मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को किया जाम, प्रशासन यात्री प्रतीक्षालय पर चलाया बुलडोजर


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 में शव रख कर ग्रामीणों ने घंटों चक्का जाम किया। गुरुवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद नेशनल हाईवे में रखे हुए ड्रम और विधायक मत से बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।

पोस्टमार्टम के बाद शव को नेशनल हाईवे में रखकर नेशनल हाईवे में रखे गए ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय को हटाने के साथ-साथ नेशनल हाईवे के पास पड़ोस में जमे हुए झाड़ियां को हटाने की मांग की। वहीं कई घंटे तक नेशनल हाईवे में चक्का जाम होने से आवागमन बाधित रहा।

कई घंटे तक चक्का जाम के बाद नगर प्रशासन ने नेशनल हाईवे के समय बने हुए यात्री प्रतीक्षालय को तत्काल हटाया। गौरतलब है कि अब तक नेशनल हाईवे में यात्री प्रतीक्षालय और नेशनल हाईवे में अवरोध के लिए रखे हुए ड्रम एवं अवैध ठेलों के कारण 24 से ज्यादा मौत हो चुकी है। इसको लेकर नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।

गुरुवार को केशवाही तिराहे पर दीपक भट्ट नमक युवक की कर और ट्रक की भिड़ंत के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद लगातार सोशल मीडिया में ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय हटाने की मांग की जा रही थी। शुक्रवार सुबह शव के पोस्टमार्टम के बाद कोतमा नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने एकत्र होकर शव को नेशनल हाईवे में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने यात्री प्रतीक्षालय हटा दिया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया शौचालय स्वक्षता अभियान


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक के नगर परिषद ने स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया । अमरकंटक निकाय के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में यह सुनिश्चित करें की रोजाना समय पर सफाई हो । नगर परिषद के सीएमओ द्वारा बताया गया की सभी शौचालयों में सफाई समय पर किया जाना सुनिश्चित होगा । शौचालयों में नियम अनुसार वह सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जो नियम अनुसार उपलब्धता कराई गई है , इसमें कोई भी कोताही बरती नही जायेगी । इसकी शुरुआत नगर परिषद क्षेत्र में बने शौचालयो में कर दी गई है । यह भारत सरकार द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट्स अभियान स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत से सुशासन दिवस तक क्लीन टॉयलेट्स कैंपेन का शुभारंभ किया गया जिसकी साप्ताहिक रूप से रिपोर्ट्स प्रस्तुत करना होगा।

*हर दिन की जा रही है सफाई*

स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत सभी शौचालयो में रंगोली बनाकर नगर व बाहर से आए आमजन को उपयोग को बताते हुए अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा । इस अभियान में नगर परिषद बराबर सफाई अभियान चलाकर रोजाना समय समय पर सफाई करवा रही है। शौचालयों में नगर परिषद द्वारा पानी , बिजली और सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था की सुनिश्चितता की जा रही है।

सरस्वती शिशु मंदिर मे संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह कार्यक्रम


अनूपपुर/अमरकंटक

पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर मांध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह का कार्यक्रम। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वाती ज्योतिषी , विशिष्ट अतिथि विभा राव , कंचन खत्री तथा विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी एवं व्यवस्थापक ओम प्रकाश अग्रवाल एवम विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय वन्दना के साथ किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी ने बताया कि ECCE ( अर्ली चाइल्ड्हुड केयर एण्ड एजुकेशन) की बारह शैक्षिक विषयो का प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शन किया गया  साथ ही माताओं के द्वारा सुआ नृत्य , मेंहदी प्रतियोगिता , राम कोशिल्या ,कृष्ण यशोदा, लवकुश सीता की झांकी , कंचा प्रतियोगिता एवम साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय द्वारा आए हुए सभी जानो को अल्पाहार भी करवाया गया । आज के  प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले को टिपिन प्रदान किया गया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्लेट तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को पेन सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया । कार्यक्रम मे लगभग 300  माताए तथा लगभग 450 भैया /बहनों की उपस्थिति स्कूल में रही । वही कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे । प्रमुख रूप से विद्यालय के आचार्य बलराम साहू , आचार्य शिवप्रसाद त्रिपाठी , आचार्य लखन द्विवेदी , आचार्य रविशंकर तिवारी , आचार्य भरत लाल चंद्रवंसी , आचार्य राहुल त्रिपाठी , आचार्य महेंद्र गुप्ता , आचार्य अमित सेन , स्कूल की दीदीयो में नीतू सिंह , बिंदु शर्मा , सुनीता पटेल , जागेश्वरी नायक की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में पधारे नगर के व अन्य उपस्थित सभी ने माताओं के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की गई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget