करते हैं मधुर गीत गाने को।

आड़े वक्त पर मेरे नमक लिए फिरते थे जो, इस वक्त वो आए हैं मरहम मुझे लगाने को।

सुना है मुझे वो अपना मान बैठे हैं, कल तलक मशगूल थे हमें सताने को।

वो गुनाहगर नहीं है अब भी कहते हैं, दोष अब लगा रहे नादान जमाने को।

हर जगह अलग पकाते थे खिचड़ी अपनी, "आनंद" अपना कहने लगे, दाल अपनी गलाने को।

*संतोष सोनी "आनंद" एडवोकेट-अनूपपुर*

हाथियो ने तोड़ा घर स्कूल में रह रहा परिवार, नहीं मिली राहत राशि, कलेक्टर को दिया पत्र


अनूपपुर

अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के ठेंगरहा गांव निवासी एक आदिवासी महिला का पांच माह पूर्व हाथियों द्वारा दो माह के मध्य चार बार हमला कर मकान को नष्ट कर दिये जाने पर महिला परिवार सहित पांच माह से ठेंगरहा के विद्यालय में रह रही है,आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर की मरम्मत नहीं कर पा रही है वही पांच माह के बाद भी महिला को प्रशासन की ओर से एक भी राहत राशि नहीं मिली पाई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के वार्ड क्रमांक एक भदराखार ग्राम ठेंगरहा निवासी सूरजकली सिंह पति बाबूलाल सिंह गोंड जो मूलतः जैतहरी के पास मुर्रा गांव के निवासी है की भूमि कई वर्ष पूर्व मोजर बेयर कंपनी के अधिग्रहण कर लेने के कारण अधिग्रहण के बाद मिले राशि से गोंबरी पंचायत मके ठेंगरहा गांव में लगभग 2 एकड़ जमीन लेकर दो कमरे का मकान एवं खेत बनाकर अपने पति बाबूलाल सिंह  तीन पुत्र,दो पुत्र वधू एवं दो नाती के साथ रहकर कृषि कार्य के साथ मजदूरी का भी काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। हाथियों के घर तोड़ने के बाद सूरजकली के बेघर हो जाने पर विगत पांच महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत गोंबरी के जनप्रतिनिधियों को बताए जाने पर प्रशासन द्वारा उसे परिवार को पचास किलो चावल देते हुए प्राथमिक विद्यालय ठेंगरहा के पुराने रसोई घर का एक कमरा उपलब्ध कराया जिसमें वह निरंतर रह रही है सूरजकली के मकान एवं खेतों में हाथियों के समूह द्वारा किए गए नुकसान पर पटवारी एवं वन विभाग द्वारा राहत प्रकरण भी तैयार किया गया रहा लेकिन पांच माह व्यतीत हो जाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा वर्तमान समय तक किसी भी तरह की राहत राशि नहीं दी गई।

विगत तीन माह तक निरंतर हाथियों के इस क्षेत्र में विचरण दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के घर-बाड़ी,खेतों,खेतों में लगे अनाज का नुकसान किए जाने पर शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद,पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक,अनूपपुर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक एवं वन मण्डलाधिकारी ने भी हाथी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणो की मांग पर जल्द ही राहत राशि दिए एवं दिलाए जाने का आश्वासन दिया जा रहा जिस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सूरजकली सिंह के साथ घटित घटना की जानकारी से भी अवगत कराया जा रहा है किंतु पांच माह व्यतीत हो जाने के बाद भी उसे राहत राशि नहीं मिल सकी है जिससे परेशान सूरजकली ने गुरुवार को अनूपपुर कलेक्टर के नाम एक आवेदन दे कर शीघ्र ही राहत राशि दिलाने की अपेक्षा की है।

नए कवियों की 2 कविताएं ‘नवांकुर’ नामक पुस्तक में होगी प्रकाशित, होंगे पुरस्कृत- गिरीश पटेल


अनूपपुर

आदरणीय मित्रों, हमारे इस शीर्षक के तहत नए काव्य साधकों की कविताएँ फ़ेसबुक में न केवल प्रकाशित की जाएँगीं बल्कि उनका वाचन भी हमारे द्वारा किया जाएगा । प्रत्येक साधक की 2 कविताओं का वाचन होगा। जब पर्याप्त रचनाओं का प्रकाशन और वाचन हो जाएगा तब कविताओं को ' नवांकुर' नामक पुस्तिका में संकलन कर प्रकाशित किया जाएगा । इन प्रकाशित रचाओं में से सबसे अच्छी रचना को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसमें भाग लेने के लिए नए कवि उन्हें ही माना जाएगा जिनकी उम्र ४५ वर्ष से कम हो तथा जिन्हें रचना करते हुए ज़्यादा समय न बीता हो । प्रत्येक कवि को अपना जीवनवृतांत (बायोडेटा) के साथ दो रचनाएँ नीचे दिए मेल एड्रेस पर भेजनी होंगी।

girishchandra.patel4@gmail.com

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget