डॉ गुंडाल विजय कुमार को आइकॉनिक एक्सलेंस 2023 पुरस्कार मिला


हैदराबाद 

डब्लू आर ग्रुप ने आइकाॅनिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 मुंबई में आयोजित किया जो कि फिल्म व टी वी कलाकारों को पुरस्कृत करती है किन्तु यह हर्ष की बात है कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार को भी पुरस्कृत कर सम्मान प्रदान किया गया जो ऐतिहासिक है व एक अहिंदी भाषी के काम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जो कि प्रेरणादाई है इससे हिंदी भाषियों को सीख लेनी चाहिए। इसमें प्रमुख बॉलीवुड कलाकार और देश से कई महान पुरुषों को अवार्ड प्रदान किया गया है।        

           पुरस्कार कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटिल जी  मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए । 

             अहिन्दी प्रान्त में हिंदी प्रचार करने के लिए व हिंदी सेवा के लिए डॉ गुंडाल विजय कुमार को ये पुरस्कार मिला है। 

         संदीप पाटिल जी ने कहा है कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अच्छा कार्य कर रही है। समारोह में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी जी को बधाई दी है। डॉ गुंडाल विजय कुमार को अहिन्दी प्रान्त में हिंदी प्रचार करने के लिए प्रशंसा की।

       इस कार्यक्रम में बॉलीबुड से विक्की रत्नानी शेफ, शाइनी दोसी एक्टर, रोहित सवगौर एक्टर, करणवीर बोहरा एक्टर, ईशा डियोल एक्टर, आशेलेशा सावंत एक्टर, महिमा मखावना एक्टर, मर्जी पेस्टोंजी कोरियोग्राफर, नंदिता माहतानी फैशन डिजाइनर बॉलीवुड, पार्थ संतान एक्टर, माहिरा शर्मा एक्टर, लाता सभरवाल एक्टर , सुम्बुल थोखिर खान एक्टर इन सभी बॉलीवुड एक्टर को और देश भर से कुछ महान पुरुषों को भी पुरस्कार मिला है।

         डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कहा कि है मेरा लक्ष्य है हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने और अपने प्रान्त में हिंदी बोली को 80% तक जनता  पहुंचाना है। यही मेरा लक्ष्य है। मेरे माता पिता , परिवार और मेरा गुरु कवि संगम त्रिपाठी जी को प्रणाम करता हूं। इन लोगों की सहायता से ये पुरस्कार मिला है।

          डॉ गुंडाल विजय कुमार को इस उपलब्धि पर डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ हरेंद्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, राजकुमारी रैकवार राज, श्री गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी आदि ने बधाई दी है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, आरोपी को 5 वर्ष का कारावास


अनूपपुर

अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार में पंजीबद्ध अपराध की धारा 363, 366(क), 354, 354 (क) भादवि एवं 7/8 पाक्सों एक्ट के आरोपी 25 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ लल्लू पिता महा सिंह गोंड निवासी ग्राम धुम्माकापा को 3 अपराध का धाराओं में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड की सता सुनाई हैं। जिसमें धारा 363 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माना एवं 7/8 पाक्सों एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये जुर्माना शामिल हैं। 13 अप्रैल 2018 को फरियादी पीडिता की मां ने थाना करनपठार में इस आशय की लिखित रिपोर्ट में बताया कि पीडिता 15 वर्षीय लडकी साथ रहती हैं, जो 12 अप्रैल 2018 की रात किसी को बिना बताये कही चली गई है। आसपास एवं रिश्तेदारी मे तलाश किए जाने पर कोई पता नहीं चल रहा हैं। शंका हैं कि अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया हैं। लिखित सूचना के आधार पर गुम होने के सबंध में गुमशुदगी दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के विरुध धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। 05 मई 2018 को ग्राम थानगांव, बिजुरी से राजेन्द्र उर्फ लल्लू के पास से पीडिता को बरामद कर मां के सुपुर्द किया गया। पीडिता एवं साक्षीयों के कथन लेखबद्ध किश गया। जिसमें पीडिता ने शादी की बात कहकर बहला फुसलाकर ले जाने एवं छेड़छाड़ करने की बात बताई। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को सजा सुनाई गई।

तीन दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध हालत में जंगल मे मिला, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत एक व्यक्ति का शव जंगल में संदिग्ध हालत में मिलने की जानकारी आसपास के लोगों ने जैतहरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी। जैतहरी पुलिस ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम गोधन निवासी 36 वर्षीय गुड्डू प्रसाद पुत्र बाबूलाल भैना का शव 1 दिसंबर को जंगल मे संदिग्ध हालत में मिला। गुड्डू प्रसाद 28 नवंबर की रात से घर से किसी को बिना बताए निकला था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। शुक्रवार को ग्राम गोधन से लगे रामघाट स्थित अमलिहा जंगल के सागौन की नर्सरी में शव संदिग्ध हालत में मिला। जिस पर आंख के ऊपर चोट के निशान और मुंह से झाग भी निकल रहा था। मौके पर पहुंची जैतहरी और वेंकटनगर पुलिस मामले की जांच जुटी हुई हैं। वहीं मौके पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल, वेंकटनगर चौकी प्रभारी बालेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, एसआई त्रिलोक सिंह वालरे, एएसआई रवि गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, आरक्षक विक्रम सिंह और एएफ के जवान मामले की जांच जुटे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गोधन निवासी गुड्डू प्रसाद का शव अमलिहा जंगल में संदिग्ध हालत में मिला हैं, यह 28 नवंबर की रात से बिना बताए घर से निकला था। पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget