खांड़ा की पहाड़ी में बाबा द्वारा बनाई गुफा बना आकर्षण का केंद्र, पहाड़ी में कर्चुली कालीन मूर्तियां


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर से आठ कि,मी,दूर स्थित खांड़ा गांव के भिलाईडोंगरी पहाड़ के मध्य लगभग पचास वर्ष पूर्व एक आदिवासी बाबा द्वारा चट्टान को खोद कर बनाई गई गुफा आकर्षण का केंद्र बना रहता है,गुफा की समीप कर्चुली कालीन मूर्ति होने से भक्त जनों द्वारा मंदिर का रूप देखकर महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विशाल मेले का आयोजन करते है,पहाड़ के ऊपर सिद्धबाबा स्थल में आसपास कई गांव के ग्रामीणो के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है गुफा को देखने आसपास के लोगों के साथ अनूपपुर,बुढार एवं अन्य स्थानों के ग्रामीण एवं शहरी नागरिक जाते हैं ,गुफा में समय-समय पर वन क्षेत्र होने के कारण अनेकों वन्यजीव भी अपना अस्थाई रहबास बना कर रहने के प्रमाण मिलते हैं।

विदित है कि अनूपपुर जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित खांड़ा गांव एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के पोड़ी बीट अंतर्गत खांड़ा गांव के समीप भिलाईडोंगरी नामक एक पहाड़ जो वन क्षेत्र से घिरा हुआ है में लगभग 50 वर्ष पूर्व शहडोल जिले के ढ़ोलकू(बलबाहरा)गांव के फुल्ली बैगा जिनका विवाह अनूपपुर जिले की खांड़ा गांव में हुआ रहा है के धार्मिक प्रवृत्ति के होने पर पुजारी बाबा बन जाने पर कहा जाता है कि ईश्वर द्वारा स्वपन्न आने पर पैदल भारत यात्रा कर वर्षों बाद वापस लौटने पर खांड़ा गांव में स्थित भिलाईडोंगरी के भीषण जंगल के बीच अपना रहवास बनाकर रहते हुए पहाड़ के बीच की चट्टान खोद कर गुफा बनाई जिसका मुख्य दरवाजा 5 फीट लंबा तथा अंदर 20 से 25 फीट लम्बा है जिसके अन्दर पचास से अधिक व्यक्ति बैठ-खडे हो सकते हैं पुजारी बाबा ग्रामीणों द्वारा दिए गए कच्चे अनाज का ही   अपने स्थल पर मिट्टी के बर्तन में खाना बनाकर आहार करते रहे तथा उस समय भीषण जंगल होने पर जंगलों से प्राप्त होने वाले फलो को ग्रहण करते रहे उनके द्वारा एक छोटा सा कुंआ के साथ खांड़ा के आसपास स्थित कर्चुली कालीन मंदिर से एक रेतीले मिट्टी के एक फिट ऊंची एवं चौड़ी नरसिंह देव की मूर्ति एवं दो फीट के लगभग ऊंचे काले पत्थर की शिवलिंग की स्थापना की जिसे ग्रामीण दरबरिहाई पहाड़ी में भक्तजन मंदिर का स्वरूप देते हुए स्थल को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया।

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई वर्ष पूर्व नरसिंंह देव की मूर्ति को चोरी कर ले गए रहे जो कुछ समय बाद फिर इस स्थान पर ला कर रख दिए,पुजारी बाबा की विगत 13 वर्ष पूर्व निधन हो जाने पर गुफा के समीप ही समाधि बनाते हुए ग्रामीणो द्वारा उनकी याद में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन करते है पहाड़ी के ऊपर सिद्धबाबा नमक स्थल ग्रामीणों का आस्था एवं धार्मिक स्थल बना हुआ है,यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से आठ कि,मी,दूर जंगल के बीच होने पर अनूपपुर शहर एवं गांव के लोग विशेष अवसरों पर जाकर स्थल के दर्शन करते हुए समय व्यतीत करते हैं वन क्षेत्र से घिरे इस स्थल पर पूर्व से भालू,तेंदुआ एवं अन्य वन्यजीवो का रहवास एवं विचरण का क्षेत्र है विगत शनिवार की शाम अनूपपुर जिला के पर्यटन एवं पुरातत्व समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने अपने साथी विशाल चौधरी एवं विकास मिश्रा के साथ बाबा द्वारा खोदे गए गुफा एवं मंदिर की स्थल का भ्रमण किया स्थल के विकास एवं भव्यतापूर्ण बनाए रखने के लिए कुछ प्रयास किए जाने की आवश्यकता महसूस की गई।

नेशनल हाइवे 43 में पिकअप से 487 किलो 57 लाख का गांजा पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते बुलेरो पिकअप वाहन सहित कुल 478 किग्रा. गांजा कुल मशरूका 65,38,400/- पुलिस टीम ने किया जप्त किया गया।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन में मिनरल वॉटर की बॉटल से छिपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर जाने वाले है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा एवं चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रखकर पुलिस टीम के साथ कोतमा से अनूपपुर जाने वाले मार्ग में औद्योगिक केन्द्र कदमटोला के पास एनएच 43 पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक अज्ञात वाहन आता हुआ दिखाई दिया पिकअप वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के गढ्ढ़ों के रास्ते फरार हो गये। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में मिनरल वाटर के बॉटल थे जिन्हे हटाने पर 15 प्लास्टिक की बोरे में कुल 478 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 57, 38,400/-रु. एवं वाहन की कीमत लगभग 08 लाख रुपये कुल मशरूका 65,38,400/- चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। उपरोक्त घटना पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 500/23 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। 

उक्त अवैध गांजा कहॉ से लाया गया था व कहॉ लेकर जाया जा रहा था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है। वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक एवं एक अन्य फरार आरोपियों तथा पिकअप वाहन के मालिक की तलाश जारी है। उक्त प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर द्वारा 30,000/-रु. के नगद ईनाम  उद्घोषित किया गया है।


कोतवाली चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आई सड़क, आम जन परेशान


अनूपपुर

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर के कोतवाली चौक से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग में इन दिनों स्थानीय दुकानदारों के द्वारा हद पार कर दी गई है देखा जा रहा कि दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का आधा सामान बाहर निकालकर सड़क में रख देते है आमने सामने से अतिक्रमण होने के बाद स्टेशन पहुंच मार्ग सड़क नही बल्कि सिकुडकर पगडंडी में तब्दील हो गई है। बता दें कि अनूपपुर रेल्वे जंक्शन होने के साथ लगभग 2 वर्ष से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण यह मार्ग 2 टुकड़ों में बंटे नगर के लिए मुख्य मार्ग का काम कर रही है। जो इन व्यवसाइयों के मनमानीपूर्ण रवैया के कारण उक्त मार्ग से आमजन के निकलना मुश्किल हो गया है। जंहा एक ओर जाम लगने की स्थिति में दूर दराज से आये यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है जिसे लेकर लोग परेशान देखे जाते है वही दूसरी ओर बाहर रखे सामानों में वाहनों के छू जाने की स्थिति में विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। इतना ही नही उन्ही दुकानदारों के द्वारा फिर बाहर से आये यात्रियों से गुंडई पूर्वक मनमानी राशि वसूल किये जाने का काम किया जाता है। जिसे लेकर लोगों को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय में अगर स्थानीय पुलिस के साथ यातायात पुलिस की बात करें तो अव्यवस्था को दूर कर पाने में नाकामयाब देखे जा रहे हैं। जिस व्यवस्था को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सहित स्थानीय पुलिस बल के साथ नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों जो असहाय बनकर देखने के लिये मजबूर है। पूरे मामले की पीड़ा स्वयं सहने के बाद कार्यवाही नहीं कर पा रहे कि दुकानदारों का सामान दुकान के अंदर व्यवस्थित कराकर यातायात को सुचारू रूप से चल सके। बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारे जाने हेतु जिले भर के लोगों ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनंत सिंह धुर्वे से मांग किए हैं कि उक्त मार्गों को व्यवस्थित कराये जाने हेतु संयुक्त रूप से टीम गठित कर समझाइए देते हुए या कड़ी कार्यवाही कर मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन को खाली कराए जाने का काम तत्काल किया जाए ताकि आमजन को हो रही असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget