शिवानी पैरामेडिकल में विचार एवं परामर्श सम्मेलन संपन्न, एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी प्रगति के लिये सकारात्मक


शहड़ोल

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति शहडोल के द्वारा शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जैसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक मनीषा सिंह, भाजपा शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी, संस्था संचालक डॉ. डी. के. द्विवेदी, समाजसेवी अमित गुप्ता आदि ने मंच साझा किया। विधायक मनीषा सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणाम की सोच के लिये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत देश में आयोजित हो रहे विचार एवं परामर्श सम्मेलन हेतु धन्यवाद किया। अमिता चपरा ने बताया कि यह सम्मेलन महिलाओं, युवाओं, पेंशनर्स, प्रोफेशनल्श तथा समाज में हर वर्ग के लोगों के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है। जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने इस सम्मेलन के माध्यम से बताया कि जब कोई चुनाव आयोजित होता है तो न सिर्फ उस चुनावी क्षेत्र बल्कि अन्य क्षेत्रों के राजनैतिक जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि में अत्यधिक आर्थिक व्यय व चुनावी अमला लगता है। साथ ही इस दौरान शासन-प्रशासन के मध्य अत्यधिक अस्थिरता निर्मित होती है। आजादी के बाद वर्ष 1964 तक पूरे भारत देश में एक साथ चुनाव होते थे, किन्तु उसके बाद से स्थितियां बदल गई। अब वर्तमान में फिर से पूरे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव सम्मेलनों का आयोजन कर सभी भारतीय मतदाताओं के बीच जाकर इसके बहुआयामी सकारात्मक परिणाम पर चर्चा की जा रही है तथा सभी समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा से भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपस्थित सभी संस्था कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं के बीच ज्ञापन पढा गया जिसे सुनकर सभी उपस्थित जनों ने अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किये व ज्ञापन में हस्ताक्षर दर्ज किये। उक्त कार्यक्रम में संस्था के पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ. रुद्र द्विवेदी, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती मंगला श्रीवास, कौशल विकास प्रभारी अभिषेक तिवारी व सभी शैक्षणिक स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी ने किया।

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, जमकर नाचे संभाग भर के वैश्य बंधु


 शहडोल 

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कसौधन वैश्य समाज द्वारा  18 मार्च मंगलवार को देसी चूल्हा परिसर शहडोल में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों वैश्य बंधु  सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के फाग गीतों में उपस्थित जन जमकर नाचे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेले।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बागेश्वर पूजा अर्चना के साथ किया गया,  प्रथम गुलाल बाबा भोलेनाथ को अर्पित कर वैश्य बंधुओ ने जमकर गुलाब उड़ाई, वही फाग के गीतों पर महिलाएं भी थिरकती नजर आई, कसौधन वैश्य समाज की संभागीय इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए, सभी वैश्य बंधुओ मे जमकर जोश दिखा और शीतल दूध मेवा के साथ ठंडाई मे डूबे दिखे बंधुओ ने रंग और गुलाल से सराबोर मातृशक्तियों ने रंगो उत्सव के पावन पर्व पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक तरीके से एक दूसरे के गले लगे, इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है, इस अवसर पर संभागीय महासचिव बृजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली का रंग हमारे जीवन में निखार लाता है, इस सनातनी पर्व को हम सब मिलकर ऐसे ही जीवन भर हर्षोल्लास के साथ के मनाते रहे। महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सारिका गुप्ता उपस्थित सभी वैश्य  बंधुओ होली की शुभकामना देते हुए कहां की रंगो का त्योहार होली सभी की जीवन में खुशियां लाए, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष ममता गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि एकता और भाईचारे का पर्व होली दो खंडो में मनाया जाता है, होलिका दहन जो बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता है और होली का रंग जो हमें हमारी आपसी मनमुटाव से दूर करता है।

इस कार्यक्रम में शोभा, सारिका, माया ,पिंकी ,मनीषा, नम्रता ,अंजू ,अनु, की टोली सहेलियों के साथ खूब होली खेली सावित्री, भावना, प्रियंका, रश्मि, प्रीति, सिमरन, पूनम, आरती, उमा, गुड़िया, रंजना, बिंदु, कुसुम ,रानी, ने की रंगों से बेईमानी, सचिन रवि नीरज वीरेंद्र राजू की भांग घुटाई से ठंडाई रंग लाई तब जाकर बृजेंद्र  कौशल, विष्णु, कामता, विनोद, यशवंत, राम नरेश, नवीन, सचिन, सत्यनारायण, महेश, देवेन्द्र, की टोली ने पीकर हुड़दंग मचाई बोला सारा रा रा।

बैगा महिला की जमीन पर कब्जा कर रहा भू माफिया, कार्यवाही से क्यों डर रहा है प्रशासन- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता- मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि शहडोल संभागीय मुख्यालय में एक भू माफिया विगत 10 वर्षों से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके सैकड़ो लोगों को बेच चुका है और वर्तमान में भी मुख्यालय से लगे हुए समीपस्थ ग्राम सिंदुरी,पटवारी हल्का सिंदुरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल में लगभग 22 एकड़ से अधिक जमीनों पर प्लाटिंग करने का काम कर रहा है। जिसमें से अधिकतर जमीन सरकारी हैं जिनका खसरा नंबर 909,914 वह अन्य सरकारी रकवा पर मकान बनाकर बेचा है और कुछ को प्लाट बनाकर बेचा है एक जमीन तो ऐसी  है जिसको 909 नंबर खसरा बताकर एक व्यक्ति को बेचा गया था जिसको जानकारी मिलने पर उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे जमीन को अपने नाम से वापस कर लिया।

वर्तमान मामला खसरा नंबर 832 में विगत 40 वर्षों से काबिज नीलू बैगा की लगभग 2 एकड़ से अधिक जमीन जो की लक्ष्मी मंदिर से लगी हुई है उस पर यह भू माफिया लगातार जमीन छोड़े और उसमें से आम रास्ता निकालकर अपने बेचे जा रहे प्लाटों में मिलाने की कोशिश कर रहा है जिस कारण से लगातार नीलू बैगा को धमकियां दी जा रही हैं और कह रहा है कि मैं अपने एनजीओ के नाम से कलेक्टर साहब से लीज इस जमीन पर करवा लिया है तो क्या बीजेपी राज में कलेक्टर विलुप्त आदिवासी समाज बैगाओ की जमीन भी लीज में देने लगे हैं।मनीष श्रीवास्तव ने मांग की है कि,मध्यप्रदेश सरकार, संभागीय और जिला प्रशासन इन विख्यात भू माफियाओ तांगड़ी बंधुओं, त्रिपाठी और गुप्ता पर अतिशीघ्र कार्यवाही करे, वरना जनहित याचिका दायर कर इनके जिला बदर, संपत्तियों की जाँच, कार्यवाही,रोक लगायी जायेगी।

शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


शहड़ोल

शहडोल नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परीणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से रूकी हुई परीक्षाएं संपन्न हुई। सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षायें माह सितंबर 2024 में म.प्र.आयु.वि.वि. जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई थी, जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा हेमपुष्पा ने 78.80% के साथ प्रथम स्थान, छात्रा जानकी देवी ने 78.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा लक्ष्मी सिंह ने 78.00% के साथ तृतीय स्थान अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि इस कॉलेज में नर्सिंग का यह दूसरा बैच था। प्रथम बैच सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम माह दिसम्बर 2024 में आया था जिसमें सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्र्तीण हुये थे और यह दूसरा बैच सत्र 2021-22 का भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देखकर हम समस्त संस्थाजन बहुत खुश और गौरवाविन्त महसूस कर रहे हैं। संस्था के निदेशक ने इस सतत् 100 प्रतिशत सफलता के लिये पूरा श्रेय संस्था के सभी नर्सिंग फैकल्टी श्रीमती मंगला श्रीवास, सुनील प्रजापति, प्रतिमा विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रजापति, प्रीति विश्वकर्मा, यास्मीन बी, दीपांजलि पटेल, पूजा कुशवाहा, रमा सिंह परस्ते, करीना चौधरी, खुशबू सोनी, सीता पनिका, काजल पॉल, अर्चना सिंह, अनुराधा सोनी, नैना कोल इत्यादि को दिया है। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिये गौरव का क्षण है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियो में खुशी की लहर है।

नेशनल लोक अदालत में हुआ 1288 प्रकरणों का निराकरण, 1.14 करोड़ का अवॉर्ड पारित

*जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में हुआ आयोजन*


शहडोल

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में किया गया। 

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राकेश सिंह बघेल, कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश गीता सोलंकी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कमलेश कोल, राजेन्द्र सिंह सिंगार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रूपेन्द्र सिंह मडावी व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्रीकृष्ण बुखारिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऋषभ डाॅनल सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, दीप्ती चैहान व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, श्वेता यादव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, अदिति शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, अमित शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुंजबिहारी द्विवेदी, न्यायालय के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

जिला शहडोल में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्योहारी बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में कुल 18 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राष्ट्रीयकृत बैंक, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये।

इस नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ, इनमें से 861 प्रकरण प्रीलिटिगेशन के थे जबकि अन्य 427 प्रकरण न्यायालय में लंबित थे । नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के कुल 143 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे जिसमे से 55 प्रकरणों में कुल मिलाकर 11440000/- रूपये का एवार्ड पारित किया गया । चेक बाउंस के 117 रैफर प्रकरणों में 44 प्रकरण निराकृत हुये तथा 5455897/- रूपये की राशि के राजीनामा किये गये । न्यायालय में लंबित आपराधिक समझौता योग्य मामलों में 337 प्रकरण रखे गये जिसमें से 178 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ । वैवाहिक प्रकरणों के 27 प्रकरण रखे गये जिसमें से 18 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये । सिविल, विद्युत आदि अन्य श्रेणी के 243 प्रकरण रखे गये जिनमें से 132 प्रकरण निराकृत हुये तथा 1162053/-रूपये की राशि प्रभावित हुई। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित 867 राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे गये जिसमें 427 प्रकरणों में राजीनामा हुआ एवं 18057950/- रूपये की राशि एवार्ड एवं राजस्व प्राप्ति के रूप में प्रभावित हुई ।

प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 431 प्रकरणों में से 145 प्रकरण  निराकृत हुये तथा 6539750/- रूपये की राशि बैंको में जमा हुई । बिजली के 310 पूर्ववाद प्रकरणों में से 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1063778/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 730 प्रकरणों में से 300 प्रकरण निराकृत हुये और लगभग 460843/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा अन्य प्रकरणों में जिनमें दूरसंचार, संपत्तिकर एवं अन्य प्रीलिटिगेशन के प्रकरण शामिल हैं के 840 प्रकरणों में से 290 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें शासन को लगभग 1498423/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 2,002 व्यक्ति लाभांवित हुए ।

अवैध रूप से मवेशियों को ले जाते 25 जानवरो को पुलिस ने किया जप्त


शहड़ोल

जिले के थाना बुढ़ार, चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पीट-पीटकर ग्राम कोटी अंतर्गत जंगल की तरफ से एक व्यक्ति 25 नग भैंस पड़वा ग्राम धुम्माडोल की तरफ ले जा रहा है। सूचना पर केशवाही पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना स्थान पर दबिश देने पर कोटी के जंगल में सघन खोज-बीन शुरु की गई जिस पर 01 व्यक्ति 24 नग पड़वा, 01 नग भैस, कुल 25 नग (मवेशियों) को क्रूरतापूर्ण तरीके से हांकते, रगड़ते, दौड़ाते हुये ले जा रहा था, उक्त अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते भाग गया, खोज-बीन करने पर नहीं मिला, जिसकी पता-तलाश जारी है। अज्ञात आरोपी न मिलने से दस्तयाब शुदा मवेशियों को पुलिस द्वारा केशवाही गौशाला लाया गया। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा उक्त 25 नग मवेशियों को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, अज्ञात आरोपी की खोज-बीन जारी है।

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन 


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी मंडल धनपुरी के अध्यक्ष हेमंत सोनी और पूर्व सभापति भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक राय व मंडल के महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा जनों का प्रतिनिधि मंडल थाना धनपुरी के प्रभारी खेम सिंह पेड्रो से मुलाकात कर नगर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए, शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में नगर का एक अपराधी प्रवृत्ति का अजय पांडे नामक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा आमजनों व सनातन धर्म के प्रति अनर्गल,अश्लील और अमर्यादित भाषा लिखकर प्रतिदिन पोस्ट करने से आमजन मानस आहत है, जिस पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ नगर के मुख्य मार्ग चौराहे व आबादी क्षेत्र से भारी वाहनों के प्रवेश  होने से निरंतर दुर्घटना का अंदेशा रहता है, इन वाहनों के कारण कोयला चुरा, धूल डस्ट उड़ने से कई लोग बीमार हो रहे है को रोकने व बाईपास निकासी हेतु चर्चा के साथ शहर में कई स्थानों में नशीली दवाएं बिकने से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा तो दूसरी ओर नशीली  दवाओं के सेवन से अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, ऐसे चिन्हित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बात की गई तो दूसरी ओर इन दिनों बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिस बाबत ध्वनि विस्तारक यंत्रों ,चोंगो से तीव्र वेग से असमय बजने,शोरगुल से छात्रों,वृद्ध,बीमार जनों को भारी कष्ट होता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और मप्र शासन के द्वारा धीमी आवाज 45 से 50 डिसेबल ही मान्य किया है तो कई जगहों पर दो से अधिक बड़े बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे है तो डीजे की आवाज भी कष्टप्रद रहती, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से भाजपा जनों ने अपनी बात रख कर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी ने इन सभी बातों पर गौर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर जसवानी,पंकज शर्मा,सूर्य प्रकाश रजक, विनय सिन्हा ,अंकित गुप्ता ,अभिषेक अब्राहम ,राजवीर द्विवेदी, विकी सिंह, रवि सोनी,रमजान शेख ,भोलू शर्मा,राकेश अग्रवाल जी ने थाना प्रभारी धनपुरी को इन सभी मुद्दों के निराकरण कार्यवाही करने हेतु अपनी बात रखते हुए चर्चा की।

रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन 2 ट्रैक्टर जप्त


शहडोल

सहायक खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता प्र. खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा ग्राम गिरूईबडी (हलफल नदी) जयसिंहनगर में वाहन ट्रैक्टर में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिंहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। तथा ब्यौहारी में रात्रि में वाहन ट्रैक्टर  से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहन को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।

पुलिस की तरह 24 घंटे करते हैं काम, पटवारियों ने 13 महीने का वेतन समेत कई मांगें रखीं, सौपा ज्ञापन


शहड़ोल

शहडोल में पटवारी संघ ने कलेक्टर के माध्यम से प्रमुख सचिव राजस्व और आयुक्त भू-अभिलेख को ज्ञापन सौंपा। पटवारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से छुट्टी के दिनों में भी सामान्य कार्यों के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि या तो यह व्यवस्था बंद की जाए या फिर पुलिस विभाग की तरह उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिया जाए। काम के लिए मोबाइल फोन हुआ खराब, नए की मांग की है।

सार्थक ऐप और ई-डायरी अटेंडेंस को लेकर भी पटवारियों ने अपनी परेशानी बताई। उनका कहना है कि उन्हें उचित संसाधन और मोबाइल नहीं दिए जाते। छह साल पहले मिले सस्ते मोबाइल अब बेकार हो चुके हैं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐप का इस्तेमाल व्यावहारिक नहीं है। पटवारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर भी समस्या उठाई। उनका कहना है कि योजना में पैसा सीधे किसान के खाते में आता है। पटवारी का काम सिर्फ किसान का रजिस्ट्रेशन करना है। लेकिन पैसा नहीं आने पर उन पर सीएम हेल्पलाइन के निराकरण का दबाव बनाया जाता है।

पटवारियों ने पदोन्नति की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को वेतन उन्नयन और पदोन्नति का लाभ मिला है। लेकिन पटवारियों को यह सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने मांग की कि राजस्व निरीक्षक के खाली पदों पर वरिष्ठ पटवारियों को पदोन्नति दी जाए।

अवैध रेत उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त


उमरिया

जिले के मानपुर बीट से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए विभागीय सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गस्ती दल को मुखबिर से रेत का उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान मानपुर बीट अंतर्गत दरैया नाले मे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली मे रेत भरी जा रही थी। अमले को देखते ही चालक और मजदूर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने बताया कि जब्तशुदा ट्रैक्टर के इंजिन का नंबर ई-3253124, पॉवरट्रैक 434 डी5 और रंग नीला है। जिसे परिक्षेत्र कार्यालय मे खड़ा किया गया। इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बाइक की डिग्गी से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार


शहड़ोल

9 जनवरी 2025 को थाना जयसिंहनगर में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, दिनांक 06 जनवरी 2025 को एस.बी.आई जयसिंहनगर के सामने खड़े मोटर सायकिल की डिग्गी में रखे 20,000 रूपये नगदी, आधार कार्ड व पासबुक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना जयसिंहनगर में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर को संदेही दीपक गुप्ता पिता रामप्यारे गुप्ता निवासी बंधा बाजार जयसिंहनगर को पकड़कर पूछताछ की गई में जिसमें आरोपी ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

भूमि विक्रय पर कलेक्टर अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु कमिश्नर का निर्णय स्वागत योग्य


शहडोल

शहडोल संभाग की लोकप्रिय कमिश्नर श्री मती सुरभि गुप्ता द्वारा शहडोल नगर से संलग्न विशिष्ट ग्रामों की भूमियों के क्रय विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिए जाने का निर्णय जारी किया गया है। कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के बाद विशिष्ट ग्रामों की सभी प्रकार की कृषि भूमियों के क्रय विक्रय पर अब कलेक्टर अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। 

कमिश्नर द्वारा लिए गए उक्त निर्णय का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  कैलाश तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से शहडोल शहर एवं शहर से संबंध विशिष्ट ग्रामों की डायवर्टेड भूमियों सहित सभी प्रकार की भूमियों के क्रय विक्रय पर कलेक्टर अनुमति अनिवार्य थी। कई बार जरूरतमंद लोगों द्वारा अपनी भूमियों का विक्रय करने की स्थिति में कलेक्टर अनुमति प्राप्त करने में कई महीनो का समय लग जाता था। जिसके कारण समय पर उनके जरूरत की पूर्ति नहीं हो पाती थी। अनेक बार उक्त संदर्भ में अलग-अलग व्यक्तियों एवं संस्थाओं  द्वारा उक्त विसंगति को दूर करने हेतु विषय प्रकाश में लाया गया था।     

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक चंद्रेश द्विवेदी एड एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी ने  कहा की तत्कालीन मुख्यमंत्री वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल प्रवास के दौरान पहले भी भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध के आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया था।उनके आदेशानुसार अनुमति की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी।किंतु विगत 06 माह पूर्व उक्त विसंगति पूर्ण आदेश पुनः जारी कर दिया गया था, जिसे समाप्त किया जाना जरूरी था।   

उन्होंने कहा की  कार्यालय महा निरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्य प्रदेश द्वारा अपने पत्र क्रमांक /2112 /तकनीकी 2023 भोपाल दिनांक 9/6/23 प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर उल्लेखित किया गया था ,कि कतिपय जिलों की  विशिष्ट  भूमियों के विक्रय संबंधी दस्तावेजों पर प्रतिबंध के आदेश विविध स्तरों पर जारी किए जाने का तथ्य प्रकाश में आया है, पंजीयन पर प्रतिबंध लगाना पंजीयन विधि के प्रावधानों के विपरीत है। उनके द्वारा स्पष्ट तौर पर लिखा गया था कि यदि दस्तावेजों के पंजीयन पर कोई प्रशासकीय रोक लगाई गई है तो ऐसे प्रतिबंध आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना सुनिश्चित करें। भाजपा नेताओं ने कहा अबैध तरीके से भूमि क्रय विक्रय पर विधि सम्मत  कार्यवाही हेतु पहले से ही प्रावधान मौजूद हैं।  भूमियों के पंजीयन पर रोक लगाए जाने कोई औचित्य नहीं था ।  उक्त संदर्भ मे भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा कमिश्नर को पत्र सौपक प्रतिबंध हटाने की मांग की गई थी। विहित प्रावधानों का पालन करते हुए जनहित मे कमिश्नर द्वारा लिए गए निर्णय का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है।

मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

सजन लाल साहू पिता जगपाल उर्फ छोटे साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गडी, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर, हाल निवासी ईटा भठ्ठा, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटर साइकिल बजाज सीटी 110x जिसका नं.- MP-18ZA-8069 है। 1 जनवरी 2025 को रात्रि में अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली। थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई मोटर साइकिल ईटा भठ्ठा निवासी ईसराईल वंशकार पिता स्व. शारदा वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 ईंटा भठ्ठा, अमलाई, मोटर साइकिल चलाते हुए अमराडंडी की ओर गया है। सूचना के आधार पर अमराडंडी वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी इसराईल को पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, कीमती लगभग 35,000 रुपये जप्त की गई है।

नगर परिषद का विकास अधर में, निर्माण कार्य सिर्फ भूमि पूजन तक ही सीमित


शहडोल

जयसिंहनगर पंचायत के मुखिया विकास का ढीकरा पीटने का दावा करने का प्रयास करते हैं, पर ये हो पाना संभव नही है, क्योकि यहां तो कछुआ चले अढाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, इसलिए तो वर्तमान नगर अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के कार्यकाल दौरान बस स्टैंड में महज एक छोटा सा यात्री प्रतीक्षालय बनने में इतना समय लग गया कि अभी तक उस पर कार्य जारी है, इसी के साथ दुर्गा मंदिर के पास तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन करवाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया, पर वह कार्य भी अब अधूरे में लटका पड़ा है, अगर यही हाल रहा तो पांच वर्षों में सिर्फ कार्य का शुभारंभ होगा पूर्ण नहीं क्योंकि हाल ही में संचालित कराए गए कार्य की स्थिति सब कुछ बयां कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है जब पुराने कार्य जिसे नगर पंचायत जयसिंहनगर के जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है, किंतु इनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वह ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए विवश करें जन चर्चा की माने तो नगर परिषद वर्तमान कार्यकाल इस कदर है कि लोगों को संतुष्ट कर पाना इनके बस में नहीं है, और ना ही इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है करें भी क्यो इन्हे लोगो से लेना देना ही क्या है ये तो अपने आप में ही मस्त है यही नही बल्कि लोगों का कार्य करवा पाना इनके द्वारा संभव नही है।

और तो और यहां तक उनके वार्डो में नाली की सफाई कितने अच्छे तरीके से करवाई जाती है यह वार्डों में घूम कर आसानी से देखा जा सकता है जहां नालियां जाम की स्थिति में पड़ी हुई है क्या वार्डो की स्थितियों में सुधार लाना इनका काम नहीं है और अगर है तो जिम्मेदार कर क्या रहे हैं।

इनका कहना है।

मुख्य नगर परिषद अधिकारी को इस विषय की जानकारी लेने के लिए संपर्क सूत्र साधा गया तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ गया।

निशांत सिंह ठाकुर, सीएमओ, जयसिंहनगर

अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर, मंडल गोहपारू में हुई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाइयां


शहड़ोल

शहडोल जिले की नव नर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर मंडल गोहपारू में हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी व मिठाई बाटी गई। आपको बता दें शहडोल जिले में पहली बार किसी महिला को जिले का नेतृत्व करने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ है इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। गोहपारू मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा ने श्रीमती अमिता चपरा के जिला अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही गोहपारु मंडल के वरिष्ठ पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, गजेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश चतुर्वेदी, प्रहलाद सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चंदेल, पूर्व जिला मंत्री श्रीमती श्याम बाई सिंह, अरुण कुमार तिवारी, भैया लाल यादव, श्रवण पांडे, दीपक तिवारी, बाबूलाल यादव सहित मंडल के समस्त बूथ अध्यक्षों ने श्रीमती चपरा के बनने में शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।

भाजपा के पूर्व विधायक जय सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत



शहडोल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की हार्ट अटैक आने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को गोहपारू थाना क्षेत्र के ओडकी के रहने वाले थे।वह 2003 से 08 तक भारतीय जनता पार्टी से जयसिंहनगर विधानसभा के विधायक थे। बीती रात उन्हें ठंड लगने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई और शुक्रवार की सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को की तबियत रात उनके घर में अचानक बिगड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, बताया गया कि पहले भी ऐसी दिक्कत पूर्व विधायक को होती थी,जिसकी दवाइयां परिजनों ने रात में उन्हें दे दी और कुछ देर बाद उन्हें आराम लगाना शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह उन्हें फिर तकलीफ बड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जिला अस्पताल में पूर्व विधायक को लाया गया जिसके बाद तत्काल डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया उपचार के दौरान ही कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरो के अनुसार ठंड लगने से पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को को हार्ट अटैक हुआ है और उनकी मौत हो गई है।

मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने इस संबंध में बताया कि तकरीबन 11:00 पूर्व विधायक को सांस लेने की दिक्कत से अस्पताल लाया गया था। मैंने उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी नाजुक थी,इलाज शुरू किया गया और कुछ देर के अंदर ही उनकी मौत हो गई है। ठंड लगने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है। पूर्व विधायक की मौत की खबर लगने के बाद भाजपा और उनके करीबियों में शोक की लहर है।

संभाग अंडर-15 टीम मे शार्विल खटीक का हुआ चयन


उमरिया

जिले के होनहार खिलाड़ी शार्विल खटीक का चयन शहडोल संभाग की अंडर-15 टीम के लिये हुआ है। यह टीम आगामी 5 से 7 जनवरी के बीच सागर मे आयोजित एमएम जगदाले क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी। बताया गया है कि जिले से चयनित होने के बाद शार्विल ने शहडोल मे हुए सप्ताहिक डिवीजन कैम्प मे हिस्सा लिया। जहां शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन संभागीय टीम मे भी हो गया। अब वे शहडोल डिवीजन टीम के साथ सागर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका पहला मैच सागर के विरूद्ध होगा। शार्विल वन विभाग मे पदस्थ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं पूर्व खिलाडी दीपक खटीक के सुपुत्र हैं। इस सफलता मे उनके कोच हिमांशु यादव का भी विशेष योगदान रहा है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव नीरज चंदानी, मान सिंह, शंभूदयाल शर्मा, किशोर अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, संदीप सतमानी, दीपक सिंह एवं कोच हिमांशु यादव ने शार्विल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अदम्य युवा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित, राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड


शहड़ोल

स्वामी विवेकानंद जयंती,राष्ट्रीय युवा दिवस व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विगत 10 वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ "थीम" 'मोबाइल खेल से मैदान खेल की ओर' का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 03 जनवरी 2025 तक प्रचार प्रसार एवं पंजीयन प्रक्रिया के माध्यम से युवा प्रतिभागियों को पंजीकृत किया जाएगा तत्पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2025 को सभी प्रतिभागियों को सूचीबद्ध  प्रथम चरण चयन दौड़ के आयोजन में सम्मिलित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उक्त दिनांक को प्राथमिक रूप से सभी प्रतिभागियों के आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा इसके लिए उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो, अंक सूची(जन्म प्रमाण) एवं पहचान पत्र (निवास प्रमाण) की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों का चयन रिले वाइस दौड़ के माध्यम से किया जाएगा।

कार्यक्रम को पारदर्शिता प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ एवं अनुभवी कोच, जिला खेल प्रशिक्षक आदि की उपस्थिति रहेगी ताकि कार्यक्रम की निष्पक्षता एवं गरिमा बनी रहे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था रहेगी। तत्पश्चात बेहतर 26 धावक धविकाओ का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में तथा राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ के मुख्य दौड़ मे आमंत्रित किया जाएगा 

2003 से 2013 तक धावक  सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य दौड़ के कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 3 धावकों को नगद इनामी राशि से प्रस्तुत किया जाएगा मुख्य दौड के विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26 जनवरी 2025 को शहडोल जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलो से पुरष्कृत किया जाएगा। पंजीयन के लिए आयोजन समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर 741579 2614 पर प्रतिभागीयो को अपना नाम जन्मतिथि पता व मोबाइल नंबर भेजना होगा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद 5100, 3100, 1100 इनामी राशि ट्रॉफी मेडल स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

हाई कोर्ट में स्थगन के बाद अवैध तरीके से जमीन हथियाने की कर रहे है कोशिश, कलेक्टर से हुई शिकायत

*जमीन मालिक के वृद्ध होने का असामजिक तत्व उठाना चाह रहे फायदा*


शहड़ोल

अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले अशफाक अहमद, मंसूर अहमद, शहनवाज अहमद, अबरार अहमद, वारिश स्व. निसार अहमद हीना बैंगल स्टोर सब्जी मण्डी के पास कोतमा द्वारा शहडोल कलेक्टर को शिकायती पर देकर उच्च न्यायालय मे स्टे लगी भूमि मे कब्ज करने के संबंध मे कार्यवाही की मांग की गई है। आवेदन मे पीडितों ने लेख किया कि हमारी पुस्तैनी भूमि ग्राम सोहागपुर शहडोल में पुरानी बस स्टैण्ड रोड पर स्थित है जिस भूमि का खसरा नं. 1920/3 एवं रकवा 30 डिसमिल है। इस भूमि में पश्चिम में तालाब पूर्व में पुरानी बस स्टैण्ड रोड उत्तर में श्याम सुन्दर अग्रवाल का घर दक्षिण में डॉ० सराफ क्लीनिक है। इस भूमि में पारिवारिक विवाद का केस उच्च न्यायालय में लंबित है। हाईकोर्ट ने भूमि में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस भूमि से संबंधित वारिसान वृद्ध व कमजोर बीमारी की स्थिति में बुढार अनूपपुर कोतमा में निवास करते है। इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस भूमि का एक वारिस एडवोकेट, न्याज. अहमद पिता स्व० निसार अहमद एवं अन्य लोग वसीम खान घंटी बिरबानी वाला नासिर अहमद कूलर वाला जैसे असामाजिक तत्व कब्जा करने की कोशिश करते रहते है। कब्जा करने के दौरान एक बार पहले विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है एवं न्याज अहमय ने हमारे ऊपर झूठा मुकदमा दायर कर दिया है जो न्यायालय शहडोल में लंबित है, जिसका केश क. 411/19 है। इसी घटनाक्रम में न्याज अहमद एडवोकेट द्वारा हमें मोबाइल में गाली एवं गोली से मारने की धमकी भी दी गई। इस भूमि के पीछे रहने वाले एडवोकेट शुभदीप खरे भी इस भूमि को हथियाने के लिए झूठा मुकदमा करते रहते है जो खुद शासकीय भूमि एवं तालाब में काबिज है। जिसकी शिकायत तहसील एवं सीएम हेल्पलाईन में की गई लेकिन आज तक शुभदीप खरे के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, शुभदीप खरे इस आराजी पर बनी पुस्तैनी दीवार को भी तोड़ दिया है। इस तरह ये असामाजिक तत्व भूमि में पारिवारिक विवाद होने एवं भूमि स्वामी के बीमार व वृद्ध होने का लाभ उठाकर इस भूमि में नाजायज कब्जा करने की कोशिश करते है। पीड़ित इसकी शिकायत बहुत जल्द हम सभी उच्च न्यायालय के समक्ष भी करेंगे एवं प्रशासन से यह आग्रह किया हैं कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें एवं न्याज अहमद के बन्दूक का लायसेंस निरस्त करते हुए भूमि के वारिसैन को भूमि की पुरानी बाउण्ड्री बाल की मरम्मत एवं भूमि की साफ- सफाई करने के लिए प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।

रेत के अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त 


शहड़ोल

जिले के थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकसा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. केदार सिंह ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है। 

इसी क्रम में थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भठिया, कोलुहा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर सउनि. इन्द्रजीत सिंह मरावी जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है। 

दोनों मामले में मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे जैतपुर व ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget