किराना दुकान की सीट तोड़कर चोरो ने किया हजारों की चोरी, पुलिस की कार्यशैली में प्रश्नचिन्ह
शहडोल
शहडोल। जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है फिर धनपुरी थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान की अल्बेस्टर सीट तोड़कर घुसे चोरों ने किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें हजारों रुपए का सामान लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं। घटना धनपुरी के गोल बाजार में घटी है, जहां से कुछ कदम की दूरी पर पुलिस की रातों दिन तैनाती रहती है,ऐसे स्थान में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल खड़े कर दिए है।
जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के गोल बाजार में स्थित महेश उर्फ भोला राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में रखें किराना सामान एवं नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं। घटना बीती रात घटी है। पड़ोसियों ने जब दुकान मालिक को बुधवार की सुबह बताया कि तुम्हारी दुकान के ऊपर लगी अल्बेस्टर सीट टूटी है। तब जाकर दुकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद दुकान पहुंचे महेश ने अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे उन्हें यह पता लग गया की उनकी दुकान के अंदर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया है।
घटना की जानकारी धनपुरी पुलिस को दी गई, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है,दुकान मालिक ने बताया कि उसकी दुकान से हजारों रुपए का सामान व नगद रूपए लेकर चोर फरार हो गए हैं । हालांकि पुलिस ने दुकान मालिक से चोरी गया सामान की लिस्ट मांगी है।
गोल बाजार आजाद चौक से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है। आजाद चौक में दिन रात पुलिस का पहरा बना रहता है, आजाद चौक धनपुरी का मुख्य चौक कहलाता है,जिसकी वजह से रात में भी पुलिस टीम वहां तैनात रहती है, ऐसी जगह से हुई चोरी पर अब धनपुरी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।