रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर का रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया स्वागत, समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

06 दिसंबर 2023 को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी निर्देश व मंडल बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में  रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शाखा सचिव अनूपपुर श्री रामदास राठौर एवं अन्य शाखा पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक बिलासपुर (GM BSP ) श्री आलोक कुमार , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल , मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय का भव्य स्वागत कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मांग की है शिवम् रेलवे कालोनी अनूपपुर की रेल कालोनी में अत्यधिक खराब सड़क को तत्काल नया बनाया जाए , अनूपपुर रेलवे कालोनी में नया कम्युनिटी हाल के लिए तत्काल बजट मंजूर किया जाए , अनूपपुर , बुढ़ार , अमलाई, कोतमा, मौहरी , हरद , जैतहरी रेलवे कालोनी में सड़क, पानी बिजली,  एवं उपरोक्त कालोनी में चिल्ड्रेन पार्क के धार्मिक पुजा आयोजन हेतु पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाए , अनूपपुर में नया पी डब्लू आई आफिस अनूपपुर में स्वीकृति प्रस्ताव पर नया भवन हेतु बजट स्वीकृत किया जाए , न्यू सिद्ध बाबा रेलवे कॉलोनी अनूपपुर मधु वाटिका के पास नया बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। महाप्रबंधक के स्वागत और ज्ञापन के दौरान उनके शाखा पदाधिकारी एस संजीव राव, जयंत दास गुप्ता , सदाशिव पाण्डेय, सिराज मंसूरी , संतोष पनगरे , कमलेश राठौर, जी सूर्या राव , आदि उपस्थित रहे।

शिक्षा में नवाचार पद्धति के अग्रणी शिक्षक लखन हुए सेवानिवृत्त लोागे ने दी विदाई


अनूपपुर

जिले के विभिन्न प्राथमिक माधमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्या का दान देकर शिक्षा जगत में नवाचार पद्धति को अपना कर अपने विद्यार्थियों के लिए नए-नए प्रयोग कर शिक्षकों के लिए आए दिन नए मुकाम स्थापित करने वाले लखन लाल रैकवार विगत 31 अक्टूबर 2023 को अपनी सेवा का अर्द्धवार्षिकीय पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। विधानसभा निर्वाचन के चलते आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया विकासखण्ड जैतहरी में एक अभिनन्दन समारोह ने आयोजित कर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सेवानिवृत शिक्षक लखन लाल रैकवार के जीवन से संबंधित उनकी सफलताओं और किए गए कार्यों को याद करते हुए एक अभिनन्दन पत्र भी सौंपा।

*साधारण परिवार में जन्मे थे लखन लाल रैकवार*

विंध्य क्षेत्र की पावन धरती और मैकल सुला मां नर्मदा के आंचल तले मनोरम प्राकृतिक परिवेश में स्थित अनूपपुर नगरी वर्तमान में जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड नं. 14 के एक साधारण परिवार में श्री सुत्री लाल रैकवार और माता श्रीमती कस्तूरी बाई के घर 30 अक्टूबर सन् 1961 को आपका जन्म हुआ। माता-पिता का आशीर्वाद और संस्कार आपको कर्तव्यनिष्ठ और सौम्य स्वभाव प्रदान किया।

*1986 से लगातार की शिक्षा विभाग की सेवा*

आपकी शिक्षा दीक्षा अनूपपुर और शहडोल में पूर्ण हुआ। शिक्षा पूर्ण कर दिनांक 12 अप्रेल 1986 को सहायक शिक्षक के रुप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय भोलगढ़ बिकासखंड जैतहरी में पदस्थ हुए 2003 में आप स्थानांतरित होकर शा. मा. वि. बकेली में पदस्थ हुए, दिनांक 2 सितम्बर 2009 को आप उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नत होकर शा.उ.मा.वि. बम्हनी में पदस्थ हुए। तत्पश्चात आप दिनांक 30/07/2012 को स्वैक्षिक स्थानांतरण प्राप्त कर शा. माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में पदस्थ हुए, यही से 31 अक्टूबर 2023 को अपने 37 साल के लम्बे शिक्षकीय कार्यकाल से सेवानिवृत होकर अर्द्धवार्षिकीय पूर्ण की।

*अनुकरणीय रहा श्री रैकवार का शिक्षकीय जीवन*

12 अप्रैल 1986 से सहायक शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय भोलगढ़ से अपना शिक्षकीय जीवन शुरू करने वाले लखन लाल रैकवार का पूरा सेवा काल  आने वाले नए शिक्षकों के लिए अनुकरणीय और आदर्श स्थापित किया। भोलगढ़ में आपने धनुहार बैगा पिछड़ी जनजाति के अबोध और नौनिहाल बच्चों की भविष्य को संवारा। एक शिक्षकीय विद्यालय होकर भी आपने ग्रामवासियों से जनसहभागिता का मिशाल प्रस्तुत किये थे जो अनुकरणीय रहा। आपके कार्यों का अवलोकन अनेकों स्तर से किया जाकर पुरुष्कृत किया गया। सन् 2003 बकेली स्कूल में पदास्थापना के बाद   विद्यालय में मॉडल कक्ष निर्माण कर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर शिक्षा और दक्षता से प्रकाशित किया। 2009 में पदोउन्नति के बाद शा.उ.मा.वि. बम्हनी में आपने अल्पकालिक शिक्षकीय सेवा के साथ पुष्पवाटिका का निर्माण कराये। यहां आपने विषयगत कक्षाकक्ष बीएएलए का निर्माण, छत में आकर्षक सौरमण्डल का निर्माण तथा पुस्तकालय के साथ हस्तकला कौशल, स्थानीय परिवेश की गुम होती जा रही सामग्री का संग्रहण कर पाठ सहगामी क्रियाकलापों में परिवेश के अनुसार शिक्षण कार्य किए जो सराहनीय रहा। सन् 30 जुलाई 2012 में स्वैक्षिक स्थानान्तरण में आए शा. माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में आपने दिव्य औषधि वाटिका का निर्माण कराया है जिसमें अनेक दुर्लभ प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं। साथ ही आप का वृक्षारोपण में विशेष योगदान रहा है आपने अभी तक प्रकृति को समृद्ध करने के लिए लगभग 1000 पौधे लगाकर अनुकरणीय कार्य किए है। आपके कुशल निर्देशन में यहां के बच्चे गुरु तेगबहादुर की जीवनी पर निबंध लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष्कार प्राप्त किये हैं तथा आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही खेल में विभागीय स्टेट लेबल तक प्रदर्शन किये हैं।  

*ये थे उपस्थित*

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक  लखन लाल रैकवार, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य एच एल बहेलिया , प्रोफेसर डा. रामनरेश पटेल संभागीय समन्वयक समावेशी शिक्षा संभाग जबलपुर, सामाजिक, कार्यकर्ता  पवन  छिब्बर, प्राचार्य राजेश कुमार शुक्ला, सेवानिवृत्त अनुविभागीय अभियंता कोहली , बीआरसी बिष्णु कुमार मिश्रा, सेवा निवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल, राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक डा. नरेन्द्र पटेल, अधिवक्ता  हेमनदास पटेल, श्रीमती रेखा रैकवार, डा सरोज शुक्ला, प्रधानाध्यापक राजमणी पाण्डेय,व्हीके मालवीय, सुरेन्द्र मिश्रा, शेष नारायण पटेल, जन शिक्षक रामकुमार राठौर, विभाग पटेल, हरीश श्रीवास्तव, प्यारेलाल साहू, संजू तिवारी, पुनिता पयासी, शालनी मिश्रा, बाल गोविंद प्रजापति ,ऋषिकुमार मिश्रा,जैपाल सिंह, सम्पत मिश्रा प्रधानाध्यापक के आर सेन्द्राम, प्रधानाध्यापक आर बी प्रजापति, प्रणय त्रिपाठी, सेवा निवृत्त शिक्षक बृन्दावन पटेल,  प्राचार्य  आर के मिश्रा, प्राचार्य सत्येन्द्र जायसवाल, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ललन सिंह राठौर, तुलाराम  कोठी,नमृता  तिवारी, शासकीय  शिक्षक संगठ के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी,आर के गाडा, पत्रकार  चैतन्य मिश्रा,सुधाकर पयासी,विजय राठौर,आदर्श मिश्रा, राकेश तिवारी एवं शासकीय उमावि पिपरिया संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। अभिनन्दन पत्र का वाचन प्रधानाध्यापक राजमणी पाण्डेय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक  रामकुमार राठौर जी के द्वारा किया गया।

विश्व एड्स दिवस पर मॉर्डन नर्सिंग कालेज व जिला चिकित्सालय के द्वारा किया जागरूक


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज राजेन्द्रग्राम, जिला चिकित्सालय अनूपपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ के द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। एड्स किस प्रकार से फैलता है एवं इसकी रोकथाम किस प्रकार से की जाती है, और यह छुआछूत की बीमारी नहीं है एड्स को फैलने से कैसे रोके, इस संबंध में जिला चिकित्सालय से अनूपपुर से आए हुए डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर एस सी राय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पुष्पराजगढ़ के बीएमओ सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र जायसवाल एवं मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर मोहित तोमर एवं मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज के सभी स्टाफ उपस्थित रहे, जिसमें  उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का  सराहनी योगदान रहा इसमें नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को डॉक्टर एस सी राय के द्वारा 500-500 रुपए का पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया, एव जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget