डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे का इलाज शुरू, इलाज की जगह झाड़फूंक में लगे थे परिजन
डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे का इलाज शुरू, इलाज की जगह झाड़फूंक में लगे थे परिजन
अनूपपुर
जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड के रेऊला ग्राम के देवरी टोला में परिजन की लापरवाही और जागरूकता ना होने के कारण डेढ़ महीने का नवजात कुपोषण का शिकार हो गया, परिजनों द्वारा इलाज की जगह झाड़फूंक में अधिकतम समय बिता दिया जिसके कारण बच्चों की हालत गंभीर होती चली गई बच्चा अतिकुपोषण हो गया, जैसे मामला कोतमा के खंड चिकित्सा अधिकारी के सामने आया तो खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार की सुबह 9:00 बजे ही परिजनों को समझाकर और ग्रामीणों को जागरुक कर कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिता द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में बच्चे का इलाज कराने गंभीर स्थिति में ले जाया गया था जहां से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त बालक की जानकारी प्राप्त हुई थी वही रेउला ग्राम के एनम और आशा कार्यकर्ता को उक्त जानकारी और बच्चे की हालत जानने के लिए भेजा गया था जहां पिता ने कोतमा में भर्ती करने के लिए मना कर दिया गया था। झाड़फूंक के चक्कर में पड़े परिजन, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से छुपाई जानकारी।
रेऊला ग्राम में रहने वाले त्रिलोकी का डेढ़ माह का पुत्र कुपोषित नामक बीमारी से ग्रसित था, कुछ ग्रामीणों और झाड़ फूंक करने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण इलाज की जगह झाड़ फूंक को प्राथमिकता दी जिसके कारण बच्चा अतिकुपोषित हो गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से जानकारी छुपा कर गरीबी और इलाज न करने की रकम होने के डर से डॉक्टर को दिखाने से बचता रहा। उक्त स्थिति उत्पन्न होने का कारण भी ग्रामीणों को उक्त बीमारी और फ्री इलाज की जागरूकता कम होने भी एक कारण है। वहीं उक्त मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा त्वरित कार्यकर्ताओं और एनम को लोगों को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं।
क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का दिखना और माता-पिता द्वारा लगातार जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छुपाना बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है। सरकार द्वारा चलाई गई कुपोषण के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाते हुए आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर क्षेत्र को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।