3100 दिए जलाकर सिद्ध आश्रम समिति ने मनाई छोटी दीपावली का त्योहार


अनूपपुर

कार्तिक शुक्ल पक्ष दीपावली के 10 वे  दिन बाद देव प्रबोधनी एकादशी और तुलसी विवाह को देवउठनी एकादशी का पर्व नगर सहित  कोयलांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे धूमधाम से मनाया गया, इस दिन से मांगलिक कार्यो की शुरुआत भी होती है।  देव उठनी ग्यारस पर मंदिरो व घरो मे भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा अर्चना की गई मण्डप मे शालिग्राम की प्रतिमा एवं तुलसी का पौधा रखकर उनका विवाह किया गया । मंदिरो मे व घरो मे गन्नो के मण्डप बना कर श्रद्धालू भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजन कर उन्हे बेर, चने की भाजी, आंवला सहित अन्य मौसमी फलो व सब्जियों के साथ पकवान का भोग अर्पित किया इसके बाद मण्डप की परिक्रमा करते हुए भगवान की विधिविधान से पूजा की गई। प्रबोधनी एकादषी के दिन शालिग्राम तुलसी व शंख का पूजन करने से विषेश पुण्य की प्राप्ति होती है। गोधूलि बेला मे तुलसी विवाह कराने का पुण्य लिया जाता है। पर्व पर घरो के सामने आकर्षक रंगोली सजाते हुये दीप मालाओ से घरो को रोशन किया गया  साथ ही बच्चो के द्वारा पटाखे जला कर खुशिया मनायी गई। पूरे अनूपपुर जिले में दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। सिंघाडा, गन्ना, सकला, मूंगफली का भोग लगाकर तुलसी विवाह कार्यक्रम सही मुहूर्त पर सम्पन्न हुआ। इसी उपलक्ष्य में सिद्ध आश्रम समिति खूंटाटोला द्वारा भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में समिति एवं क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा 3100 दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमे सभी ग्रामवासी एवम क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ में भजन कीर्तन एवम भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन होना एक अच्छी पहल हैं। इस कार्यक्रम क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम की चहुओर सराहना हो रही हैं।

छात्रों से भरे क्लास में छात्र ने प्रोफेसर को दी जान मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

शहडोल जिले शंभूनाथ विश्वविद्यालय में छात्र द्वारा प्रोफेसर से भरी क्लास में अन्य छात्रों की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कथित छात्र द्वारा कालेज के अन्य छात्रों से फ्रेशर पार्टी के नाम पर 200 रुपए की मांग करता था, जिस कालेज प्रबंधन द्वारा आपत्ति करने पर छात्र ने प्रोफेसर को भरी क्लास में अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाला।

पूरा मामला सिटी कोतवाली के पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय का है। जहां एमए के छात्र साकिर अली पर आरोप है कि वह फर्स्ट ईयर के छात्रों से फ्रेशर पार्टी के नाम पर 200 रुपए की मांग करता था। मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को लगने पर आपत्ति जताते हुए छात्र साकिर को समझाइश दी गई, जो छात्र साकिर अली को यह बात नागवारा गुजरी। साकिर ने समाज शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र सेन की क्लास में जाकर छात्रों के सामने साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद क्लास में मौजूद छात्रों के सामने जान से मारने की धमकी दे डाली।

छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शहडोल ASP अंजुलता पाटले का कहना है कि कॉलेज के छात्र द्वारा प्रोफेसर से क्लास में बत्तीमीजी कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्ररवाई की जा रही है।

रामघाट में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई गई 100 मीटर लंबी चुनरी 


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा नदी के रामघाट में श्रद्धालुओं के द्वारा मां नर्मदा को लगभग 100 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई । चुनरी में छोटे बड़े कई प्रकार के वस्त्रों को मिलाकर जिसमे माता की चुनरी , रंगीन छोटी छोटी साड़ियां सब मिलकर भक्तो द्वारा एकत्रित कर माता नर्मदा जी को चुनरी भेंट चढ़ाया गया जिसमे प्रमुख रूप से भागवत कथा वाचक स्वामी विवेक भारती जी महाराज , स्वामी स्मृति भारती जी महाराज , शांति कुटी के महंत रामभूषण दास जी महाराज , स्वामी रामानुज दास जी महाराज और कथा के यजमान शबनम गुप्ता लुधियाना साथ ही पंडित आचार्य जय प्रकाश पाठक ने विधिवत चुनरी की पूजन अर्चन पश्चात नगर परिषद के सहयोग से प्राप्त वोट में बैठ चुनरी पकड़ कर उत्तर तट से दक्षिण तट तक नर्मदा जी को चुनरी ओढ़ाई गई। यह कार्यक्रम भक्तों की उपस्थिति में नर्मदा नदी तट रामघाट पर पंजाब लुधियाना से पधारे हुए श्रद्धालुओं द्वारा स्थानीय शांति कुटी आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इन्हीं श्रद्धालुओं के द्वारा रामघाट में मां नर्मदा को नाव के माध्यम से 100  मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई। पूजा अर्चना के साथ नर्मदा भजन गायन भी किया गया । देव उठनी एकादशी और द्वादसी को वेद पाठी बटुक ब्राम्हण , ब्राम्हण और संतो को आश्रम में भोजन प्रसादी  भी पवाया गया । इस दौरान  उपस्थित महंत राम भूषण दास जी महाराज , स्वामी विवेक भारती , स्वामी स्मृति भारती , स्वामी रामानुज दास महाराज , यजमान शबनम गुप्ता , कमलेश बंसल , शास्त्री जय प्रकाश पाठक , आचार्य  शिवम चतुर्वेदी , अशोक त्रिवेदी , श्रुति शर्मा , अर्जुन भदौरिया , राज सिंह भदौरिया , रमा , उषा , सुरेश , बेबी , श्याम सुंदर , नगर वासी , पत्रकार सहित लगभग 200 श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget