महिला के पेट के पित्ताशय का किया गया सफल ऑपरेशन करके बचाई जान


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्जन एवं उनकी टीम  द्वारा विगत 6 माह से पेट दर्द से पीड़ित महिला के पेट से पित्ताशय की थैली का सफल ऑपरेशन किया जिससे उसकी जान बच सकी इस तरह का ऑपरेशन मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में पहली बार किए जाने का दावा किया जा रहा है। अनूपपुर जिले के फुनगा गांव के निवासी पुरुषोत्तम गुप्ता की 26 वर्षीय पत्नी श्रीमती खुशबू गुप्ता के पेट में विगत 6 माह से दर्द एवं अनेक तरह की बीमारी से पीड़ित रही जिसका दो माह पूर्व जिला चिकित्सालय में डॉ कौशिक  द्वारा विभिन्न तरह के परीक्षण दौरान पित्ताशय में परेशानी होने की बात सामने आने पर दवाइयों के माध्यम से ठीक करने का प्रयास किया गया फिर भी महिला की समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कर सर्जरी विभाग के चिकित्सक कौशिक साकेत के नेतृत्व में निश्चेतना डां किरण कौशिक, डां प्रीति कुमरे,नर्सिंग आंफीसर नीना खेस, प्रिया प्रजापति, केशर सिंह, टेकाम सिंह, दिनेश सिंह, महाशक्ति, मनीषा बैगा की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक पित्ताशय की थैली का ऑपरेशन किया गया जिसके बाद महिला स्वस्थ्य एवं उपचार रत भर्ती है। इस तरह के बीमारी की महिला की पहचान प्रथम बार होने पर चिकित्सकों द्वारा साहस जुटा कर सफलता प्राप्त की है, ऑपरेशन को सफल बनाने में न्यू लाइफ हॉस्पिटल अनूपपुर द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान किए गए। पीडिता के पति पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के पेट की बीमारी से विगत 6 माह से उपचार कराते-कराते परेशान रहा है लेकिन जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सर्जन डॉ,कौशिक को दिखाए जाने तथा उनके द्वारा निरंतर किया जा रहे प्रयास एवं ऑपरेशन से पत्नी का उपचार हो सका जो वर्तमान समय उपचाररत स्वस्थ स्थिति में भर्ती है।

श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण में कर रही है लीपापोती शासन प्रशासन को दिखा रहा है ठेंगा

*मामला अमरकंटक,व्यंकटनगर,जैतहरी रोड से सुलखारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण का, लापरवाह ठेकेदार पर कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

लोग राजनीति और समाजसेवी का चोला पहनकर शासन को किस तरह से कलंकित करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में देखने को मिलता है,जिले के बिजुरी नगर के उद्योगपति खेड़िया परिवार के लोग समाज सेवा का चोला पहनकर निर्माण कार्यों में लीपापोती कर शासन प्रशासन आम जनता व जनप्रतिनिधियों को किस तरह से कलंकित करते हैं इनके द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क व पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में देखने को मिलता है।जबकि सड़क निर्माण के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जरूरत के आधार पर पर्याप्त राशि दी जाती है निर्धारित मापदंड के  साथ समय सीमा में बेहतर कार्य किए जाने का बाकायदा एग्रीमेंट होता है, लेकिन समाजसेवी बिजुरी नगर के खेड़िया परिवार श्री राम कंट्रक्शन कंपनी द्वारा शासन प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण कार्य करते हुए शासन प्रशासन एवं आम जनता की तेरही की जाती है जिसके चलते सड़क बनते ही दूसरे छोर से सड़क टूटने लगती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत शासन द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत अनूपपुर जिले के विधान सभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ तहसील जैतहरी अंतर्गत अमरकंटक जैतहरी वेंकट नगर रोड से सुलखारी तक लगभग 10.150 किलोमीटर की सड़क बनाया जाना था। कार्य आदेश दिनांक 27/ 3 /2018 को हुआ था ,संधारण प्रारंभ होने का दिनांक 5/ 10/2019 रहा। जानकारी मिली है कि पैकेज क्रमांक एमपी 46602 ,लागत 336 .26 लाख, लागत रुपए 23.90, कार्य पूर्णता दिनांक 4/ 10/ 2019, संधारण पूर्णता दिनांक 4 /10/.2024 दिखाया गया है। इस 10 किलोमीटर की दूरी में वीटी सड़क 7.2 किलोमीटर, सीसी सड़क 2.950 किलोमीटर, पुलिया 2 नग, रेलिंग के साथ बनाना था लेकिन श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया है। इतना ही नहीं जैतहरी विकासखंड के ग्राम खोड़री, सुलखारी, भैनाडोगरी, पोडी़ क्षेत्र के लोगों की माने तो यह सड़क बनते बनते टूट गई थी, भैनाडोंगरी के पास एक नाला है वहां पर ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है जो निर्धारित मापदंड के अनुसार उस पुलिया में समतलीकरण नहीं किया गया है जिसके चलते आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इतना ही नहीं इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, डामर का पूरा लेप धूल बनकर उड़ गया है ,इस रोड में गड्ढे होने के चलते लोगों का यात्रा करना मुश्किल है। श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी खेडिया बिजुरी द्वारा निर्धारित मापदंड को ठेंगा दिखाकर सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। बताया गया है कि निर्माण एजेंसी को घास एवं झाड़ियां को काटना, रेनकट में सुधार, सोल्डर का संधारण, पार्ट हॉल भरना, सड़क किनारे नालियों का संधारण, पुल पुलियों में लगी रेलिंग की पुताई जैसे कार्यों को महत्व देना है लेकिन श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी सभी शर्तों की धज्जियां उड़ा रहा है,जिसके चलते शासन प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, जहां बदनाम हो रहे हैं वहीं आम जनता इस घटिया सड़क के चलते त्रस्त है। बताया गया है कि श्री राम कंट्रक्शन कंपनी अनूपपुर जिले के तहसील अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ ,जैतहरी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ दर्जनों शहरी क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य किया है, अधिकतर सभी सड़के मापदंड के विपरीत गुणवत्ता को ठेका दिखाकर निर्माण कार्य कराया गया है, जिसके चलते जहां शासन के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है वहीं आम जनता का मुख्य मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है ,जबकि यह खेड़िया परिवार एवं श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी निर्माण कार्यों के नाम पर सबसे बड़ा ठेकेदार माना जाता है, लेकिन घटिया कार्य करके शासन प्रशासन को बदनाम करने में तुला है। जिले के तहसील पुष्पराजगढ़ ,अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए लोगों ने शासन प्रशासन जिले के संवेदनशील कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मांग की हैं कि श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी द्वारा निर्माण की गई सड़कों की जांच कर कर दोषी जनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रीराम कांट्रेक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

*इनका कहना है*

शिकायत मिलने पर सही रूप से कार्य करने हेतु हमने ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया।

सुदेश कुमार, महाप्रबंधक, पीएमजीएसवाई

अंधत्व से पीड़ित धामन सर्प का रेस्क्यू कर सर्पप्रहरियों ने उपचार करा जंगल में छोड़ा


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर के घर के पास उन्हीं के धान लगे खेत में एक लंबा सांप जो धामन (असमिया) प्रजाति का रहा है का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किए गए धामन सर्प कमजोर एवं दोनों आंखों में सफेद परत होने पर जिला पशु चिकित्सालय ले जाकर परीक्षण कराए जाने पर चिकित्सकों ने कहा कि यह पूर्व से ही अंधत्व से पीड़ित है इस दौरान सर्प का उपचार किया गया जिसके स्वस्थ स्थिति में होने पर दूसरे दिन शाम को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक एक सामतपुर में निवासरत नगर पालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष रामखेलावन राठौर में मंगलवार की दोपहर बताया कि उनके खेत में एक लंबा सा पीले रंग का सांप एक घंटे से एक ही स्थान पर बैठा है जिसकी सूचना पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल अपने सहयोगी सर्पप्रहरी छोटेलाल यादव के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक धामन प्रजाति का पीले रंग का 7 फीट के लगभग लंबा सांप जो ठंड के कारण कमजोर हो गया रहा के साथ दोनों आंखों में सफेद पन रहा है जिसे रेस्क्यू करने बाद उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अनूपपुर डॉ, ए,पी,पटेल को अवगत कराया जाने पर उनके द्वारा पशु चिकित्सालय में बुलाकर परीक्षण एवं उपचार कराने की बात करने पर ले जा कर परीक्षण कराया गया जिस पर धामन सांप के आंख में पुतली नहीं होने तथा बचपन से ही अंधत्व से पीड़ित होने की बात सामने आई इस दौरान उपचार बाद उसे सुरक्षित रखते हुए दूसरे दिन स्वस्थ होने की स्थिति में बुधवार की शाम स्वतंत्र विचरण हेतु वन क्षेत्र में छोड़ा गया। ज्ञातब्य है कि यह धामन सांप विगत एक माह के मध्य नगर के कोतमा मार्ग पर सूर्या होटल के आसपास मुख्य मार्ग में अक्सर दिखता रहा जिसे रेस्क्यू करने जाने के दौरान वापस खेत एवं झाड़ियो में छिप जाता रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget