डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे का इलाज शुरू, इलाज की जगह झाड़फूंक में लगे थे परिजन


अनूपपुर

जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड के रेऊला ग्राम के देवरी टोला में परिजन की लापरवाही और जागरूकता ना होने के कारण डेढ़ महीने का नवजात कुपोषण का शिकार हो गया, परिजनों द्वारा इलाज की जगह झाड़फूंक में अधिकतम समय बिता दिया जिसके कारण बच्चों की हालत गंभीर होती चली गई बच्चा अतिकुपोषण हो गया, जैसे मामला कोतमा के खंड चिकित्सा अधिकारी के सामने आया तो खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार की सुबह 9:00 बजे ही परिजनों को समझाकर और ग्रामीणों को जागरुक कर कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिता द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में बच्चे का इलाज कराने गंभीर स्थिति में ले जाया गया था जहां से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त बालक की जानकारी प्राप्त हुई थी वही रेउला ग्राम के एनम और आशा कार्यकर्ता को उक्त जानकारी और बच्चे की हालत जानने के लिए भेजा गया था जहां पिता ने कोतमा में भर्ती करने के लिए मना कर दिया गया था। झाड़फूंक के चक्कर में पड़े परिजन, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से छुपाई जानकारी।

 रेऊला ग्राम में रहने वाले त्रिलोकी का डेढ़ माह का पुत्र कुपोषित नामक बीमारी से ग्रसित था, कुछ ग्रामीणों और झाड़ फूंक करने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण इलाज की जगह  झाड़ फूंक को प्राथमिकता दी जिसके कारण बच्चा अतिकुपोषित हो गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से जानकारी छुपा कर गरीबी और इलाज न करने की रकम होने के डर से डॉक्टर को दिखाने से बचता रहा। उक्त स्थिति उत्पन्न होने का कारण भी ग्रामीणों को उक्त बीमारी और फ्री इलाज की जागरूकता कम होने भी एक कारण है। वहीं उक्त मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा त्वरित कार्यकर्ताओं और एनम को लोगों को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं। 

क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का दिखना और माता-पिता द्वारा लगातार जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छुपाना बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है। सरकार द्वारा चलाई गई कुपोषण के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाते हुए आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर क्षेत्र को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

48 मवेशियों से भरा दो ट्रक जप्त, 6 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*पायलटिंग करने वाली कार भी जप्त*


शहडोल 

मवेशियों से लोड दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त करते हुए तस्करी में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,साथ ही मवेशी लोड वाहन के लिए पायलटिंग करने वाली कार को भी जप्त करने में सफलता हासिल की है । यह कार्यवाही जिले के सोहागपुर थाना के हाइवे पर देर रात डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ की गयी । दो ट्रकों में लोड कुल 48 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया है । कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बुढार की ओर से दो ट्रकों मवेशी लोड ट्रक शहडोल से होकर गुजरने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर थाना के समीप हाइवे में मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को रोका गया । वाहनों की जांच करने पर उसमे मवेशी लोड पाए गये ।

*नहीं मिले वैध दस्तावेज*

चालको से मवेशियों के परिवहन से सम्बन्धित वैध दस्तावेज की मांग की गयी ,जिस पर चालकों ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया । जिसके बाद मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया । साथ ही ट्रक आने से पूर्व इनकी पायलटिंग में लगी एक अल्टो कार भी जप्त की गयी । जिसमे दो लोग सवार थे । इस प्रकार ट्रक व कार में सवार कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रकों में से एक ट्रक मवेशी विजय राहोगढ़ तथा दूसरे ट्रक में लोड मवेशी सतना ले जाया जाना था । उक्त मवेशी अनूपपुर जिले के कोतमा, लहसुई एवं लफदा से लोड किए गये थे ।

*लम्बे समय से पशु तस्करी*

विदित हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक लम्बे समय से मवेशियों से लोड वाहन पार हो रहें थे ,लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की गयी थी । जिले का देवलोंद, केशवाही आदि क्षेत्र पशु तस्करी का गढ़ है । जहां काफी लम्बे समय पशु तस्करी हो रही है । अब बीते कुछ दिनों से मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है । इसी के तहत बीते रात्री मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गयी ।

54 लीटर अवैध शराब पुकिस ने किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के ग्राम धरहरकला रीवा अमरकंटक मेन रोड के किनारे धूपसिंह के निर्माणाधीन मकान के सामने एक व्यक्ति एक पीले रंग की बोरी तथा एक काले रंग के बैग में शराब रखे वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा है। नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तम कुमार पासवान पिता रामस्वरूप पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी अतरौलीवन पोस्ट डुमरा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल उर्मिला कालोनी राजेन्द्रग्राम का होना बताया, बैग में 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब तथा पीले रंग के बोरी में 208 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब होना पाया गया। उत्तम कुमार पासवान के पास से शराब रखने के वैध दस्तावेज नही मिले। गोवा शराब की कीमती 6750/- रूपये व देशी मदिरा की कुल कीमती 2940/- रूपये तथा पीले रंग की बोरी में देशी मदिरा की कुल कीमत 14560/- रूपये कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24250/- रूपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से मौके पर गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी उत्तम कुमार पासवान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

जंगल में दो हाथियों ने डाला डेरा, रात में दो घरों का किया नुकसान,एसडीम ने ली ग्रामीणों की बैठक


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से आए दो नर हाथियों ने आज दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत च़ोलना बीट के जंगल में कक्ष क्रमांक 336 में डेरा जमाए हुए है। हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि धनगवां एवं ग्राम पंचायत पड़रिया अंतर्गत चोई गांव के भलुवानघर टोला वार्ड क्रमांक 12 निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह एवं बुद्ध पिता मैकछ भरिया के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे,वांडी में लगे विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए, सुबह होने पर पड़ोस के चोलना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 336 जो ग्राम पंचायत पड़रिया के जो गांव से लगा हुआ है में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। एक बार फिर से हाथियों के समूह के आने पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की के साथ हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान देर रात होने पर विद्युत लाइन बंद कराते हुए हाथी विचरण प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को जो गांव से बाहर अलग-अलग घर बनाकर खेत-वाड़ी में रहते हैं उनको सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दे रहे हैं, इस दौरान गुरुवार की दोपहर जैतहरी एसडीएम अंजली दुवेदी,जैतहरी सीईओ लालबहादुर वर्मा, एपीओ दीपक उर्मलिया,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल पंचायत सामान्य अमृतलाल पैकरा के साथ ग्राम पंचायत पड़रिया एवं टकहुली के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने, बीच बस्ती में सुरक्षित रहने, हाथियों के पीछे नहीं जाने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग या स्थानीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को बताए जाने की सलाह दी गई विगत दो दिनों के मध्य हाथियों द्वारा ग्राम पंचायत चोलना एवं पड़रिया के ग्रामों में किए गए नुकसान पर संबंधित पटवारी द्वारा राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग की कार्यशैली से हताश पीड़ित अभिभावक पहुंचा मंत्री के शरण मे

*मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु लिखा पत्र*


अनूपपुर

ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में एक छोटे बच्चे को विद्यालय संचालन के समय कक्षा के अंदर घुसकर कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना की शिकायत से उक्त बच्चे के अभिभावक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के बाद जनसुनवाई में किए जाने के बाद भी कोई लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।जिसके बाद हताश होकर पीड़ित अभिभावक द्वारा अपनी वेदना मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल से की है।

*शिकायतो के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही*

पीड़ित अभिभावक ने अपने बच्चे के साथ घटित घटना को त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए उक्त मामले की लिखित शिकायत पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा से की थी,किंतु कार्यवाही नहीं होने से पुनः जनसुनवाई के माध्यम से उक्त मामले की शिकायत की गई।जिस पर स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा आवेदक के समक्ष ही जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,किंतु उसके बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने मंत्री की शरण लेनी पड़ी।

*मंत्री ने डीईओ को दिए कार्यवाही के निर्देश*

पीड़ित अभिभावक मूरत केवट निवासी ग्राम भाद ने मंत्री दिलीप जायसवाल के समक्ष अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि उसने अपने पुत्र मयंक केवट का एडमिशन ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में कराया था,जो केजी 02 में पढ़ता है,दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को वह अपने पुत्र को विद्यालय के वाहन से विद्यालय भेजा और कुछ समय के बाद लगभग 9.30 बजे विद्यालय से फोन आया कि क्लासरूम में घुसकर एक कुत्ते ने उसके पुत्र के ऊपर हमला कर दिया है,जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है,आप उसे घर ले जाकर उसका ईलाज कराइये।जिसके तुरंत बाद आवेदक आनन फानन में स्कूल पहुंचा और अपने मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उसका इलाज कराया। पीड़ित अभिभावक की बातों को सुनकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है 

*अभिभावक ने जांच पर जाहिर की असंतुष्टि*

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर द्वारा त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद की जांच हेतु प्राचार्य शा.उ.मा.वि. भाद को जारी पत्र के संदर्भ में की गई जांच तथा जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश की जानकारी के बाद पीड़ित अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष असंतुष्टि जाहिर करते हुए,प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भाद द्वारा किए गए जांच को गलत एवं पक्षपात पूर्ण बताया है,अभिभावक का कहना है कि जांच अधिकारी द्वारा त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन को बचाने को बचाने के उद्देश्य से इस तरह का गलत और तथ्यहीन जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोषी जांच अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ ही पुनः स्कूल की सही जांच कराए जाने का आश्वासन अभिभावक को दिया है।

*इनका कहना है कि*

हमारे द्वारा जांच के पश्चात प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है।जांच में स्कूल नियम विरुद्ध तरीके से संचालित होना पाया गया है,साथ ही विद्यालय के उपस्थिति पंजी में हेडमास्टर में कविता प्रजापति उनका नाम दर्ज नहीं था,वो संचालक है।तथा हमारे विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रही हैं।

*अंजलि सिंह, प्राचार्य,शा.उ.मा.वि.भाद*

मंत्री जी से प्राप्त पत्र को संज्ञान में लेकर हमारे द्वारा बीईओ तथा दो शिक्षकों की दोबारा जांच टीम गठित कर दी गई है।पूर्व में संकुल प्राचार्य द्वारा जांच करके प्रतिवेदन दिया गया है।हमे जानकारी मिली है कि उक्त निजी विद्यालय की हेडमास्टर भाद शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रही हैं।उक्त सभी मामलों में जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद हमारे द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।

*तुलाराम आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी, अनूपपुर*

लकड़ी बिनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, घटना स्थल पर हुई मौत


शहडोल

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम घुनघुटी में NH 43 पर स्थित मदारी ढाबा से लगभग 1 किलोमीटर पीछे के जंगल में आसपास के ग्राम अमिलिहा की डेढ़ दर्जन महिलाएं लकड़ी बीनने गई हुई थी, इस क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से बाघ का मूवमेंट था और वन अमले की टीम भी मदारी ढाबे के पास ही मौजूद थी।

वन अमले के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को अकेले जाने के लिए मना किया गया था, इसीलिए वह झुंड में एक साथ होकर जंगल में लकड़ी बीनने गई थी और हाईवे से करीब 1 किलोमीटर अंदर घने जंगल में बचनी बाई जो ग्राम अमिलिहा की रहने वाली थी, वह झुंड से अलग हो गई।

झुंड की अन्य महिलाओं ने उसकी चीख सुनी और सभी ने एक साथ होकर उसे तरफ हल्ला मचाते हुए दौड़ लगाई, इस दौरान भाग महिला को कुछ देर घसीटने के बाद छोड़कर भाग गया, इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 महिलाएं एक साथ लकड़ी बिनने गई थी, इस दौरान महिलाओं को एक साथ रहने की वन विभाग के अधिकारियों ने घटना से कुछ देर पहले ही हिदायत दी थी, अररिया दादर बीट में कंपार्टमेंट नंबर 238 के समीप यह घटना कारित हुई है,महिला के झुंड से अलग होने के बाद झाड़ियां में छुप कर बैठे बाघ ने उसे निशाना बनाया और सीधे उसके गर्दन को दबोच लिया, महिला को कुछ देर तक घसीटा और हो हल्ला होने के बाद वह भाग निकला, बाघ के हमले से मौके पर ही महिला की मौत हो गई, वन अमले के अधिकारी घटना के तत्काल बाद वहां पर पहुंचे और महिला को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, हमले के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है एक बार फिर वह विभाग ने मुनादी करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अकेले जंगल क्षेत्र में ना जाएं, साथ ही देर रात घर से ना निकले।

इस क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से बाघ का मूवमेंट लगातार रहा है,हालांकि बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से लगे घुनघुटी और शहडोल के आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बीते एक महीने से एक नहीं बल्कि दर्जनों बाघों का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है, आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघ की चहल कदमी के वीडियो वायरल हो रहे हैं,वहीं बीते माह पड़ोस के ग्रामों में भी बाघ की चहल के कदमी देखी गई थी।


चोर ने किसान के घर मे घुसकर 16 क्विंटल धान की चोरी


शहडोल

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब बदमाश किसानों के घर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। सिंहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान सूरज श्रीवास्तव के यहां तो बदमाशों ने हद ही कर दी, घर अकेला पाकर बदमाशों ने घर पर लगे दो स्थानों के तो पहले ताले तोड़े और फिर अंदर रखी 16 क्विंटल धान चोरी कर भाग खड़े हुए ।

मामले की शिकायत  काश्तकार सूरज श्रीवास्तव ने सिंहपुर थाने में देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, शिकायत में काश्तकार ने लिखा कि उसके घर पर रखी 40 खाड़ी धान बदमाश चोरी करके ले गए, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपए के आसपास बताई गई है। आवेदक ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए इस मामले में बदमाशों की शिनाख्त करते हुए उन पर कार्यवाही कर धन लौटाने की निवेदन किया है।

महिला के साथ मारपीट, मामला नही हुआ दर्ज, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


शहड़ोल

जिले के वार्ड नंबर-4 बाणसागर निवासी शीतला कोल अपने घर में खाना पका रही थी, तभी उनके पड़ोसी विक्रांत मिश्रा लकड़ी के संबंध में उनके घर आकर गाली गलौज देते हुए विवाद करने लगे तथा उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान शीतला कोल की चिल्लाने की आवाज पर विक्रांत मिश्रा के घर में कमरे में किराया से रह रहे लोग तथा विक्रांत मिश्रा की मां रेखा मिश्रा उसके घर आई तथा वह भी उसको मारते हुए घर के अंदर ले गई। शीतला कोल ने बताया कि इस घटना की एफआईआर करने जब वह देवलोदं थाना पहुंची, तो उनकी बात सुनने के लिए वहां पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसर थाना प्रभारी उनकी बात नहीं सुनी तथा ना ही कोई उन्हें कागज दिया गया। और महिला वहां से उन्हें जाने के लिए कहा। वह न्याय की आस लगाकर थाना पहुंची थी, परंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।

शासन और प्रशासन का यह कैसा तंत्र है तथा अगर कोई व्यक्ति न्याय की पुलिस विभाग से गुहार लगाता है तो वह गुहार सुनने के लिए जिम्मेदार अफसर तैयार नहीं होते जिस समय पर न्याय नहीं मिलता और लोग गलत रास्ता चुन लेते हैं। इसके पश्चात शीतला कोल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी से मुलाकात की। इसके पश्चात उन्होंने उनका बयान लिया और एफआईआर दर्ज कराने आश्वासन दिया। शीतला कोल निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले में मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम चुकान में  चुकान नाला  से अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना भालूमाडा से टीम गठित की जा कर  रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली पकड़ा गया जो ट्रैक्टर चालक धनेश्वर उर्फ राहुल केवट पिता मुन्ना लाल उम्र 19 निवासी थाना भालूमाडा से ट्रेक्टर ट्रॉली रेत के संबंध में दस्तावेज नहीं होने से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया। ट्रॉली में  3 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। जिसे गवाहो के समक्ष मौके पर जप्त किया जाकर थाना भालूमाडा लाया गया। तथा आरोपी वाहन स्वामी लाल जी केवट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

 3 नशेड़ी वाहन चालको पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान  चलाया जा रहा है, जिसमें नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही एवं लाइसेंस निलंबित करवाए जा रहे हैं। जिससे ड्रिंक एंड ड्राइव की प्रवृत्ति में कमी लाई जाकर दुर्घटना को रोका जा सके। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज तीन वाहन चालक जिसमें एक ट्रक चालक भी सम्मिलित है। कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया , प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया जाएगा। शराब के नशे में वाहन चलाना है ,दुर्घटना का मुख्य कारण।

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 20 की सजा, 5 का हजार जुर्माना


अनूपपुर

2 दिसम्बर 2019 को आरोपी के द्वारा दोपहर 02 बजे बगीचे में पीडिता जिसकी उम्र 11 वर्ष की थी, उसके साथ जबरदस्ती बलात्संग किया गया, जिसकी सूचना थाना बिजुरी में प्राप्त होने पर उक्त अपराध कायम कर विवेचना पश्चात आरोपी गिरफ्तार कर डीएनए कार्यवाही करते हुए विवेचना पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। मामला विशेष न्यायालय पॉक्सो जयसिंह सरोते के न्यायालय के विशेष प्रकरण शासन वनाम रवेंद्र उर्फ रवि चौधरी थाना विजुरी के अपराध पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित है उक्त मामले में आरोपी रवेंद्र उर्फ रवि चौधरी को धारा 376 AB,376, भादवि 5/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 5 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है, और पीड़िता को पॉस्को एक्ट के नियम 9 के अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपपुर के माध्यम से 05 लाख रु का प्रतिकार भी दिलाये जाने बाबत आदेश को न्यायालय ने पारित किया है ।

विवेचना के दौरान उप निरी सुमित कौशिक द्वारा वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर आरोपी की घटना स्थल पर मिले हुए कपडे को साक्ष्य के रूप में इकट्ठा कर डीएनए जाँच के लिए भेजा गया था। एफएसएल व डीएनए की रिपोर्ट पीडिता के साथ गयी नाबालिग बच्ची की साक्ष्य घटना को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण रही। आरोपी ने विक्षिप्त होने का भी लिया था बचाव जिसके सम्वन्ध में जाच दौरान उक्त बचाव को न्यायलय ने गलत पाया।

जिले में पहुँचे दो हाथी, प्रशासन कर रहा है निगरानी, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

*छत्तीसगढ़ से निकलकर अनूपपुर जिले में किया प्रवेश, फसलों को किया नुकसान*


अनूपपुर

एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर दो जंगली हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवा के जंगल में प्रवेश कर दिन विश्राम किए। दो हाथियों के विचरण को देखते हुए वनविभाग, पुलिस, राजस्व विभाग के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी हाथियों के विचरण के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दे कर निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दो जंगली हाथी जिसमें एक दो दांत एवं एक एक दांत वाला नर हाथी है विगत कई दिनों पूर्व 50 से अधिक हाथियों के समूह से निकल कर छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा वन मंडल से जीपीएम जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मरवाही में पांच दिनों तक विचरण करने बाद देर रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी की सीमा में गूजरनाला पार करते हुए ग्राम पंचायत चोलना के विभिन्न बार्डो में ग्रामीणों के घर खेत-वाड़ी में आहार की तलाश कर आहार करते हुए ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के विभिन्न मोहल्ला के किनारे से होते हुए सुबह धनगवां बीट के कक्ष क्रमांक 337,338 के जंगल में प्रवेश कर विश्राम कर रहे हैं जिनके देर शाम एवं रात होने पर जंगल से निकल कर किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए वनविभाग,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायतो की जनप्रतिनिधि/कर्मचारी जंगल से लगे ग्रामों के टोला,मोहल्ला में जहां ग्रामीण अलग-थलग तरीके से खेतों में कच्चे एवं पक्के घर बनाकर रह रहे हैं को देर शाम एवं रात होने के पहले पर बीच बस्ती में आकर सुरक्षित रहने,हाथियों के समूह के पीछे नहीं जाने,ना हीं किसी भी तरह की हरकत हाथियों के साथ करने की सलाह देते हुए सतर्क कर रहे हैं यह हाथी विगत दो वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कई बार विचरण करते पहुंचकर विश्राम करने बाद ग्रामीणो की संपत्तियों का नुकसान कर वापस छत्तीसगढ़ राज्य में अपने बड़े समूह में जाकर मिल जाते हैं।

स्टे लगा तो चंद दिन में जारी हुआ आदेश, स्टे हटा तो 20 दिन बाद भी आदेश नहीं हुआ जारी- भार्गव

*न्यूनतम वेतन बढ़ौत्तरी मामला*


म.प्र. में श्रम विभाग की स्थापना लाखों श्रमिकों के हित में की गई है, पर श्रम विभाग का झुकाव श्रमिकों के प्रति कम और ठेकेदार व औद्योगिक संगठनों के प्रति अधिक होना बेहद निराशाजनक बात है । इस आशय की लिखित शिकायत ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स संयुक्त संघर्ष मोर्चे के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं महामंत्री दिनेश सिसोदिया ने मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री व प्रमुख सचिव श्रम विभाग को की है ।

मनोज भार्गव का कहना है कि जब अप्रैल 2024 से म.प्र. में श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ा, तो इस पर ठेकेदारों व औद्योगिक संगठनों ने 21 मई 2024 को हाईकोर्ट बेंच इंदौर से स्टे ले लिया, तो म.प्र. श्रमायुक्त इंदौर ने तत्परता दिखाकर चंद दिनों में आनन-फानन में ऑर्डर जारी कर 68 वर्ष के इतिहास में पहली बार श्रमिकों का वेतन बढ़ाने के बाद उसे 1625 रू. से 2434 रू. तक कम कर बढ़े हुए वेतन की रिकवरी भी करवा दी । पर जब इस माह दिसम्बर 2024 के शुरू में हाईकोर्ट बेंच इंदौर ने उसी स्टे को हटाने के फरमान सुनाया, तो 20 दिन बीतने पर भी म.प्र. श्रमायुक्त इंदौर ने इस पर अमल कर इसका क्रियान्वयन अब तक नहीं किया है और उनके द्वारा गोल-मोल उत्तर दिया जा रहा है, जो बेहद आपत्तिजनक है। 

मनोज भार्गव ने मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री व प्रमुख सचिव श्रम विभाग से अपील की है कि वह हाईकोर्ट बेंच इंदौर द्वारा स्टे हटाये जाने संबंधी ऑर्डर पर तत्काल अमल करवाकर म.प्र. के लाखों मिल मजदूरों, दैनिक वेतन भोगियों व विभिन्न विभागों, उपक्रमों व बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिकों को बढ़े हुए वेतन को दिलवाने एवं माह अप्रैल, 2024 से दिसंबर 2024 तक की बकाया एरियर राशि जनवरी 2025 में भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित करें ।

वन भूमि पर कब्जा हटाने पहुंची विभाग की टीम पर हमला, तीन पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

*जैतपुर थाना के केशवाही वन परिक्षेत्र में बीट कोपरी के छिनमार गांव का मामला*


शहड़ोल

वन विभाग की आरक्षित भूमि पर ग्रामीण अवैध कब्जा कर रहे थे, जिसकी जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कोपरी बीट के छिनमार गांव की है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के केशवाही वन परिक्षेत्र में आने वाली बीट कोपरी के छिनमार गांव में वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसकी जानकारी वन विभाग को लगी, जानकारी लगने के बाद डिप्टी रेंजर बृजभान सिंह मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे लोगों को रोका गया, तभी ग्रामीण नाराज हो गए और डिप्टी रेंजर से गाली गलौज करने लगे।

मामला बिगड़ता देख डिप्टी रेंजर ने मामले की जानकारी केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी को दी, रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को कब्जा करने से रोका गया, जिसके बाद समय लाल चौधरी, रामहित चौधरी एवं संजय चौधरी ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। तीनों लोगों ने वन विभाग की टीम से गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की और मौके से वन विभाग की टीम भाग जाने की बात कहते हुए जान से मार देने की धमकी दी है।

डिप्टी रेंजर बृजभान ने बताया कि मुझे जब जानकारी मिली की कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। वह भूमि वन विभाग की आरक्षित है, तो मैं अकेले पहुंचा था। तभी कब्जा कर रहे लोग मुझ पर हावी हो गए। मैंने इसकी जानकारी अपने रेंज अधिकारी को दी। रेंजर अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो कब्जा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन तीनों लोगों ने हम पर हमला बोल दिया और हाथ में रखें सबल, फडुआ और गैती से हमला करते हुए हमें जान से मार देने की धमकी देने लगे। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके से वापस आ गई और मामले की शिकायत पुलिस से की है। जैतपुर थाना के चौकी दरशिला में डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा वन विभाग की टीम से गलीगलौज कर जान से मार देने की धमकी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि इस मामले पर तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है।

मीटर रीडिंग के नाम पर बिजली विभाग कर्मचारी वसूल रहे हैं अवैध रुपया, जिम्मेदार मौन

*रुपया नही देने पर मनमानी रीडिंग लिखकर बिजली काटने कि देते हैं धमकी*




अनूपपुर

क्षेत्रांतर्गत बिजली विभाग कि मनमानी इन दिनों चरम पर है, मीटर रीडिंग के लिए पहुंचने वाले कर्मचारी कम युनिट लिखने का हवाला देकर जहां उपभोक्ताओं से खुला पैसों कि मांग करते हैं पैसा मिला तो ठीक नही तो मीटर रीडिंग के नाम पर विद्युत कर्मचारी मनमाना रीडिंग लिखकर अनाप-शनाप बिजली का बिल भिजवा देते हैं जिससे ना केवल बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं अपितु बिजली विभाग कि विश्वसनीयता पर भी गम्भीर सवाल उत्पन्न हो रहे हैं।

*रीडिंग के नाम पर वसूला रहे है रूपया*

विश्वसनीय जानकारों कि मानें तो बिजली विभाग द्वारा नियुक्त बतौर निजी कर्मचारी राजेश कुमार तिवारी द्वारा मीटर रीडिंग के नाम पर जहां उपभोक्ताओं को तरह-तरह का नियम कानून एवं डर बताकर मनमाना रुपयों का मांग किया जाता है। गरीब उपभोक्ता इनकी बातों कि जाल में फंसकर जहां पैसा दे भी देता है अगर, तब मीटर रीडिंग कर्मचारी द्वारा उनका मीटर रीडिंग कम अंकित कर उन्हे स्थाई ग्राहक बना लिया जाता है और उनका‌ बिजली का बिल भी कम ही आता है। वहीं कोई बिजली उपभोक्ता अगर इनकी बातों पर असहमति दर्ज कराता हैं तो समझो उसकी शामत ही आ गया। फिर यह मीटर रीडिंग कर्मचारी उक्त बिजली उपभोक्ता को अनाप-शनाप रीडिंग लिखकर उपभोक्ताओं को लम्बा-चौडा़ बिल भिजवाते हैं जिससे बिजली उपभोक्ता लगातार परेशान होते-होते अंतत: इनसे पनाह मांगने पर विवश हो जाते हैं। तब कहीं जाकर यह मीटर रीडिंग कर्मचारी अपनी शर्तों पर उक्त बिजली उपभोक्ता से सांठगांठ कि सहमति दर्ज कराते हैं। तब कहीं जाकर मामला आगे बढ़ पाता है।

*उपभोक्ता हो रहे लगातार परेशान*

बिजली विभाग बिजुरी में एक अपवाद यह भी है कि कार्यालय में पदस्थ इंजीनियर को आम लोगों से मुखातिब होने में परहेज है। वहीं‌ मीटर रीडिंग कर्मचारी नैतिक दायित्वों के नाम पर क्या-क्या गुल खिलाते हैं और उपभोक्ताओं को परेशान‌ करने पर अमादा रहते हैं इंजीनियर साहब को इससे कोई लेना-देना नही। वह सिर्फ और सिर्फ अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत को चरितार्थ करने में मशगूल हैं। जिससे बिजुरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।

अकरम इंडेन गैस एजेंसी सुरक्षा व उपभोक्ता अधिकारों का खुला उल्लंघन, लोगो में आक्रोश

*उपभोक्ताओं से अधिक वसूली व सिलेंडर में गैस की कम*


अनूपपुर

जिले के कोतमा स्थित अकरम इंडेन गैस एजेंसी के रिफिलिंग सेंटर और गोदाम की स्थिति पर स्थानीय निवासियों और ग्राहकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रिहायशी इलाके में स्थित यह गोदाम न केवल सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है

*सुरक्षा मानकों का उल्लंघन, खतरे की घंटी*

गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग और भंडारण के लिए रिहायशी क्षेत्र में स्थित यह गोदाम संभावित दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने सुरक्षा मानकों की गंभीरता को उजागर किया था। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, और यह दिखाता है कि रिहायशी इलाकों में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण खतरनाक साबित हो सकता है। कोतमा में अकरम इंडेन गैस एजेंसी के रिफिलिंग सेंटर की स्थिति भी उसी दिशा में एक और खतरे को दर्शाती है।

*उपभोक्ताओं से अधिक वसूली व गैस की कम*

ग्राहकों का आरोप है कि गैस सिलेंडर सील बंद होने के बावजूद उनमें गैस की मात्रा निर्धारित सीमा से कम पाई जाती है। हर सिलेंडर में औसतन 1 से 1.5 किलो गैस कम पाया जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक नुकसान और असुविधा का कारण बन रहा है। इसके अलावा, एजेंसी द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें भी सामने आई हैं, जो उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।

*प्रशासन की अनदेखी*

ग्राहकों और निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की उदासीनता ने सुरक्षा के गंभीर खतरे को बढ़ा दिया है लोग डरते हैं कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है

*निवासियों की मांग*

स्थानीय निवासियों और उपभोक्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इस मामले की जांच करें और गैस एजेंसी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। गोदाम को रिहायशी क्षेत्र से स्थानांतरित करने, गैस की उचित मात्रा सुनिश्चित करने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की मांग की गई है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या ठोस कार्रवाई करता है। स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना अब प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कुएं में गिरे वन बिलाव का वन विभाग ने किया रेस्क्यू


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी गांव के वार्ड क्रमांक 19 संतोष राठौर के खेत में बने बड़े कुआं के अंदर एक वन्यजीव अचानक कुआ के अंदर गिर गया, जिसकी जानकारी ग्राम के जनप्रतिनिधि लेखराम सिंह राठौर द्वारा वनविभाग अनूपपुर को सुचित किए जाने पर वनविभाग का रेस्क्यू दल तत्काल मौके पर पहुंचकर जाल के माध्यम से कुआं के अंदर पाट में बैठे वन्यजीव वन विलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला गया, कुएं से बाहर निकलते ही वन विलाव खेतों की ओर सुरक्षित चला गया, इस दौरान वन चौकी किरर के विशेष कर्तव्य अधिकारी माधव सिंह वनरक्षक सोनमौहरी राजबली साकेत,वन रक्षक किरर अखिलेश सिंह,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर,अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक राम सिंह एवं भैयालाल रेस्क्यू के कार्य में सम्मिलित रहे है।

जिले में पहुँचा दो हाथियों का समूह, वन विभाग एलर्ट


अनूपपुर

दो हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के जीपीएम जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी बीट अंतर्गत डडिया मालाडांड गांव/जंगल में विचरण करते हुये 24 दिसंबर की रात 8:15 बजे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत चोलना बीट एवं गांव में गूजरनाला को पार करते हुए प्रवेश कर गये है जो वर्तमान समय झिरियाटोला में विचरण कर रहे हैं दोनों हाथियों के समूह पर निगरानी रखे जाने हेतु वन विभाग जैतहरी के अधिकारी/कर्मचारी निगरानी में लगे हुए है।

रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला मालगाड़ी के डिब्बे से निकला धुआं, सजगता से हादसा टला


शहड़ोल

शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआं निकलने लगा। ये नजारा देख रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पूरा अमला मौके पर पहुंचा और डिब्बे में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मालगाड़ी में कोयला लोड था।

जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लोड कर मालगाड़ी राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी शहडोल रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयला लोड मालगाड़ी पहुंची। तभी उसके एक डिब्बा क्रमांक 221224 से धुआं निकल रहा था। स्टेशन में खड़े यात्रियों ने धुआं निकलते देखा और इसकी जानकारी लोगों को दी। इसके बाद वहां हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया गया।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने इस संबंध में बताया कि मंगलवार की सुबह शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकालने लगा। डिब्बे में कोयला लोड था। कोयला लोड मालगाड़ी कोरबा से राजस्थान जा रही थी। घटना की जानकारी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े यात्रियों ने रेल प्रबंधन को दी थी। जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका की फायर टीम के साथ रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहथ नहीं हुआ है और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। मामले की जांच के निर्देश अधिकारियों ने दिए है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या अन्य कोई वजह है। इस मामले की जांच होगी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग लगने का कारण क्या था। अब स्थिति सामान्य है। कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।

प्रयोगशाला भवन में प्राचार्य से मजदूरी व सामग्री की राशि दिलाए जाने हेतु हुई शिकायत

*12 मजदूरों ने किया था कार्य, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार*


अनूपपुर

जनसुनवाई में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोड़ीपानी में बनाए जा रहे प्रयोगशाला भवन में राजेश प्रसाद राठौर द्वारा ईंट प्रदाय किया गया एवं 12 श्रमिकों द्वारा निर्माण कार्य में श्रम कार्य किया गया जिसकी राशि भुगतान नहीं किए जाने पर कार्यालय कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्रार्थी जनों ने कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

*यह है पूरा मामला*

जिला पंचायत द्वारा खनिज प्रतिष्ठान निधि से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोड़ी पानी में लगभग लागत 15 लाख रुपए से प्रयोगशाला भवन का निर्माण संबंधित विद्यालय के प्राचार्य निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य किया गया है। जिसमें राजेश प्रसाद राठौर निवासी ग्राम गोबरी जिला अनूपपुर के द्वारा कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे द्वारा प्राचार्य की डिमांड पर 20 हजार ईंट प्रदाय किया गया है जिसकी लागत राशि 60,000/- रुपए होती है जो मुझे आज दिनांक तक नहीं मिला है। साथ ही उक्त प्रयोगशाला भवन में ही 12 मजदूर नाम क्रमशः भोला सिंह, खुमान सिंह, जितेंद्र सिंह, मूलचंद, कामता, मानसिंह, रामचरण, रामचंद्र, कमलेश, मुकेश, सुखराम एवं फूलचंद निवासी ग्राम दुधमनिया और गोरेला जिला अनूपपुर के द्वारा स्व हस्ताक्षर कर लिखित शिकायत कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में प्रस्तुत करते हुए सभी का 41 कार्य दिवस श्रम करने का कुल राशि 70,000/- रुपए मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है शिकायत में उल्लेख है कि हम राजमिस्त्री एवं मजदूरी का कार्य किए हैं जिसमें तत्कालीन प्राचार्य संजय श्रीवास्तव एवं वर्तमान प्राचार्य श्री मिंज के द्वारा हमें मजदूरी की राशि प्रदान नहीं की गई है अतः निवेदन है कि हमें सामग्री एवं मजदूरी की राशि प्रदान कराए जाने की कृपा हो।

*छात्राओं से अश्लीलता के आरोप में हटा प्राचार्य*

ज्ञात हो कि विगत कुछ माह पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोड़ीपानी जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर में पदस्थ तत्कालीन प्राचार्य संजय श्रीवास्तव पर उन्हीं के विद्यालय के छात्राओं द्वारा उनके साथ गलत तरीके से पेश आना एवं अश्लीलता बरतने का आरोप लगाया गया था जिस जांच में संज्ञान लेकर प्रशासन द्वारा सही पाए जाने पर उन्हें पद से पृथक करते हुए राजेंद्रग्राम विकासखंड शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया और इन्हीं के द्वारा उक्त प्रयोगशाला भवन निर्माण कार्य कराया जाता रहा उनके पद से पृथक होने के उपरांत वही पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक श्री मिंज को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया जो अभी वर्तमान में पदस्थ हैं और ऐसी विसंगति में गरीब मटेरियल सप्लायर एवं मजदूर वर्ग को उनकी राशि ना मिल पाना बड़ा ही अशोभनीय विडंबना है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget