दुकान से 30 हजार लेकर मोटरसाइकिल से चोर हुआ रफू चक्कर, मामला दर्ज


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा में चोर दुकानों से नए-नए तरीकों से चोरी कर रहे है। बुधवार सुबह 11 बजे नगर के आजाद चौक के पास किराना व्यापारी फूल चंद्र अग्रवाल से 30 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना के बारे में किराना व्यापारी फूलचंद अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 28 - 30 वर्ष मेरे दुकान पर आया।किराना सामान लेने की बात कही। सामान लेने के लिए कागज पर सामान लिखवाया। मैं काम करने वालों से सामान निकलवा रहा था, तभी चोर ने कहा कि मुझे 30,000 के फुटकर नोट दे दीजिए। दुकानदार ने नोट उसको दे दिए और सामान लिखकर सामान निकलवाने में व्यस्त हो गए। मौका पाकर अज्ञात युवक बाइक लेकर भाग गया। जब तक दुकानदार चोर के पीछे भागता वो काफी आगे निकल चुका था। बदमाश बस स्टैंड में गर्ग किराना के सामने बाइक में लगी चाबी छोड़कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट थाना कोतमा में दर्ज कराई गई है। व्यापारियों ने आरोपी की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी ने कहा कि चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

शोषण के विरोध में  कोयला मजदूर करेगी भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन शुरू -श्रीकांत शुक्ला


अनूपपुर/कोतमा

28 नवंबर2023 से क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसलिए जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त कोयला मजदूर सभा के सदस्यों से श्रीकांत शुक्ला ने आग्रह किया है की दिनांक 28 नवंबर। 2023 को अधिक से अधिक संख्या में  महाप्रबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाए ताकि जमुना कोतमा क्षेत्र में प्रंबधन की मजदूर विरोधी नीतियों  एवं श्रमिको का हो रहे शोषण के खिलाफ कोयला मजदूर सभा संघ सफल आंदोलन कर सके और आगे भी श्रमिको का शोषण कभी बर्दास्त नही करेगा एवं श्रमिक के सुख सुविधाओं की रक्षा हेतु प्रबंधन के विरूद्ध पूरी सक्ति के साथ संघर्ष करेगा इसमें सभी कोयला मजदूर सभा के सदस्यों का सहयोग जरूरी है।

संघ के द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2023 को 33 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र दिया गया था जिसके लिए प्रबंधन द्वारा सैकड़ों बार कभी 3 दिन कभी 7 दिन में कर दिया जाएगा किंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्य जो नियम के तहत है (लीगल) है वह कार्य भी प्रबंधन द्वारा नही किया जा रहा है।

इसलिए संगठन अब विवश होकर दिनांक 28/11/2023 से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भुख हड़ताल धरना प्रदर्शन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन करने के लिए बाध्य होगा अगर धरना प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की अशांति होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी क्षत्रिय कार्मिक प्रबंधक की होगी उपताशय की जानकारी श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र ने दी है।

यात्रियों की परेशानी से रेल मंडल अनभिज्ञ स्टेशन के पैदल पुल को कर दिया बंद यात्री परेशान


अनूपपुर 

जंक्शन स्टेशन अनूपपुर में जीआरपी चौकी के सामने बने पैदल पुल फुट ओवर (एफओबी) को रेलवे ने असुरक्षित घोषित कर लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बंद कर रखा है।जब इसकी शिकायत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई तो उनका जवाब था कि इसे तोड़ने की योजना बनाई गई है।इसे शीघ्र तोड़कर अमृत भारत योजना के तहत नया ब्रिज बनाया जाएगा।लेकिन लगता है की बिलासपुर रेल मंडल अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के यात्रियों की परेशानियों से पूरी तरह अनभिज्ञ है। पैदल पुल बंद होने से लंबी दूरी पर बने कटनी साइट के पुल से लोगों को आना-जाना करना पड़ रहा है।अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में कुली की व्यवस्था भी नहीं है जिससे यात्रियों को अपना सामान खुद उठाकर ले जाना पड़ता है या मजबूरी में रेलवे लाइन क्रॉस कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ रहा है।लेकिन रेलवे को इससे कोई लेना-देना नहीं।कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

प्लेटफार्म नंबर एक पर कटनी साइट पर जो ब्रिज बनाया गया है वह प्लेटफार्म से काफी दूर है।एवं प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर यात्रियों को बिलासपुर दिशा की ओर जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय कर वहां जाना पड़ता है।यही नहीं कई यात्री तो ट्रेन छूट न जाए इसके लिए प्लेटफार्म से लाइन क्रॉस करते हुए दूसरे प्लेटफार्म पर चले जाते हैं।जल्दबाजी में किसी भी दिन कोई भयावह हादसा रेलवे लाइन में घटित हो सकता है।इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं। 

जबकि पैदल पुल फुट ओवर (एफओबी) को प्राथमिकता में लेकर रेलवे को उसे पहले बनना चाहिए।लेकिन रेलवे उसे छोड़कर अन्य नए निर्माण कार्य प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 3-4 पर कर रही है।जबकि यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पैदल पुल फुट ओवर (एफओबी) हैं।जिसको रेलवे ने प्राथमिकता में नहीं लिया और डेढ़ वर्ष से अधिक समय होने को आ रहा है यात्रियों को,बुजुर्गों को,विकलांगों को, महिलाओं को प्लेटफॉर्म 1 से 3-4 में जाने में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विकलांगों को जाने के लिए प्लेटफार्म पर कोई व्यवस्था नहीं है।रेलवे के पार्सल,मोटरसाइकिल,अन्य सामान को लाइन क्रॉस कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म को ले जाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है।लेकिन कोई बोलने वाला नहीं।उंगली उठती है तो केवल यात्रियों पर,रेलवे के कर्मचारियों पर कोई भी कानून लागू नहीं होता। 

आवश्यकता है कि बिलासपुर में बैठे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी यात्रियों की समस्याओं को गंभीरता से लें।  कई बार रेल मदद एप,ट्विटर के माध्यम से शिकायत की गई।लेकिन बस इसे असुरक्षित घोषित किया गया है बनाने की योजना है।यह सीधा जवाब देकर रेलवे अपने कार्य की इति श्री कर लेती है और यात्री लगातार परेशान हो रहा है।  देखना है रेलवे कब तक यात्रियों की परेशानियों की सुध लेता है।बिलासपुर रेलवे के जीएम एवं डीआरएम से अपेक्षा है की अनूपपुर रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बंद पड़े पैदल पुल को सुधार कर यात्रियों के लिए उसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए जब तक नया ब्रिज नहीं बनता।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget