ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर 1 की मौत, दूसरे मामले में खड़े ट्रक को कार ने मारी टक्कर


अनूपपुर/कोतमा/राजेन्द्रग्राम

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवाही चौराहे पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 कोतमा से बिजुरी जा रहें तेज रफ्तार ट्रक ने पिपरिया से कोतमा की ओर जा रहें जीप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीप चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, पुलिस के मार्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

ग्राम पिपरिया निवासी 30 वर्षीय दीप नारायण शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा अपनी जीप एमपी 65 सी 4874 से पिपरिया से कोतमा की तरफ जा रहें थें राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में कोतमा की तरफ से बिजुरी की ओर जा रहें ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी एक्स 1866 के चालक ने समीप केसवाही चौराहे मोड पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जीप वाहन चालक दीप नारायण शर्मा की दुर्घटना में घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के पश्चात मामले की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर हंगामा किया, लेकिन ट्रक वाहन चालक मौके से फरार हो गया था जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करते हुए सड़क पर खड़े वाहनों को किनारे कराया गया। थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह ने बताया कि मार्ग कायम कर धारा 304ए का सहित मोटर व्हीकल में मामला दर्ज किया जायेगा।

दूसरे मामले में अनुपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत में कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत ट्रक मलिक के द्वारा राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

खड़े ट्रक से जा टकराई जीप थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े ट्रक वाहन को टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत ट्रक मलिक के द्वारा राजेंद्र ग्राम थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता सीताराम पिता देवी लाल सिंह नायक निवासी शेखूपुर थाना शमशाबाद जिला आगरा की शिकायत में बताया कि अपने ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 80 एफटी 3728 को लेकर लखनऊ से डिंडोरी जा रहा था रात्रि अधिक होने के कारण राजेंद्रग्राम में प्रज्ञा होटल के सामने रोड किनारे अपना वाहन खड़ा कर गाड़ी के अंदर आराम कर रहा था। जहां जीप क्रमांक एमपी 65 टी 1203 के चालक के द्वारा अमरकंटक की तरफ से काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े वहां में टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ट्रक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

30 किलो गांजा बन गया 2 किलो 1 लाख लेंन देंन का ऑडियो वायरल, पुलिस कटघरे में


अनूपपुर

 अनूपपुर जिले के कोतमा थाना में कुछ दिन पहले बाइक से बरामद किये गये 2 किलो गांजा के प्रकरण पर कोतमा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गये। जिसमें मामले को रफादफा करने के लिये अरोपित की पत्नी तथा पुलिस वाहन के निजी चालक के बीच 1 लाख 10 हजार रूपये में मामला रफा दफा करने का ऑडियों 30 नवंबर को सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमें आरोपी की पत्नीं से 14 हजार रूपये लिया जा चुका था। ऑडियों में बाइक से जप्त 30 किलो गांजा की जगह पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मात्र 2 किलो गांजा का प्रकरण बनाया है। सोशल मीडिया में वॉयरल ऑडियों की पुष्टि हम नही करते है। वहीं ऑडियों के वॉयरल होने के बाद कोतमा एसडीओपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुये महिला सहित अन्य का बयान दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

गांजा प्रकरण में पुलिस संदेह के घेरे में*

वॉयरल ऑडियों में कोतमा थाने में पदस्थ निजी वाहन चालक आरोपी की पत्नी से बातचीत कर रहा हैं। आरोपी की पत्नी ने वाहन चालक से कहा की मैंने पहले ही 14 हजार हजार रुपए आपको दिया था। तभी वाहन चालक कहता है कि आपने जो पैसा दिया था, वह केस कम करने के लिए दिया था। आगे वाहन चालक कहता है कि अगर 30 किलो गांजा का केस बनाते तो उसमें आपके पति का जमानत नहीं होती। अब 2 किलो गांजा में आपके पति का आसानी से जमानत हो जाएगा। मैंने आपके रुपए से केस को कम कर दिया हैं। अब आगे जो भी बात होगी, वह सर करेंगे। सर लोग अपने मोबाइल से भी बात नहीं करते, जो भी बात करते ड्राइवर करते हैं। आप 1 लाख 10 हजार रुपए दे देंगे, तो पुलिस 3 दिन के अंदर ही चालान पेश कर देंगी। वैसे में चालान 90 दिन के बाद पेश होता है। तब महिला कहती कि पुलिस वाले रुपया देना तो वाहन चालक कहता है कि जो आपके पास बैठे थे उन्हें ही रुपया देना हैं। इस पूरे प्रकरण में अब गांजे की कार्यवाही करने एवं आरोपी को गांजा सहित पकड़ने वाले सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय एवं आरक्षक कृपाल सिंह की भूमिका संदिग्ध है। ऑडियों वॉयरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही हैं।

*यह था मामला*

24 नवंबर को कोतमा पुलिस ने दो पहिया वाहन से गांजा की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशवाही कोतमा रोड गोडारू नदी के पास दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एमबी 2349 से आरोपी सूर्यकांत सोनी पिता देवेंद्र दिन सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रजबांध चौरा केशवाही के द्वारा मोटरसाइकिल में 2 किलो गांजा कीमत 30 हजार रुपए को जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था।

शिवानी पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग छात्र/छात्राओं ने करवाया 56 यूनिट रक्तदान


शहड़ोल

खून के रिश्तो को दुनिया का सबसे अटूट बंधन गाना जाता है और अपनी रंगो में बहते खून की कुछ बूंदो को दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं जो अपनी जिंदगी में जीवन के संघर्ष के समय आपके द्वारा मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेगें एवं उनके दिल से निकली दुआ आपके जीवन में नए प्रकाश का संचार करेगी। उक्त उदगार शिवानी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में उपस्थित जिला चिकित्सालय शहडोल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुधा नामदेव ने छात्र/छात्राओ को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया कि रक्तदान का महत्व जीवनदान से कम नहीं है। परन्तु आज भी हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जब कि सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की हो यह रक्तदान कर सकता है। डॉ. सुधा नामदेव ने संस्था में अध्ययनत् पैरामेडिकल व नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओ से अपील की कि वे रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करे। संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। शिविर में संस्था के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ डॉ. रूद्र द्विवेदी, शरद नामदेव, ओमनारायण राठौर, आदित्य श्रीवास्तव, कौशलेश सूर्यवंशी, डा. अनिल वर्मन, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, निलिमा तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अनिरूद्ध सिंह, दिव्यांश मिश्रा, आकांक्षा पाठक, प्रिया तिवारी, पारस सोंधिया नर्सिंग इंचार्ज मंगला श्रीवास, सुमन विश्वकर्मा, प्रीती विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, ज्योति पाण्डेय, यासमीन बी. उजमा कुरैशी, नीतू जायसवाल, रमा सिंह, पूजा कुशवाहा, दीपांजली पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं में से कल्पना पटेल, अनीशा पटेल, युकेशरी पन्द्राम, आरती केवट, रुकसार मंसूरी, बागेश्वरी देवी, शशिकला सिंह, जान्हवी पाण्डेय, शायना खान, दिव्यानी, प्रदीप सिंह, मानसी जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, भगत राम प्रजापति, सुनीना सिंह, मनीषा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज चौधरी, सत्यप्रकाश राव, नीरज सिंह, सीमा केवट, सुदीपा सिंह, गायत्री सिंह, ममता सिंह, संजना सिंह, अमन त्रिपाठी, हर्ष गुप्ता, रौनक यादव, शिवेन्द्र साहू, रोशनी सिंह, पूजा प्रजापति, गीता सिंह, राज नंदनी कचेर, आरती राठौर, अलका पटेल, मिनाक्षी प्रजापति, राजकनारी मरावी, राजकुमार पटेल, राजीव कुमार बैगा, शालिनी साहू, निशा पनिका, अक्श फातिमा, मनीशा केवट, शालू भारती पटेल, अदिती सिंह, राहुल प्रजापति, हुसैन बोहरा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget