वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है अवैध, थाना क्षेत्र में शराब, कबाड़, जुआँ, सट्टा जोरो पर

*नए थाना प्रभारी के आने के बाद अपराध बढ़ा, जिम्मेदार मौन कौन करेगा कार्यवाही*


अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में पुलिस कर रही है वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध तरीके से पैसे की वसूली चचाई का पुलिस थाना पहले से ही मशहूर है अपने कार्यशैली से चचाई में अभी आम बात हो गई है, कहीं जुआं का फड़, कबाड़, अवैध शराब जैसे गैर कानूनी कार्य खुलेआम हो रहे है अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिम्मेदार पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा है। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही हैं लेकिन चोरो का सुराग लगाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अपराधी पुलिस को खुलेआम चैलेंज करते नजर आ रहे है। एक तरफ पुलिस प्रशासन महिला कानून व्यवस्था को सुरक्षित बताता है दूसरी तरफ वहां महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है इस थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिन पहले एक घटना हो चुकी हैं। एक महिला के पेट में लात मार के 2 महीने  का गर्भपात हो गया था जिसकी सूचना चचाई थाने में महिला ने देना चाहा तो चचाई का पुलिस स्टाफ यह बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया की आवेदन दे दो  हम कार्रवाई कर देंगे लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर नहीं लिखेंगे उसके बाद उस महिला को एसपी साहब के पास जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी, तब चचाई पुलिस कार्रवाई करने के पर विवश हुआ ऐसी तमाम घटनाएं होती रहती है। जब कोई थाना में किसी ममामले पर आवेदन लेकर जाता हैं छोटा हो या बड़ा बस आवेदन लेकर मामले को ठंडा कर दिया जाता है कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। थाना पर बैठे जिम्मेदार बोलते हैं हम एफ आई आर नहीं लिख सकते हमको ऊपर से आदेश नहीं है एफ आई आर लिखने में इन पुलिस वालों को तकलीफ होती है। पूरा पुलिस अमला अवैध रुपये की वसूली मे लगा रहता है अभी अभी बीते दिन पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान देखा गया कि राहगीरों को रोककर वाहन चेकिंग की जा रही है वाहन चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया की कुछ पुलिस वाले शराब के नशे में वाहनों की चेकिंग  कर रहे थे वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया कुछ पुलिस वाले अवैध तरीके से पैसा वसूली का खेल खेल रहे थे जिसके पास डॉक्यूमेंट लाइसेंस ना हो उनको पैसा लेकर छोड़ दिया जाता था और जो पैसा देने से मना करता था उनके खिलाफ चालान काट दिया जाता था। अभी कुछ माह पहले नए थाना प्रभारी एस पी शुक्ला ने चचाई थाना का कार्यभार ग्रहण किया है तब से जुआँ, कबाड़, सट्टा, शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है, थाना प्रभारी चचाई थाना को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रहे है। चचाई थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। आजकल आम आदमी भरोसा करें तो किस पर करें जब पुलिस ही नहीं सुनती तो कौन ध्यान देने वाला है। इस मामले की पूछताछ के लिए जब हमने दो उप निरीक्षक लालमणि से बात करने की कोशिश की तो वह भी अपना पल्ला झाड़ के वहां से निकल लिए बोले मैं कोई जवाब नहीं दे सकता।

*इस मामले की  पूछताछ के लिए जब हमने थाना प्रभारी चचाई को फोन लगाया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ*

किराना व्यापारी के घर में शसस्त्र लूटेरों ने बोला धावा, उमर की बहादुरी से लूट का प्रयास विफल 


अनूपपुर

जिले में पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों और लुटेरे के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं। कोतमा नगर में दो-तीन माह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं। पुलिस को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही हैं। कोतमा में रविवार- सोमवार की रात्रि वार्ड क्रमांक 6 में किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। लुटेरे और पुत्र मोहम्मद उमर के बीच हाथापाई करते हुए उमर बाहर आकर पुलिस को सूचना दी, इस दौरान पीछे के रास्ते घर से भाग गयें।

जानकारी अनुसार थाना कोतमा मुख्यालय में रविवार- सोमवार की रात्रि किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में घुसकर अज्ञात चार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। मोहम्मद सफी के पुत्र मोहम्मद उमर ने बताया कि पिता शादी के मामले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मैं और मेरी पत्नी एवं बहन घर में सो रहे थे तभी रात्रि के 1:45 बजे पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक मेरे सीने पर अडा कर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और हम सब बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगो सहित पुलिस को दी। इस दौरान लुटेरे पीछे के रास्ते घर से भाग गयें। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां लुटेरो द्वारा पिस्टल एवं जूते छोड़कर भाग गए। घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी सुंदेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

मेधा को मिला सांतवा रैंक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में हुआ चयन, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 0१ ग्राम की निवासी मेधा मिश्रा का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा एग्रीकल्चर में हुआ है सुश्री मेधा ने प्रदेश में सातवां रैंक प्राप्त करते हुए परिवार एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है उनका चयन  अस्सिटेंट इंजीनियर कृषि विभाग पद पर हुआ है उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा एमजीएम स्कूल धनपुरी नंबर 3 में प्रारंभ की और इसके उपरांत कृषि महाविद्यालय जबलपुर में स्नातक की पढ़ाई की मेधा ग्राम के प्रतिष्ठित घराना स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद मिश्र डॉ रामनिवास मिश्रा की पौत्री है और गिरीश मिश्रा की पुत्री एवं अनिल मिश्रा सत्येंद्र मिश्रा सुनील मिश्रा पंडित अजय मिश्रा की सुपुत्री है उनकी इस सफलता पर सतीश तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मीना तंनवर घनश्याम तंनवर, पार्षद पवन कुमार चीनी, संजय मौर्य,  अवनीश मिश्रा विनोद पांडे, ,अविरल मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा, विजय तिवारी, कैलाश लालवानी, एडवोकेट राजीव रावत, राहुल मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे अखिलेश प्रताप सिंह  निजामुद्दीन ,जीवन यादव  रवि शंकर तिवारी विद्याधर मिश्र प्रदीप मिश्रा रवि मिश्रा देवेंद्र मिश्रा राजेश मिश्रा  नगर परिषद सहित जिले के लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget