लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत लोन दिलाने के बाद खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया। इसके बाद लाखों रुपए आहरित कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धोखाधड़ी के बाद देवान सिंह पिता कुनबा निवासी ग्राम दैखल ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। दुर्गेश प्रसाद तथा दिनेश के ने उसे 5 लाख का लोन स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी से दिलाया। इसके पश्चात 80 हजार लोन के खर्च के नाम पर तत्काल ले लिए। चेक बुक इशू कराने के बाद 7 कोरे चेक पर खाताधारक के हस्ताक्षर कर ले लिए। उसे यह कहा गया कि लोन दिलाने की फॉर्मेलिटी के लिए यह बैंक मैनेजर को देना है। आरोपियों ने देवान सिंह के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया। चेक बुक के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए आहरित कर लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने धारा 420, 120 बी के तहत अपराध दर्ज मामले की जांच कर रही है।

उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने लाखों का अनाज चुराए, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज


अनूपपुर/करण पठार

अनूपपुर जिले के ग्राम तुलरा के करण पठार थाना अंतर्गत चाेरों ने उचित मूल्य की दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों रुपए का राशन चुरा ले गए। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। चोरी की वारदात करन पठार थाना क्षेत्र के तुलरा में संचालित उचित मूल्य दुकान की है।

सेल्समैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर महीने का खाद्यान्न अनलोड कराने के लिए जब वह मौके पर पहुंचा तो चैनल गेट और अंदर का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा पड़ा था। खाद्यान्न की गिनती करने पर पता चला कि 84 बोरी खाद्यान्न चोरी कर लिया गया है।

66 बोरी चावल और 18 बोरी गेहूं पर चोरों ने हाथ साफ किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 39 हजार 740 रुपए बताया जा रहा है। सेल्समैन ने तत्काल थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करचोरो के तलाश में जुट गई है।

मोड़ पर कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर के सामने पलटा, बड़ा हादसा टला


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के वेंकटनगर रोड मुख्य मार्ग पर जैतहरी तरफ से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रेलर (सीजी 04 पीजी 9515) वेंकटनगर मोड़ पर मंगलवार की सुबह 4 बजे के लगभग अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे से ट्रक में लोड कोयला संजय चौधरी के घर के पास बिखर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। दुर्घटना में संजय चौधरी के घर को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर आरटीओ बैरियर के पास मोड़ है, जहां पर दोनों तरफ मोड़ का साइन बोर्ड भी नही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनते समय ठेकेदार के कर्मचारियों को मोड़ पर रोड को चौड़ा करने के लिए कई बार बोला भी गया पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम जैतहरी से भी तीन माह पहले इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। पिछले सप्ताह ही प्रयागराज से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें बैठे यात्री बाल बाल बच गए थे। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर आरटीओ बैरियर के पास बने मोड़ पर दुर्घटना को रोकने का इंतजाम के लिए उचित व्यवस्था की जाए। अन्यथा आए दिन हो रही दुर्घटना से किसी दिन बड़े हादसे के कारण जान माल की हानि हो सकती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget