सब स्टेशन में मेंटिंनेंस का कार्य होने के कारण 2 घंटे बिजलीं रहेगी बंद


अनूपपुर

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र कोतमा के सब स्टेशन में मेंटिंनेंस का कार्य एवं उपकरणों में डेंटिंग पेंटिंग का कार्य किया जाना है । जिसके कारण बुधवार को सुबह 6:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक 2 घंटे कोतमा नगर पालिका क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की है।

22 नग अवैध जानवर ट्रक से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

जिले के थाना करण पठार में एक सफेद रंग का ट्रक जिसका नम्बर UP 96 T 6738 जो ग्राम फरहदा से अवैध रूप से ट्रक में भैस पडवा क्रूरता पूर्वक लोड कर सरई, शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश बुचड खाना लेकर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने पडरिया शहडोल स्टेट हाईवे ग्राम अमदरी के पास पहुंचकर ट्रक का इन्तजार कर रहे थे, कि कुछ देर बाद तुलरा तरफ से एक सफेद रंग की ट्रक काफी तेजी से आती दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी एवं वाहन तथा स्टापर की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक का चालक अपनी ट्रक को पुलिस को देखकर हाईवे से नीचे अमदरी रोड में उतार दिया तथा ट्रक को अमदरी रोड चरकूमर तिराहे के पास रोड में खडा करके अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक चालक एवं जानवर भैस, पडवा लोड करने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए, ट्रक के अंदर देखने पर भैस व पडवा ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक के बाडी मे रस्सी से बांधे पाये गये, ट्रक के अँदर 17 नग भैंस तथा 5 नग पडवा कुल 22 नग लोड  पाये गये। ट्रक क्रमांक UP 96 T 6738  कीमती 15 लाख रूपये तथा ट्रक में लोड  22 नग भैंस कीमत 05 लाख रूपये, कुल कीमती 20 लाख रूपयेका जप्त किया गया। चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध पशु क्रूरता अधि. 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा जप्त सुदा भैस पडवा को काजी हाऊस न होने से सुपुर्दगी में राजकुमार यादव निवासी डुबसरा को सुपुर्दगी में दिया  तथा जप्त सुदा भैस पडा का मेडिकल परीक्षण कराये जाने हेतु बिटनरी सर्जन बेनीबारी को तहरीर भेजी गयी है।

पूर्व पार्षद ने पुलिया निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन, आमरण अनशन की दी चेतावनी


अनूपपुर

अनूपपुर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी. एन. मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वार्ड में पुलिस कॉलोनी जाने वाले रास्ते में मीरा बर्मन के घर के पास मेरे द्वारा लगभग 19 वर्ष पूर्व सड़क के नीचे एक छोटा सा नाला बनाया गया था,जिससे पूरे शहर के गंदे पानी का निस्तारण होता था,किंतु अब धीरे धीरे शहर बड़ा हो गया और नाला और भी सकरा हो गया साथ ही टूट फूट के कारण बरसात के दिनों में पानी नाला के ऊपर से बहता है,तथा उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है।जिस पर पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा जल्द से जल्द उक्त नाला में पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी और जन प्रतिनिधियों से की गई है,और यदि कार्य समय पर नहीं होता है तो आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगरपालिका की होगी।

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के स्मृति में सामतपुर का सामुदायिक भवन बना कांजी हौज


अनूपपुर

भगवा पार्टी अनूपपुर के जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्रकान्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में बनाए गए राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में निर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग कांजी हौज नंबर के रूप में हो रहा हैं,जबकि सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर बकायदा गेट लगाकर व्यवस्थित कराया गया है,क्योंकि हर वर्ष राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के स्मृति में होने वाला कार्यक्रम उक्त सामुदायिक भवन में ही आयोजित किया किया जाता है,साथ ही सामुदायिक भवन प्रांगण में ही झंडारोहण का कार्यक्रम भी सम्पन्न होता है,इसके अलावा शादी विवाह के अवसर पर यह सामुदायिक भवन लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित होने के बावजूद सामुदायिक भवन के बाउंड्रीवाल के अंदर पशुओं को बांधने के साथ ही पशुओं को चारा भूसा खिलाया जा रहा हैं।बताया गया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्डवासियों को उनके घरों में जगह कम होने के कारण शादी ब्याह और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु होने वाली असुविधा से बचने हेतु बनाए गए सामुदायिक भवन से लोग काफी लाभान्वित होते है,शादी विवाह एवं उत्सव के दिनों में भवन का महत्व और भी बढ़ जाता है।लेकिन ऐसे में लोग उत्सवों में भवन के उपयोग से वंचित रह जाते है।

वही दूसरी ओर अनूपपुर नगरपालिका द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लिए जाने की नितान्त आवश्यकता है,क्योंकि नगरपालिका परिषद अनूपपुर द्वारा ही निर्मित उक्त सामुदायिक भवन के आज अतिक्रमण के चपेट में होने के बावजूद भी उसे मुक्त कराने हेतु नगरपालिका द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है,जिससे लोगों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे है साथ ही उक्त कृत्य से वार्डवासियों में नाराजगी और असंतोष भी व्याप्त है।

 नवयुवती का पीछा कर परेशान करने, घर में घुसने पर आरोपी गिरफ्तार, गया जेल


अनूपपुर

रेल्वे विभाग अनूपपुर में कार्यरत 27 वर्षीय नवयुवती के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि विगत कुछ दिनों से सुरेन्द्र शिवहरे निवासी अनूपपुर डियुटी से आते जाते वक्त बुरी नियत से पीछा करता था, रात करीब 03.00 बजे जब नवयुवती अपने घर में सो रही थी तो अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाजें आने पर खिड़की से देखी तो सुरेन्द्र शिवहरे घर का गेट कूदकर प्रथम मंजिल में आकर दरवाजा खटखटा रहा था जो हल्ला करने पर आस पास के लोग जाग गये और सुरेन्द्र शिवहरे मौके पर से भाग गया एवं घर के दरवाजे पर एक लेडिस छोटे पर्स में टाफियां एवं आपत्तिजनक पत्र रखकर चला गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन द्वारा तत्काल नवयुवती की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457/24 धारा 78,331(4) बी.एन.एस. दर्ज किया जाकर सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रसीद, राजेश कंवर द्वारा आरोपी सुरेन्द्र कुमार शिवहरे पिता गया प्रसाद शिवहरे उम्र 42 वर्ष निवासी खेडिया पेटोल पंप सामने अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेज दिया गया है।

छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व यौन शोषण का लगाया आरोप, मामला पंजीबद्ध

*प्राचार्य के दायित्व से किया मुक्त, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे अटैच*


अनूपपुर

स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रहीं अश्लील हरकत व छेड़छाड़ तथा उन्हे जबरन अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 21 अक्टूबर को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2, एक्स, व्हीए) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

*यह है मामला*

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करते थे।

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण विद्यालय में पढने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जायेंगी।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार


उमरिया

जिले के थाना मानपुर अंतर्गत 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर 9 अक्टूबर 2024 को 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 381/24 धारा 70 (2), 137(2), 87 BNS एवं 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में प्रत्येक पहलुओं पर समीक्षा करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। मानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 3 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अतिम फरार मुख्य आरोपी की पता तलाश जारी रखी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के छिपे होने के जिले एवं जिले के बाहर संभावित सभी स्थानो पर आरोपी को खोजा परंतु आरोपी बचने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात जारी रखे गये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंतिम फरार मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा को जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

पिकनिक मना रहे लोगों पर तेंदुआ ने किया हमला, पुलिसकर्मी समेत तीन घायल, दहशत में लोग

*पहले कई लोगो को कर चुका है घायल तेंदुआ, खेतौली शोभा घाट की घटना*


शहड़ोल

जिले में इस समय एक असदम खोर तेंदुआ ने दहशत मचा रखी हैं। गोहपारु एवं जैतपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में पिछले 24 घंटे में तीन लोगो को घायल करने के बाद शाम यह आदम खोर तेंदुआ सोहागपुर के खेतौली के शोभा घाट में आ धमका। जहां काफी संख्या में लोग पिकनिन मना रहे थे।

तेंदुआ को अचानक देख लोग सहम गए। इस बीच जिस दिशा में तेंदुआ दिखा वहाँ से उसने अपना मूवमेंट बदला और दूसरी ओर से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ग्रुप के लोगो के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस महकमे में पदस्थ रेडियो ट्रांसमीटर सहायक उपनिरीक्षक नितिन समदरिया समेत आकाश कुशवाहा 23 वर्ष पुरानी बस्ती शहडोल तथा नंदिनी सिंह 25 वर्ष निवासी ग्राम खतौली समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

युवती की पल्टा दी खोपड़ी

तेंदुआ ने सर्वप्रथम आकाश के एक जांघ में हमला कर दाँत गड़ा दिया, फिर दूसरी जांघ में पंजे से हमला किया। हालांकि उसे ज्यादा चोट नही आई हैं। हमले में सर्वाधिक चोट नंदिनी को आई हैं। तेंदुआ ने उसके सिर के ऊपर इतना तेज हमला किया कि उसकी सिर की एक तरफ की खोपड़ी पलट गईं। वहीं पुलिसकर्मी के भी सिर में तेज हमला किया, उनके सिर में काफी गहरी चोट आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मी के परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज से रेफर कराकर कहीं दूसरे अस्पताल लेकर चले गए हैं।

तेंदुआ के हमले में मामूली रूप से घायल आकाश कुशवाहां 23 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती शहडोल ने बताया कि हम लोग करीब 50 से 60 कि संख्या में पिकनिक मनाने खेतौली के शोभा घाट गए हुए थे। शाम करीब 4 बजे के बाद जब हम सब लोग खाना पीना खाकर वापस अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे तभी अचानक हमें एक तेंदुआ नजर आया। हमें लगा कि तेंदुआ हमारी इतनी संख्या देखकर भाग जाएगा। हुआ भी कुछ ऐसा कि वह कुछ समय के लिए हमारी नजरो से ओझल हो गया। इसके बाद वह दूसरी ओर से अचानक आया और सबे पहले मेरे ऊपर हमला किया। किसी तरह मै वहाँ से जानबचा कर भागा। इसके बाद एक एक करके तेंदुआ ने कई लोगो के ऊपर हमला किया। जिसमे हमारे साथ गए पुलिसकर्मी नितिन दादा व एक एक स्थानीय गाँव की युवती के सिर में तेज प्रहार किया। इसके अलावा तेंदुआ ने कई अन्य लोगो के ऊपर हमला किया।

तेंदुआ के हमले के बाद वहाँ लोगो में दहशत फैल गईं। लोग चीखने के साथ यहां वहाँ भागना शुरु कर दिए। चारो ओर चीख पुकार मच गईं। जिसके बाद तेंदुआ जमारी नजरो से ओझल हुआ और जंगल की ओर चला गया।। पिछले दो दिन से यह आदम खोर तेंदुआ जिले के अलग अलग वन परिक्षेत्र में

6 मवेशी से लोड पीकप वाहन को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी तरफ से  एक पीकप वाहन में मवेशी लोड कर परिवहन करते कोतमा की ओर आने वाली है, इसकी सूचना पर पुलिस स्टाफ ने निगवानी रोड़ पर जाकर रेड कार्यवाही की गई पीकप वाहन क्रमांक यूपी 12 -CT- 1746 के चालक व उसके साथी पुलिस के वाहन को देखकर रात्रि अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, उक्त पीकप वाहन में 06 नग मवेशी लोड होना पाया गया, मवेशी एवं उक्त पीकप वाहन को कुल कीमती 14 लाख 50 हजार जप्त की गई, मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस में रखवाया गया है, उक्त वाहन के चालक के विरूद्ध मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 (क) 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 घ,ड़,च  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है चालक के  होने पर और परिवहन करने वाले संलिप्त तस्करों के नाम विवेचना दौरान आने पर खुलासा किया जायेगा।

 बाघ का आतंक, तीन लोगों पर हमला कर किया घायल, वन विभाग की लापरवाही

*जिले के जैतपुर गोहपारू क्षेत्र की घटना, मुनादी होती तो नही होती घटना*


शहड़ोल

जैतपुर और गोहपारू वन परिक्षेत्र से लगे हुए जंगल में बाघ ने 24 घंटों में तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। रविवार की तड़के ही शौच के लिए जंगल गए वृद्ध पर बाघ ने हमला बोल दिया, जिससे वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल शहडोल भेजा गया है। इसी तरह शाम जंगल में मवेशी चरा रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया था। तीसरी घटना भागा गांव में हुई है। यहां खेत से घर आते वक्त एक युवक पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।

लोगों ने बताया कि शाम जब महिला पर बाघ ने हमला किया तो मामले की जानकारी गोहपारू वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर तीसरी घटना हो गई है। अगर समय पर बाघ पर निगरानी बन गई होती और गांव में मुनादी करवाई गई होती तो शायद नई घटना नहीं हो पाती।

गोहपारू वन परिक्षेत्र में दो बाघों का मूमेंट पिछले कई दिनों से बना हुआ है। वन परिक्षेत्रा अधिकारी के अनुसार पहली घटना लफदा बीट में हुई है। यहां एक महिला मवेशी चरा रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे, जहां महिला का उपचार चल रह था। महिला को मामूली चोटे आई हैं। बताया गया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है।

दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल किया है। यह घटना भी गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पहली घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मुनादी कराने में काफी देरी की, जिसकी वजह से दूसरी घटना हुई है।

जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरौड़ी जंगल में शौच के लिए गए अधेड़ पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। बताया गया कि धरम सिंह सुबह सुबह घर से जंगल शौच के लिए गए थे। तभी रास्ते में उनका सामना बाघ से हो गया। वो कुछ समझ पाता तब तक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। धरमसिंह ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तब जा कर आसपास मौजूद लोग वहां दौड़े। तब तक बाघ वहां से निकल गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचवाया गया है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार को मामले की जानकारी जब लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी टीम को घायल से मुलाकात करने के लिए भेजा। रेंजर ने बताया कि जंगल में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से अपील है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाए, क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों का मूमेंट बना हुआ है। जिसमें बाघ, भालू तेंदुए की लोकेशन जंगल में वन विभाग की टीम को मिली है। रेंजर का कहना है कि लोगों के साथ बैठक कर उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि तड़के और शाम जंगल ना जाए। वन विभाग की टीम लगातार जानवरों के मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं।और लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।

मनोज तिवारी व रिंकू यादव के खिलाफ मारपीट गाली गलौज का मामला दर्ज

*सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के साथ आए दोनों होती मारपीट गाली गलौज गाड़ी में तोड़फोड़*


शहडोल

जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं विगत दिनों पटवारी प्रसन्न सिंह एवं ऐ एस आई महेंद्र बागरी के शहीद के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई माइनिंग विभाग और पुलिस के व्दारा न किये जाने के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी रेत नाका सुखाड़ में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाड़ियों को छति पहुंचाई गई घटना दिनांक 17,10,2024,को सहकार ग्लोबल कंपनी कैम्प बोडडिहा में अवैध रेत खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से मनोज तिवारी एवं रिंकू यादव ले जा रहे थे

जिसे कंपनी के कर्मचारियों ने रोका तो कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर खड़ी ब्लोरो वाहन का कांच फोड़ दिया गया और कर्मचारी मंगल सिंह जादौन को काफी चोटे आई है इस घटना की शिकायत ब्योहारी थाने दर्ज कराई गई है जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,351,3,324/4,3/5 में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हम आपको बता दें कि ब्योहारी रेत चोरी के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी को करोड़ों रुपए के राजस्व की छति हो रही है जिस पर रोक लगाने की सहकार ग्लोबल कंपनी ने की है अब देखने वाली बात होगी कि ब्योहारी के अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं के ऊपर कब तक कारवाई होती है।

सामतपुर तालाब में लगे फुब्बारा का केबिल तार चोर रंगे हाथ गिरफ्तार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय वार्ड़ नं. 02 अनूपपुर के पार्षद संजय चौधरी एवं संजू राठौर के द्वारा सामतपुर तालाब में नगर पालिका अनूपपुर के द्वारा सौंदर्य सौंदर्यीकरण हेतु लगाये गये फुब्बारा के केबिल तार को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर निकालते देखा गया जो प्रभारी सी.एम.ओ. डी.एन. मिश्रा के द्वारा सूचना टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को दी जिस पर प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, आरक्षक अमित यादव, दीपक बुन्देला के द्वारा सामतपुर तालाब पहुंचकर फुब्बारा के केबिल तार चोरी करने वाले आरोपी राजेश कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा उम्र करीब 28 साल निवासी भूरा पेट्रोल पम्प के सामने,  अमलाई,  जिला शहडोल को चोरी किये गये केबिल तार कीमती 50 हजार रूपये के साथ रंगे हाथो पकड़ा जाकर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 459/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर जिले में हुई अन्य चोरियों एवं चोरी का माल खरीदने वालो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सूदखोर परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर चेक बुक, एटीएम, आधार, पेन कार्ड किया जब्त


अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत लखन केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 61 वर्ष निवासी जमुनिहा थाना बिजुरी का उपस्थित होकर शिकायत किया कि वह कॉलरी का रिटायर कर्मचारी है। 2-3 वर्ष पूर्व अचानक रुपयों की आवश्यकता पडने पर उसने परवेज अख्तर अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ से ब्याज मे 25 हजार रुपये उधार लिये थे जिसके बाद वह उक्त सूदखोर के जाल मे फॅस गया, जिसने फरियादी का पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल धोखा देकर अपने कब्जे मे रख लिया, फरियादी अपनी दैनिक आवश्यकताओ के लिये भी उक्त सूदखोर पर आश्रित हो गया, जून 2024 मे रिटायरमेंट के बाद उसके खाते में रिटायरमेंट के करीब 30 लाख रुपये आये थे जिसमें से 28,48,000/-रुपये आरोपी परवेज अख्तर अंसारी ने फरियादी से ब्याज और मूलधन के रुप में हडप लिया विरोध करने पर उसे चेक बाउंस और बलात्कार जैसे मामले मे फसाने एवं पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी, घटना विवरण पर से आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र. 249/24 धारा 420, 384, 386, 406 ताहि एवं 3,4 कर्जा एक्ट का थाना बिजुरी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन मे बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी परवेज अख्तर अंसारी पिता स्व. मोहम्मद हदीश अंसारी निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा मे पेश किया गया है आरोपी के कब्जे से फरियादी लखन केवट की पासबुक,चेकबुक,पेनकार्ड,आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल और फरियादी के हस्ताक्षर किये हुए खाली चेक बरामद हुये है जिन्हे साक्ष्य हेतु जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है।

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के सेमरिया तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल नंबर एमपी 18 जेड बी- 2160  से दो लड़के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए कोतमा तरफ आ रहे हैं मौके से हमराह स्टाफ ग्राम पिपरिया के पास छापा मार कार्रवाई कर पल्सर मोटरसाइकिल में बैठे दो व्यक्ति तारन दास मेहरा पिता होरिल मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी बुढानपुर एवं  कुलदीप कुमार चतुर्वेदी पिता कृष्णकांत चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी कोतमा वार्ड नंबर 5 पुरानी बस्ती निवासी के पास से तलाशी के दौरान 42 पुड़िया अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। आरोपियों द्वारा बताया गया कि नसरीन नामक महिला निवासी निपानिया शहडोल से खरीदकर ला रहे है। आरोपियों के पास से 42 पुड़िया कुल वजन 8 ग्राम एवं पल्सर मोटरसाइकिल कुल कीमत 136800/- जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। 

कोयला की जगह मिट्टी गिराकर ड्राइवर हुआ फरार, ट्रक जब्त, मामला हुआ दर्ज

*ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम को बंद कर किया धोखाधड़ी का खेल*


शहड़ोल

शहडोल जिले के कोयलांचल क्षेत्र में आए दिन कोयले की चोरी और कोयले की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी आम बात हो गई है, लेकिन यहां एक ट्रक चालक ने सबको हैरान कर देने का कारनामा किया है।

अमलाई थाना क्षेत्र के ओसीएम कोयला खदान की साइडिंग से एक ट्रक चालक ने अपने वाहन में कोयला लोड किया, जिसे बुढार कोल साइडिंग में डंप करना था। लेकिन, ट्रक चालक ने ओसीएम से कोयला लोड कर कुछ दूरी पर ही जाकर अपने जीपीएस सिस्टम को बंद कर दिया और फिर जिस साइड पर कोयला अनलोड करना था, वहां पर मिट्टी गिरा दी। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रबंधन के द्वारा इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

अमलाई थाना क्षेत्र के ओसिएम साइडिंग से ट्रक क्रमांक सी.जी. 10 बीएन 4240 में चालक ने कोयला लोड कर ट्रक लेकर बुढार साइडिंग के लिए रवाना हुआ। कुछ किलोमीटर जाकर चालक ने चालाकी दिखाते हुए ट्रक में लगे जीपीआरएस सिस्टम को बंद कर दिया, जिससे प्रबंधन को यह पता नहीं लग पाया कि ट्रक किस ओर जा रहा है। जब अनलोड करने का समय हुआ, तो ट्रक समय पर बुढार साइडिंग पहुंचा और कोयले के बजाय मिट्टी अनलोड कर दी। कोयले के बीच में मिट्टी का डंप देखकर प्रबंधन को शक हुआ कि यह मिट्टी किसने गिराई, जिसके बाद जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज देखे जाने पर यह पता लग पाया कि जो ट्रक ओसीएम से बुढार के लिए आया था, उसका जीपीआरएस सिस्टम बीच में बंद था और चालक ने चालाकी से यह कार्य किया है।

इसके बाद अमलाई थाने में प्रबंधन की ओर से पुरुषोत्तम नापित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने ट्रक क्रमांक सी.जी. 10 बीएन 4240 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है, जबकि चालक अभी फरार है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि जिस जगह पर कोयला गिरना था, वहां पर मिट्टी ट्रक चालक द्वारा गिराई गई है। प्रबंधन की ओर से मामले की एफआईआर दर्ज करवाई गई है, पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

मारपीट का झूठा प्रकरण, टीआई समेत 6 पुलिस कर्मियों पर हाईकोर्ट ने मामला दर्ज करने का दिया आदेश

*न्यायधीश ने कहा पूरे स्टाफ का स्थानांतरण 900 किलोमीटर दूर किया जाए*


अनूपपुर

उच्च न्यायालय जबलपुर ने जिले के भालूमाड़ा थाने के टीआई समेत 6 पुलिसकर्मीयों पर अपराध पंजीबद्ध करने के आदेश दिए हैं। 2023 के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि इस थाने के पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए, जिससे ये लोग जांच प्रभावित न कर पाएं। अगर तीन महीने के आंदर आदेश का पालन नहीं होता है, तो डीजीपी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने और झूठा प्रकरण बनाने का आरोप है।

न्यायाधीश जीएस अहलूवालिया की की न्यायालय ने आरोपी पुलिसकर्मियों से 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर पीड़ित को दिलाने के लिए कहा। प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि अगर पूरे मध्यप्रदेश के थाने के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए, तो 18 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रार जनरल के जरिए अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा।

*यह है मामला*

17 सितंबर 2023 में मोजर बेयर कंपनी में अखिलेश पांडे सुपरवाइजर थे उनकी कंपनी के ट्रक राखड़ लेकर गांव से निकल रहे थे। गांववालों ने ट्रक रोक लिए। अखिलेश ने भालूमेड़ा थाने में फोन लगाया। जिस पर आरक्षक मकसदून सिंह मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उसने 5 हजार रुपए की घूस मांगी और कहा कि इसके बाद ही ट्रक आगे जाएंगे। अखिलेश और आरक्षक में विवाद हुआ, इसकी जानकारी पर थाने प्रभारी आरजे धारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे पर अखिलेश के साथ मारपीट की। इसके बाद आरक्षक मकसूदन ने खुद अपनी वर्दी फाड़ते हुए फर्जी प्रकरण बना दिया।

*शिकायत के बाद नही मिला था न्याय*

अखिलेश की ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने उनके प्रकरण की पैरवी की। उन्होंने बताया कि अखिलेश ने एसपी से भी शिकायत की थी। कोई नतीजा नहीं निकलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस मामले से जुड़े फुटेज देखे। आज सुनवाई के बाद 41 पन्नों का फैसला सुनाया।

इन पर होगी कार्यवाई भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरजे धारिया, एएसआई प्रभाकर पटेल, एएसआई रामहर्ष पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत तिवारी, आरक्षक मकसूदन सिंह, आरक्षक स्वदेश सिंह चौहान शामिल हैं।

कोयला खदान में विस्फोट में युवक की मौत, मृतक को अस्पताल में छोडक़र कर्मचारी हुए फरार

*मां कुदरगढ़ी प्रायवेट लिमिटेड कपंनी, सुरक्षा मानकों का नही किया गया पालन*


अनूपपुर

राजनगर ओसीएम में कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही में शुक्रवार को ठेका मजदूर अजय कोल निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेषन दफाई राजनगर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना राजनगर ओसीएम में दोपहर को घटी, जब यहां मिट्टी हटाकर एसइसीएल कंपनी के लिए कोयला मुहैया कराने वाली मां कुदरगढ़ी प्रायवेट लिमिटेड कपंनी के द्वारा कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर वहीं रहा, जहां ब्लास्ट के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई। घटना के बाद आनन फानन में कंपनी व कॉलरी के कर्मचारियों ने ठेका मजदूर अजय कोल को एसइसीएल अस्पताल राजनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां कुदरगढ़ी के कर्मचारी शव को अस्पताल में छोडक़र मौके से भाग निकले।

बताया जाता है कि जिस समय ब्लास्टिंग की गई, उस समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। वहीं मामले में एसडीएम अजीत तिर्की ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपए ठेकेदार एवं 5 हजार रुपए प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं 15 लाख रुपए एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 16 लाख की राशि बीमा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। परिजनों को समझाईश दी गई है, वहीं पुलिस ने मार्ग कम कर जांच शुरू किया है। घटना की विस्तृत जांच डीजीएमएस करेंगे।

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि रामनगर ओपन कास्ट में विस्फोट के दौरान खदान के अंदर जीप वाहन में चार व्यक्ति बैठे हुए थे। एक बड़ा आकार का पत्थर जीप के ऊपर गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अजय कोल पत्थर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, वहीं तीन अन्य व्यक्ति को चोट आई है। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

मोटरसाइकिल में साड़ी फंसने से गिरी महिला, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत मैरटोला पसला गांव में अपने रिश्तेदार के साथ घर से किराना सामान लेने गांव के ही एक किराना दुकान में मोटरसाइकिल से जा रही 35 वर्षीय संतोषी बाई पति संतकुमार कोल की मोटरसाइकिल में साड़ी का पल्लू फंसने से गिरने पर एक पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पंजे के पास से कट गया गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले आने पर ड्यूटी डॉक्टर नितेश वर्मा,सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक,डॉक्टर के ,बी,प्रजापति,डॉक्टर उन्नति सिंह की टीम द्वारा द्वारा गंभीर हालत में महिला का कई घन्टो तक सक्रियता से उपचार करते हुए पंजे के नीचे कटे पैर को अलग कर उपचार किया घटना के बाद से महिला के शरीर से अत्यधिक खून निकलने पर चिकित्सकों द्वारा निकलते खून को रोके जाने से उसकी जान बच सकी महिला जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की देखरेख में उपचार करा रही है।

मछली पकड़ने गए दो युवकों की पिपरिया जलाशय में डूबने से मौत, रेस्क्यू दल ने निकाला शव


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला गांव से लगे पिपरिया जलाशय में शुक्रवार की रात मछली पकड़ने गए दो युवकों की बांध के नहर में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर कोतमा थाना द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेस्क्यू दल को सूचना दिए जाने पर शनिवार की सुबह रेस्क्यू दल ने दोनों युवकों का शव बांध के नहर के गहरे पानी से बरामद करते हुए कोतमा पुलिस को सौपा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला में रहने वाले 25 वर्षीय तुलसी केवट पिता मनी केवट एवं 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता सुंदर सिंह शनिवार की रात गांव से कुछ दूर पर स्थित पिपरिया जलाशय के नहर के पास दो जाल लेकर मछली पकड़ने गए रहे जिनके देर रात तक वापस ना आने पर ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दोनों युवकों के पानी में डूब जाने का संदेह व्यक्त करते हुए जानकारी दी जिस पर कोतमा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ के रेस्क्यू दल प्रमुख कमांडेंट जे,पी,उईके को सूचना दिए जाने पर रेस्क्यू दल प्रभारी डिप्टी कमांडेंट रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में नायक मुन्नालाल, सैनिक अनुज कुमार, रामभरोसे सिंह, सुनील सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह रेस्क्यू सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शनिवार की सुबह रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया इस दौरान बांध के नहर के गहरे पानी में कई घंटे निरंतर खोजबीन पर दोनों युवकों का शव बरामद किया गया जिसे कोतमा पुलिस के हवाले किए जाने पर पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर पी,एम,की कार्यवाही की गई इस दौरान कोतमा थाना प्रभारी सुदेश सिंह,उप निरीक्षक पी,एस,बघेल के साथ पुलिस दल एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनो द्वारा रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिए जाने पर दोनो युवकों के शव को बरामद करने में सफलता मिल सकी।

मादा भालू शावक सहित सीट व दरवाजा तोड घुसा घर में, खाद्य सामग्री खाकर किया नुकसान


अनूपपुर

जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत नगरपरिषद डोला के वार्ड नंबर 10 एवं 11 में छत्तीसगढ़ राज्य से देर रात होने पर एक मादा भालू अपने एक बच्चे के साथ अचानक आम नागरिकों के घरों में दीवाल,दरवाजा,आरसीसी सीट एवं अन्य को तोड़कर घरो के अंदर प्रवेश कर विभिन्न प्रकार के खाने की सामग्री को अपना आहार बना रही है अचानक भालू के घर के अंदर प्रवेश कर सामग्री खाते देख, आहट सुनकर आम नागरिक विगत तीन माह से निरंतर भयभीत एवं परेशान है वहीं वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी पटाखा एवं अन्य माध्यमों से दोनों भालू को जंगल की ओर भेजने का प्रयास करते हैं लेकिन आहार की तलाश में यह भालू रात्रि समय होने पर किसी भी समय वापस आ जाती है विगत रात नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में दो घरों में यह दोनों भालू घर का दरवाजा तोड़कर दीवाल लांघ कर एवं आरसीसी सीट तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए रहे जिससे भयभीत घर परिवार के सदस्यों के हो-हल्ला करने पर दोनों भालूओ को नागरिकों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की सहयोग से नगर के बाहर स्थित जंगल में खदेड़ा हैं नागरिकों द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं वनविभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विगत 3 माह से उत्पन्न मादा भालू एवं उसके बच्चे के आतंक से मुक्ति दिलाने हेतु दोनों का रेस्क्यू कर अन्य स्थान पर ले जाने की बात कहते हुए पत्र लिखा है।

विगत 5 सितंबर की रात मादा भालू ने नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी 76 वर्षीय वृद्ध महिला कौशिल्या पति स्व,बंशी यादव पर हमला कर गम्भीर तर से घायल किया रहा जो वर्तमान समय भी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रहकर उपचार रत है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget