सीईओ व एडीएम ने धान उपार्जन केंद्र किया निरीक्षण, बिना पंजीयन 66 बोरी धान व पिकअप जप्त


समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस में की गई एफआईआर 

अनूपपुर

जिले में एक दिसम्बर से खरीफ वर्ष 2023-24 के तहत किए जा रहे धान उपार्जन का धान उपार्जन केन्द्र पयारी, निगवानी, बिजुरी, कोतमा के उपार्जन केन्द्रों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा अपर कलेक्टर सी पी पटेल ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित अन्य संबंधित अमला मौके पर मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान जिपं. सीईओ और अपर कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र निगवानी में तौल बांट, तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था नही मिलने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान बिना पंजीयन के उर्पाजन केन्द्र निगवानी में एक पिकअप में 66 बोरी धान का अनलोड किया जाना पाया गया। पूछताछ में इसकी जानकारी नही मिलने पर धान की 66 बोरियों की जप्ती की कार्यवाही की गई व पिकअप को थाना कोतमा में जप्त कर खड़ा कराया गया है। बताया गया है कि समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई जा रही है जिला प्रशासन द्वारा जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी संस्थित की जा रही है भविष्य में भी इस तरह के प्रकरण होने पर कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।

मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत, रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा युवक


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जमुडी निवासी एक युवक जो अनूपपुर से जमुडी स्थित अपने घर वापस जा रहा था मोटरसाइकिल फिसलने पर गिरने बाद रात भर सड़क के किनारे पड़े होने से मृत हो गया जिसके औंधे मुंह पड़े होने को देखते हुए बुधवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने परिजनों तथा कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड नंबर 11 खैरबना टोला निवासी जीतराम कोल का 22 वर्षीय पुत्र गौतम कोल जो पंचायत में रहकर काम करता रहा मंगलवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से अनूपपुर जाकर देर रात वापस अकेले घर जा रहा था तभी अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत जमुडी के पुराने पंचायत भवन के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने पर मार्ग के किनारे गिर गया जो रात भर औंधे मुह पडा रहा जिसे बुधवार की सुबह घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों द्वारा उसे देखकर पहचान कर परिजनों को सूचना दी, परिजनों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दिए जाने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा,अड़ोस-पड़ोस के ग्रामीणों के बयान दर्ज करने बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से पीएम करने हेतु भेजते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ की, मृतक के माथे में हल्की चोट के निशान पाए गए।

साहित्यिक संस्था बैठक हुई सम्पन्न, सशक्त हस्ताक्षर का हुआ पुनर्गठन 


जबलपुर - संस्कारधानी जबलपुर की साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर का पुनर्गठन किया गया। इस हेतु एक बैठक संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक मंडल में महामहोपाध्याय हरिशंकर दुबे व राजेश पाठक प्रवीण, सलाहकार समिति में डॉ. मुकुल तिवारी , कवि संगम त्रिपाठी, अरूण शुक्ल, अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भावना दीक्षित, महासचिव जी. एल. जैन, सहसचिव आरती पटेल व सम्माननीय सदस्यगण में सर्वश्री पूर्णजीत गुप्ता, श्रीमती तरुणा खरे, लखन रजक, काली ताम्रकार, विजय विश्वकर्मा, सुनील भारद्वाज चुने गए।

        संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सशक्त हस्ताक्षर निरंतर प्रेरणादायक कार्य कर रही है व अपने नियमित काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह के क्रम को बनाए रखी है। साहित्यकार समाजसेवी संस्था से जुड़े और संस्कारधानी में साहित्य के नव रचनाकारों को सशक्त मंच प्रदान हो यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget