एसडीएम व तहसीलदार की लापरवाही से पटवारी की हुई  हत्या के विरोध मे पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन

*मांग पर जल्द कार्यवाही नही हुई तो पटवारी संघ आंदोलन करने करने के लिए होगा बाध्य*


अनूपपुर

अनूपपुर जिला पटवारी संघ ने राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम कलेक्टर अनूपपुर को प्रसन्न सिंह पिता महेन्द्र प्रताप सिंह की निर्मम हत्या की जांच उच्च न्यायालय के न्यायधीश से कराये जाने, मृतक प. वारी को शहीद का दर्जा दिये जाने, मृतक पटवारी के परिवार को शहीद को मिलने वाली सभी सुविधाए प्रदान किये जाने एव रेत माफिया ट्रेक्टर मालिक की सम्पत्ति अन्य अपराधियो की भांति नष्ट किये जाने के सबंध मे ज्ञापन सौपा हैं।

ज्ञापन में लेख किया है कि पटवारी हल्का-खड्डा तहसील- ब्यौहारी जिला-शहडोल (म.प्र) में पदस्थ रहे है 25 नवंबर 2023 की रात्रि 11.00 बजे अनुविभागीय अधिकारी ब्यौहारी जिला शहडोल नरेन्द्र सिंह धुर्वे व तहसीलदार ब्यौहारी द्वारा अन्य तीन पटवारी कल्याण सिंह, विरेश पाठक व कामतानाथ मिश्रा को तहसीलदार को आवंटित शासकीय वाहन बोलेरो से गोपालपुर रेत के अवैध उत्खनन हेतु रोकने तथा निगरानी के लिये स्वयं न जाकर बगैर किसी पुलिस सुरक्षा के भेजा गया। इस प्रकार अनुविभागीय अधिकारी एव तहसीलदार ब्यौहारी द्वारा चार पटवारियो की जान जोखिम में डालकर अपने पदीय कर्तव्यो का निर्वहन उचित तरीके से नही किया गया। पटवारियो की सुरक्षा में अत्यंत लापरवाही बरती गई है। जिसका परिणाम यह हुआ कि चारो पटवारी के पहुचते ही रेत माफिया द्वारा संगठित एव सुनियोजित तरीके से पटवारियो पर हमला किया गया रेत माफिया द्वारा गोपालपुर स्थित अवैध उत्खनन स्थल पर रात्रि 11.50 पर पटवारी प्रसन्न सिंह के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर निर्मम हत्या कर दी गई है यह कि उक्त घटना से म.प्र. का सम्पूर्ण पटवारी दुखी एव आहत है। अपने पटवारी साथी की निर्मम हत्या के विरोध में म.प्र. पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर निम्नलिखित कार्यवाही की मांग करता है।

सम्पूर्ण घटना क्रम की जांच उच्च न्यायालय के न्यायधीश से करायी जाकर दोषी अधिकारियो कर्मचारियो के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाये। दिवंगत पटवारी प्रसन्न सिंह को शहीद का दर्जा दिया जावे तथा 1 करोड रुपये की आर्थिक सहायता राशि व दिवंगत पटवारी के परिवार के किसी 1 व्यक्ति को शासकीय नौकरी व शहीद के परिवार को मिलने वाली सारी सुविधाए प्रदान की जावे। रेत माफिया ट्रेक्टर मालिक के सम्पत्ति को अन्य अपराधियो की भांति नष्ट किया जावे। अन्यथा की स्थिति में मध्यप्रदेश का सम्पूर्ण पटवारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जावबदारी शासन प्रशासन होगी।

लगातार हो रही हैं घटनाएं, अपराधियो के हौसले बुलंद, व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में चोरी और ठगी की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में नगर के व्यापारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी सिलसिले में व्यापारी संघ कोतमा ने थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के ज्ञापन के अनुसार, बीते महीने बिग मार्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बावजूद आरोपियों पर पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा ही एक मामला कोतमा नगर के जनता प्रोविजन स्टोर में भी सामने आया जिसमें अभी तक पुलिस के एक्शन का इंतजार है।

तीन दिन पहले फूलचंद अग्रवाल नामक व्यापारी से अज्ञात आरोपियों ने 30 हजार की ठगी की। इस मामले में भी थाने में शिकायत की लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं 27 नवंबर को शालीमार किराना स्टोर के संचालक शफीक भाई के यहां डकैती का प्रयास किया गया इस पर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा ने बताया कि यदि व्यापारियों के यहां हो रही चोरी पर जल्द ही कोतमा पुलिस के ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारी संघ के बाजार बंद कर आंदोलन करेगा। व्यापारियों ने बताया कि लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों की वजह से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है।

मौसम मे हुआ बदलाव, सुबह से रुककर हो रही हैं बारिश, आम जनजीवन प्रभावित


अनूपपुर

अनूपपुर जिले मे सुबह से मौसम में बदलाव हुआ है। ठंडी हवाओं के चलने के साथ काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। बारिश से जिले में ठंड बढ़ गई है। जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी, चचाई, अमलाई समेत अन्य जगह भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी हैं। वहीं जिला मुख्यालय में भी बारिश हो रही हैं। बता दें कि, जिले में कल से ही सूरज के दर्शन नहीं हुए और आज अचानक मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने लगी। जिससे अमरकंटक का मौसम और सुहाना हो गया। अमरकंटक के चारों ओर काले बादल छाए रहे। अचानक ठंड बढ़ने से लोग घरों मे कैद हो गए, जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले में आज दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है। दो दिन से सूर्य भगवान के लोगो को दर्शन नही हुए हैं। अचानक मौसम बदलने से जिन लोगो की नए फसल की बोनी कर दी हैं या करन वाले है उनके लिए फायदेमंद हैं। जिनकी धान की फसल खेतों पर खड़ी है या कटकर खलियान में पड़ी हैं उन किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका हैं। बिन मौसम बरसात से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget