शांति कुटी में भागवत कथा प्रारंभ, गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

*व्यास पीठ पर विराजेगी लुधियाना की विवेक भारती*


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में प्रारंभ साप्ताहिक भागवत कथा 21 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक चलेगा । अंतिम दिवस हवन पूजन के बाद भंडारा के साथ समाप्त होगा। शांति कुटी आश्रम के महंत रामभुषण दास जी महाराज ने बताया की विवेक धाम मंदिर लुधियाना (पंजाब) से पधारीं कथा व्यास पीठ पर विराजमान होंगी स्वामी विवेक भारती जी महाराज इनकी शिष्या स्वामी स्मृति भारती जी । साथ ही लगभग 200 श्रोता पधारकर साप्ताहिक भागवत कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे । कथा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक रोजाना संगीतमय कथा का आनंद व पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है । 

आज मंगलवार सायं 4 बजे शांति कुटी आश्रम से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा , भागवत पुराण माथे में रख पद यात्रा करते हुए नगर के बीचों बीच चलकर मां नर्मदा मंदिर पहुंच उद्गम स्थल पर मुख्य नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी द्वारा भागवत पुराण कापूजन अर्चन करवाकर मां नर्मदा आरती पश्चात कलश में जलभर कर नर्मदा दर्शन पश्चात प्रांगण परिक्रमा कर वापस नगर भ्रमण करते हुए वापस शांति कुटी पहुंच कलश स्थापना बाद भागवत कथा प्रारंभ हुआ।लुधियाना से पधारीं कथा के यजमान श्रीमति शबनम गुप्ता व कमलेश बंसल । कथा में पधारे लगभग श्रोता महिलाए है जो संगीतमय भागवत कथा का रसपान करेंगी । कथा व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी विवेक भारती जी महाराज (माता जी) के मुखारबिंद से साप्ताहिक संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया जायेगा।

पीआरटी कॉलेज आफ नर्सिंग में आहार एवं पोषण विज्ञान संबंधी कार्यक्रम का हुआ आयोजन


अनूपपुर

पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज आफ नर्सिंग अनूपपुर में आज दिनाँक 21 नवंबर को नर्सिंग के विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए आहार एवं पोषण विज्ञान संबंधी प्रयोगात्मक गतिविधी का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत लिक्विड, साफ्ट एवं थेरेप्युटिक डाइट संबंधी प्रयोगात्मक गतिविधि का आयोजन, बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बिमारियों में अलग-अलग डाइट प्लान का प्रयोग, महत्व, कैलोरी संतुलन व पोषक तत्वों के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के आहार एवं पोषण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सुश्री दोहिता सोनवानी  ने न्यूट्रीशियन के महत्व, सिद्धान्त एवं भोजन में उपयोगी बिटामिन्स, पोषक तत्वों एवं कैलोरी की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों के द्वारा महिलायों के गर्भवस्था, हाइपर टेंशन, मोटापा ,एनीमिया एवं क्षय रोग इत्यादि बीमारियों में आवश्यकता के अनुरूप लिए जाने वाले भोजन को अपनी इस गति विधि में  प्रदर्शित किया गया। फल,हरी सब्जी,अंकुरित अनाज, दूध ,प्रोटीन, विटामिन्स तथा मिनरल्स के सस्ते स्रोतों का उपयोग किस तरह से किया जाय इसको विद्यार्थियों ने बहुत बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों के द्वारा डाइट प्लान को प्रतिदिन कब-कब ,कैसे व कितनी मात्रा में लागू किया जाना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। 

प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सवालों का सटीक जवाब देकर उन्हें प्रभावित कर दिया।इस गतिविधि के दौरान पीआरटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अनूपपुर के संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी, चेयरमैन उमेश कुमार तिवारी, प्राचार्य एस के तिवारी की उपस्थिति में निर्णायक और प्रेक्षक के रूप शासकीय नर्सिंग कालेज के प्राध्यापक सुधा मरावी, शासकीय तुलसी महाविद्यालय से रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ दिवाकर एवम वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक संजीव द्विवेदी उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र बागरी, डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,डॉ सहवाज खान एवं डॉ. पूनम धांडे ने उपस्थिति दी। प्रेजेंटे के दौरान अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों से आहार व पोषण संबंधी प्रश्न भी पूछे गए। इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक सविता सोनी, रणविजय शाही, रवि त्रिपाठी,सुश्री संगीता टंडिया, लक्ष्मी साहू ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

छात्रों ने GST के दाम को जानने के लिए बनाया डिवाइस, डिजाइन को मिला पेटेंट


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के वाणिज्य विभाग के  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उनके शोधार्थी अमित गुप्ता और अदिति सरावगी ने साथ मिलकर एक नया उपकरण तैयार किया है, जो सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्स जीएसटी की जांच करता है और ग्राहकों को उनके द्वारा खरीदी जा रही वस्तुओं पर वह सरकार को कितना टैक्स दे रहे हैं, इसकी जानकारी देता है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह भदौरिया और उनके शोधार्थियों को बधाई  देते हुए कहा कि आम जनमानस में जीएसटी की समझ को बढ़ाना होगा। यदि इसे सामान्य भाषा में समझाया जाए तो यह अत्यंत उपयोगी होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग और उनके छात्रों द्वारा छात्रों द्वारा बनाया गया उपकरण न सिर्फ आम जनता के लिए अपितु सरकार के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर भदौरिया ने बताया कि यह डिवाइस आम नागरिकों तक जीएसटी के दामों को समझने का नया रास्ता प्रस्तुत करता है। जिसके एल्गोरिथम पर हम काम कर रहे हैं, इस डिवाइस को भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड करा लिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget