आंवला वृक्ष का महिलाओ ने किया पूजन, नीचे बैठ खाया खाना खेडिया धर्मशाला शिव मंदिर में चला भंडारा


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक में आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी के पावन दिवस अवसर पर नगर व बाहर से आए लोग मां नर्मदा नदी में स्नान कर श्रद्धा भाव से पूजन कर मां नर्मदा दर्शन कर आज अक्षय नवमी या आंवला नवमी पर खास कर महिलाओ के द्वारा आंवला वृक्ष का पूजन किए , आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाए फिर सब परिवार के साथ या आस पड़ोस परिवार के साथ एवम यार दोस्तो के साथ आंवला के नीचे बैठ भोजन करते है । आज के दिन लोग परिवार के साथ जंगल में जाकर पिकनिक जैसा माहौल के साथ अक्षय नवमीं के पावन दिवस पर हर्षो उल्लास के साथ जंगल में ही भोजन बना कर खाते है । यह अक्षय नवमी का पर्व पूरे अमरकंटक क्षेत्र में पर्व की तरह दूर दराज से आए हुए लोग जंगल , मंदिर या घरों में मनाते है । इसी तरह आज खेडिया धर्मशाला शिव मंदिर में लखन प्रसाद द्विवेदी परिवार सहित अक्षय नवमी के पावन अवसर पर आंवला पौधा का पड़ोस जन भाग लेकर महिलाओ की भारी संख्या के साथ  विधि विधान पूर्वक आंवला का पूजन किया गया फिर सैकड़ों की संख्या में आए लोग भोजन प्रसादी पाये। इस तरह  शिव मंदिर में शाम तक भंडारा चलता रहा।

फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार


अनूपपुर/भालूमाड़ा

जिले के थाना भालूमाडा पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें प्रमुख रूप से अहम भूमिका थाना भालुमाडा प्रधान आरक्षक ब्रिजेश सिंह आरक्षक संजय वर्मा ,ऋषि पासी प्रधान आरक्षक अंजली ने मनोज उर्फ छोटू पिता राम प्रताप साहू उम्र 29 वर्ष निवासी श्रमिक नगर कोतमा से स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय भेजा गया।

सड़क किनारे खड़े 02 मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ने रौंदा, बाइक हुई चकनाचूर, मामला दर्ज


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 बराती में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इससे सड़क किनारे खड़े दोनों दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की शिकायत अमरकंटक थाने में की गई तो पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस को वार्ड क्रमांक 4 बाराती निवासी घनश्याम सिंह सरथिया पिता प्रमोद सिंह (34) ने बताया कि वह अपनी बाइक एमपी 18 एमएम 6739 को सड़क किनारे खड़ी कर गंगावती की दुकान पर सामान खरीदने गया था। यहां गंगावती के रिश्तेदार बाबूराम कुशराम की बाइक एमपी 52 एमई 0996 खड़ी थी। प्रकाश दास पड़वार निवासी रनई कापा ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए दोनों बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अमरकंटक थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 52 एए 2092 को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget