ऑनलाइन शॉपिंग में महिला के साथ लाखो रुपये की हुई ठगी, थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत महिला ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वंदना सोनी (29) पति योगेंद्र सोनी निवासी माइन्स कॉलोनी ने पिछले दिनों एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से 343 रुपए कीमत का एक आर्टिफिशियल लॉकेट ऑर्डर किया था। जो पसंद नहीं आने पर उन्होंने वापस कर दिया। लॉकेट वापस करने के बाद भी उन्हें कंपनी द्वारा पैसे वापस नहीं किए गए।

इसके बाद महिला ने इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकालकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को प्ले स्टोर में एवीवीए डेस्क एप डाउनलोड कर अकाउंट बैलेंस चेक करने को कहा। एप डाउनलोड कर अकाउंट बैलेंस चेक करने पर महिला को रिफंड तो नहीं मिला। बल्कि महिला के यूनियन बैंक तथा स्टेट बैंक के खाते से 1 लाख 74 हजार 73 रुपए निकाल लिए। इसके बाद महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी की। जिसकी शिकायत महिला ने बिजुरी पुलिस थाने में जाकर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मैजिक ट्रक से टकराई 3 की हुई मौत, दूसरी घटना में बस दुर्घटना ग्रस्त बाल बाल बचे लोग

*कोहरे के कारण मैजिक टकराई, तेज रफ्तार ट्रेलर के कारण अनियंत्रित हुई थी बस*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के घने कोहरे में एक मैजिक वाहन खड़े ट्रक में घुस गया। इसमें मैजिक वाहन में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर हुआ। वहीं घने कोहरे से इलाहाबाद से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस क्र. एमपी 18 पी 8199 वेंकटनगर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में यात्री भी सवार थे, जिन्हें कोई चोटे नही आई है।

जैतहरी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के घने कोहरे में ग्राम लपटा के पास एक मैजिक वाहन खड़े ट्रक में घुस गया। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पांच घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। वेंकटनगर की ओर से जा रहा मैजिक वाहन एमपी 65 जीए 2764 (छोटा हाथी), ट्रक एमपी 65 एच 0296 से भिड़ंत हो गई। घटनास्थल पर 45 वर्षीय प्रवीण मिश्रा उर्फ श्यामजी पिता शालिग्राम मिश्रा, 50 वर्षीय मोहम्मद सलीम दोनों निवासी जैतहरी की मौत हो गई। साथ ही महिला सहित छह घायल हुए थे। सभी को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान 59 वर्षीय मुन्नी राठौर गया प्रसाद राठौर, अनिल सोनी, निलेश नामदेव, लीलावती, इंद्रावती सभी निवासी जैतहरी घायल हैं।

मृतक प्रवीण अग्निहोत्री छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से बाजार कर जैतहरी लौट रहें थे। भिलाई छत्तीसगढ़ से लोहा भर कर ट्रक भी जैतहरी आ रहा था। कोहरे की वजह से चार पहिया वाहन को ट्रक दिखाई नहीं दिया। इसकी वजह से टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल एवं वेंकटनगर चौकी प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा सहित डायल 100 के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच में जुटी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाल कर डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजा गया।

जानकारी अनुसार हादसे में प्राण गंवाने वाले प्रवीण के पिता शालिग्राम खाट पर कपड़ा बेचते थे। प्रवीण के घर में पत्नीएक बेटी और 6 वर्षीय का बेटा है। प्रवीण अकेले अपने घर का भरण पोषण करने वाले थे। कपड़ा बेचने के लिए रोज अलग-अलग जगह के बाजार में दुकान लगाते थे। वेंकटनगर में प्रयाग बस हुई दुर्घटनाग्रस्त दूसरी घटना में वेंकटनगर में मंगलवार बुधवार की रात इलाहाबाद से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस क्र एमपी 18 पी 8199 वेंकटनगर पेंड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में यात्री भी सवार थे, जिन्हें कोई चोटे नही आई है। बस चालक ने बताया कि बस वेंकटनगर के पास मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की वजह से अनियंत्रित होकर बस ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे उतार दिया। जिससे गंभीर हादसा होने से बच गया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है, जिन्हें पीछे से आ रही अन्य बस में बैठा कर रवाना किया।



स्कूलों में के समय में हुआ गया बदलाव जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आदेश


अनूपपुर

लगातार 2 दिन से बदलते मौसम से जिले में बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को राहत दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने आदेश जारी कर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की सभी शालाओं का संचालन 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया गया है।

नवंबर महीना खत्म होने से पहले मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। अनूपपुर में लगातार तापमान गिर रहा है और इसकी वजह से स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ते ठंड को देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव करते हुए बुधवार 29 नवंबर से प्रातः 9 बजे से स्कूल संचालक दिए गए हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget