10 गांव के संयोजक की उपस्थिति में राष्ट्रीय युवा संगठन ने मनाया संविधान दिवस


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के सुदूर ग्राम करपा में राष्ट्रीय युवा संगठन के साथियों ने संविधान दिवस मनाया जिसमें लगभग 10 गांव के ग्राम इकाई संयोजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की अपने रीति अनुसार सर्वधर्म प्रार्थना से किया गया जिसे संगठन के साथी कृष्ण यादव और रोशनी नायक ने गाया उसके बाद संविधान की प्रस्तावना का वचन पिंकी यादव और देवेंद्र भाई ने किया गोष्ठी के आयोजन का संचालन खेमराज भाई ने राष्ट्रीय युवा संगठन संगठन के संविधान का वचन कर किया आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी रहे जिन्होंने कहा कि सविधान ने हमे समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार देता है पर कुछ दिनों से सुनियोजित तरीके से कुछ लोग लगातार संविधान की अवहेलना करने का कुप्रयास कर है पर हमारे मौलिक कर्तव्य हमे संविधान का पालन करते रहने का बोध कराते है और हमे राष्ट्रीय ध्वज ,राष्ट्रगान का सम्मान करना स्वतंत्रता संग्राम के सिद्धांतों का पालन करते रहना,भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए जब आह्वान किया जाए, देश की रक्षा करें और राष्ट्रीय कर्तव्य का अनुपालन करना और भाईचारे की भावना मिश्रित संस्कृति को जीवित रखना यह भारतीय नागरिक होने का हमे सौभाग्य प्राप्त है हमे गर्भ के साथ संविधान में निहित मौलिक अधिकारो और कर्तव्यो  का पालन करना चाहिए आज के कार्यक्रम में काजल सिंह, देविका बैगा, मीना नायक, आरती सोनकर, नेहा नायक, दुर्गा नायक,पूजा यादव, लक्ष्मी सोनकर, यशोदा नायक, प्रज्ञा, खुसबू, प्रिंस,अभिषेक,अंश आदि साथी मुख्य रूप से उपस्थित कार्यक्रम का आभार जिला संयोजक देवेंद्र सिंह ने किया।

माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न, महिलाओं पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा 


अनूपपुर

माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह रविवार को सरफा डैम में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ तक महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन के साथ की गई।उपस्थित लोगों ने भगवान महेश की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के शुभारंभ में गरमा गरम नाश्ता की विशेष व्यवस्था की गई थी।तत्पश्चात तमाम तरह के गेम्स का आयोजन किया गया।जिसमें तंबोला आदि गेम खिलाया गया।जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम के मध्य में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।सभी ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने माहेश्वरी समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र की  उन्नति के लिए माहेश्वरी समाज का विशेष योगदान है।

उपस्थित लोगों ने कहा कि माहेश्वरी समाज में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप झलकता है।उपस्थित लोगों ने कहा कि ब्रह्मा,विष्णु,महेश के वृहद स्वरूप के दर्शन माहेश्वरी समाज में होते हैं।पूरे भारत में माहेश्वरी समाज अपने समाज के उत्थान के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं और अपनी नई सोच के जरिए समाज का विकास भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में शहडोल संभाग के सभी स्थानों से माहेश्वरी समाज के लोगों ने शिरकत की एवं खुशी का इजहार किया और इसी तरह हमेशा मिलते रहने का वादा भी किया। कार्यक्रम का समापन चाय के साथ किया गया।

32 टन कोयले का परिवहन कर रहे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, मामला हुआ दर्ज

*कोयले की टीपी की वैधता समाप्त होने पर हुई कार्यवाही, ट्रक खैरहा से उड़ीसा जा रहा था*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत अवैध कोयले का परिवहन कर रहें एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया हैं। दस्तावेज के आधार पर ट्रक में 32 टन कोयला लोड था। फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत एनएच 43 गुरु-कृपा ढाबा के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक शहडोल की ओर से आ रहा था। ट्रक को रोककर पुलिस ने कोयले के संबंध में दस्तावेज की मांग की, लेकिन टीपी का समय अवधि खत्म हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक ड्राइवर नोहर प्रसाद पिता उमेश दास केवट (32) रुपौली जिला शहडोल ने बताया कि वह शहडोल जिले के खैरहा खदान से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था।

दस्तावेज में ट्रक कोयला लोड कर 24 नवंबर की सुबह 10 बजे उड़ीसा के लिए रवाना हुआ था। जिसे अगले दिन सुबह 9 बजे उड़ीसा पहुंचना था, लेकिन ट्रक तय समय अनुसार उड़ीसा नहीं पहुंची। ट्रक की टीपी की वैधता भी समाप्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कोयला सहित गाड़ी को जब्त कर लिया। ट्रक मालिक विकास सिंह नौरोजाबाद जिला उमरिया का रहने वाला हैं। वहीं इस पूरे मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि ट्रक में लोड कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगा गया था, लेकिन टीपी की समाधि खत्म हो गई थी। कोयले से लोड गाड़ी को जब्त कर लिए गया हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget