लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत लोन दिलाने के बाद खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया। इसके बाद लाखों रुपए आहरित कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धोखाधड़ी के बाद देवान सिंह पिता कुनबा निवासी ग्राम दैखल ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। दुर्गेश प्रसाद तथा दिनेश के ने उसे 5 लाख का लोन स्टेट बैंक शाखा जमुना कॉलरी से दिलाया। इसके पश्चात 80 हजार लोन के खर्च के नाम पर तत्काल ले लिए। चेक बुक इशू कराने के बाद 7 कोरे चेक पर खाताधारक के हस्ताक्षर कर ले लिए। उसे यह कहा गया कि लोन दिलाने की फॉर्मेलिटी के लिए यह बैंक मैनेजर को देना है। आरोपियों ने देवान सिंह के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया। चेक बुक के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए आहरित कर लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने धारा 420, 120 बी के तहत अपराध दर्ज मामले की जांच कर रही है।