समाचार 01 फ़ोटो 01
रोजगार सहायक खोडरी नम्बर 1 कर रहा है अपने नजदीकी रिश्तेदारों के नाम फर्जी भुगतान
अनूपपुर
महात्मा गांधी नरेगा का उद्देश्य देश भर के ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है जिसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान किया जा सके, परन्तु ग्राम पंचायत के कुछ नुमाइंदे इसमें बट्टा लगाने से बाज नही आ रहे है। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी नम्बर 01 के ग्रामीणों ने जन सुनवाई में कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत देकर बताया गया की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे खेत तालाब योजना में रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल भरकर अपने सगे संबधियो करीबी रिश्तेदारों के नाम हाजिरी भरकर शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है।
*जांच कमेटी की रिपोर्ट की कार्यवाही लंबित*
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुये जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा ने तत्यकाल एक जांच कमेटी का गठन कर उक्त पूरे मामले की जांच के आदेश दिये जिस पर जांच की प्रक्रिया तो कमेटी द्वारा पूर्ण कर लिया गया, परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी संबधित ब्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
*क्रय की गई सामग्री का ब्लर बिल संदेहास्पद*
ग्राम पंचायत खोडरी नम्बर 01 में पंचायत पदाधिकारियों द्वारा पांचवे वित्त सहित अन्य मदो से क्रय की गई सामग्री के भुगतान सुदा बिलो को जानबूझकर ब्लर करके लगाया गया है, जो अपने आप मे संदेहास्पद है, पंचायत दर्पण में फीड बिल पारदर्षिता के दृष्टिकोण से सार्वजनिक किया गया है, जिसे जो भी ग्रामीण चाहे कभी भी पोर्टल खोल कर आय ब्यय की राशि देख सकता है, जिसे छिपाने के उद्देश्य से जिले की अधिकांश पंचायतों द्वारा ऎसा किया जाता है जिससे पंचायत का भ्रष्टाचार उजागर ना हो सके।
*घर पर मूल्यांकन उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध*
ग्रामीणों द्वारा उक्त मस्टर रोल में भरी गई फर्जी हाजरी के पीछे उपयंत्री की संदिग्ध भूमिका का आरोप लगाया है, उन्होंने बताया की पंचायतों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यो का उपयोग किये गये मस्टर रोल का सत्यापन उपयंत्री मौके से ना जाकर घर बैठे ही कर दिया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
*इनका कहना है*
मुझे नही पता की मस्टर रोल में भरे गये मजदूर कौन राम है और कौन श्याम और वो ब्यक्ति पंचायत कर्मियों के रिश्तेदार है या नही।
*दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री जनपद पंचायत, अनूपपुर*
सीईओ सर के निर्देशन में खोडरी ग्राम पंचायत की जांच कर रिपोर्ट सौंप दिये है, साहब छुट्टी में है, आने के बाद ही कार्यवाही हो पाएगी।
*संदीप शुक्ला, जिला पंचायत, अनूपपुर*
शिकायत पूरी तरह निराधार है कोई भी फर्जी हाजिरी नहीं भरा गया है, मार्च का महीना होने के कारण 2-3 लोगो को जरूर दूसरे के नाम से 100 दिन पूरा करने के लिये हाजिरी भरी गई है।
*मनोज जायसवाल, रोजगार सहायक, खोडरी नम्बर 01*
हाँ पंचायत दर्पण में ब्लर बिल फीड हो गये है लेकिन बिलो का सत्यापन किया जा सकता है सभी वास्तविक बिल लगाया गया है, आगे से ब्लर करके बिल फीड नहीं करूंगा
*रामखेलावन साहू, सचिव, खोडरी नम्बर 01*
समाचार 02 फ़ोटो 02
बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 5 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्साको को इलाज के निर्देश दिये।
जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 जो शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेडबी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा जो सीधे बस से जा टकराया ऑटो में 8 लोग सवार थे घटना में 3 लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 4 घायलों के नाम समाने आये हैं। जबकि घायलो की संख्याा 5 बताई जा रहीं हैं। मृतकों में मोहवती सिंह गोड़ पति जगन्नाथ सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बरहर अनूपपुर, सुखिया बाई गोड़ पति मोतीलाल सिंह गोड़ उम्र 50 वर्ष ग्राम भमरहा, राजेन्द्रग्राम, रामकुमार सिंह गोड़ पिता दशरथ सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष ग्राम बड़हर अनूपपुर हैं। घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुगावती पति बालकरण गोड तीनो निवासी ग्राम बड़हर 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। जहां इलाज जारी हैं। पुलिस मार्ग कायम कर पूरे मामले कि जांच में जुट गयी है। नफीस बस ड्राइवर सत्तार अहमद पिता फारुन अहमद उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड़ न. 12 नरेंद्रनगर रीवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा किस वजह से हुआ पुलिस की जांच के बाद सच सामने आ जायेगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
रेप की सजा काट चुका दरिंदा, 13 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म, पूर्व मंत्री के घर की घटना
शहडोल
जिले से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 54 वर्षीय अधेड़ ने 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी बच्ची से दुष्कर्म मामले में दस साल की सजा पा चुका है, और हाल ही में रिहा हुआ था। वहीं ये घटना पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान में अंजाम दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते सुबह थाना कोतवाली इलाके के पांडव नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा घर से साइकिल से जा रही थी। तभी स्कूल के समीप पंकज पिता प्रकाश चंद्र कटारे (54) ने उसे रोका और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ पूर्व मंत्री के पांडव नगर स्थित निर्माणाधीन मकान में ले गया और तीसरी मंजिल पर उसके साथ उसने दुराचार किया। पता चला है कि आसपास रहने वाले किसी व्यक्ति ने छात्रा को उक्त मकान के अंदर ले जाते देख पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती आरोपी छात्रा की अस्मत लूट चुका था। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था लेकिन उसे वहीं दबोच लिया गया।
पता चला है कि आरोपी पंकज कटारे पूर्व में भी दुराचार व पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। उसे 10 वर्ष के कारावास से दण्डित किया जा चुका है। वह गत वर्ष ही जेल से रिहा हुआ है। इसके बाद एक बार फिर आरोपी ने हैवानियत दिखाते हुए छात्रा के साथ फिर वैसी ही वारदात को अंजाम दिया।
पांडव नगर स्थित जिस जगह पर आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया, वह एरिया शहर का पॉश इलाका कहलाता है। वहीं समीप ही जिले के एक पुलिस अधिकारी का भी शासकीय आवास है। आरोपी ने उस पॉश एरिया में बिना किसी भय के ऐसी वारदात को अंजाम दिया। लोगों का कहना है कि जिस इलाके में पुलिस अफसर का घर हो, पूर्व मंत्री का मकान बन रहा हो, वो इलाके भी सुरक्षित नहीं हैं। इस पॉश एरिया में एक बड़ी निजी स्कूल के साथ कन्या महाविद्द्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज भी मौजूद हैं। जहां हर दिन सैकड़ों छात्राए पढ़ने जाती हैं। ऐसे में इस वारदात के बाद सवाल उठाना लाज़िमी है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
किराना दुकान की सीट तोड़कर चोरो ने किया हजारों की चोरी, पुलिस की कार्यशैली में प्रश्नचिन्ह
शहडोल
शहडोल। जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है फिर धनपुरी थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान की अल्बेस्टर सीट तोड़कर घुसे चोरों ने किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें हजारों रुपए का सामान लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए हैं। घटना धनपुरी के गोल बाजार में घटी है, जहां से कुछ कदम की दूरी पर पुलिस की रातों दिन तैनाती रहती है,ऐसे स्थान में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल खड़े कर दिए है।
जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के गोल बाजार में स्थित महेश उर्फ भोला राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में रखें किराना सामान एवं नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं। घटना बीती रात घटी है। पड़ोसियों ने जब दुकान मालिक को बुधवार की सुबह बताया कि तुम्हारी दुकान के ऊपर लगी अल्बेस्टर सीट टूटी है। तब जाकर दुकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद दुकान पहुंचे महेश ने अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे उन्हें यह पता लग गया की उनकी दुकान के अंदर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया है।
घटना की जानकारी धनपुरी पुलिस को दी गई, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है,दुकान मालिक ने बताया कि उसकी दुकान से हजारों रुपए का सामान व नगद रूपए लेकर चोर फरार हो गए हैं । हालांकि पुलिस ने दुकान मालिक से चोरी गया सामान की लिस्ट मांगी है।
गोल बाजार आजाद चौक से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है। आजाद चौक में दिन रात पुलिस का पहरा बना रहता है, आजाद चौक धनपुरी का मुख्य चौक कहलाता है,जिसकी वजह से रात में भी पुलिस टीम वहां तैनात रहती है, ऐसी जगह से हुई चोरी पर अब धनपुरी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को मिला एनएबीएल प्रमाणपत्र, किसानों को मिलेगा सटीक परीक्षण का लाभ
अनूपपुर
जिले की एकमात्र मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह प्रमाणपत्र प्रयोगशाला की तकनीकी क्षमता, विश्वसनीयता और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली का प्रमाण है।एनएबीएल मान्यता से प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों पर किसानों और अन्य हितधारकों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। एनएबीएल, अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) और एशिया प्रशांत प्रत्यायन सहयोग (APAC) की पारस्परिक मान्यता व्यवस्था (MRA) का हिस्सा है, जिससे यहां किए गए परीक्षण परिणामों को वैश्विक स्तर पर भी मान्यता प्राप्त होती है।
कृषि वैज्ञानिक महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मान्यता प्रयोगशाला के बुनियादी ढांचे, उपकरणों, प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं में निरंतर उत्कृष्टता का परिणाम है। इससे न केवल जिले में मृदा परीक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए सटीक मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के लिए 15,907 नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे पूर्ण कर लिया गया है। अब तक 14,010 मिट्टी नमूनों की जांच की जा चुकी है और 13,010 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए जा चुके हैं।
जिले की इस एकमात्र मान्यता प्राप्त मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा एकत्र किए गए नमूनों की जांच की जाती है। एनएबीएल मान्यता के बाद अब किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता की सटीक जानकारी समय पर मिलेगी, जिससे फसल उत्पादन में सुधार और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हरे माधव सत्संग का दो दिवसीय होगा आयोजन, 3 हजार श्रद्धालु, श्रोतागण कार्यक्रम में होंगे शामिल
अनूपपुर
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल 2025 शनिवार एवं रविवार को रामघाट मैदान में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हरीराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह की कृपा दृष्टि एवं पवन हुजूरी में हरे माधव सत्संग का महत्वपूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक विशाल आयोजन किया जा रहा है, इसकी आवश्यक तैयारी रामघाट के साप्ताहिक बाजार मैदान में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि हरे माधव सत्संग के आयोजन में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 3 हजार से भी अधिक सिंधी समाज के भक्त श्रद्धालु श्रोतागण इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे, जिनके रहने हेतु आवास भजन एवं सत्संग स्थल का सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।
बताया गया है कि सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी का आगमन 11 अप्रैल 25 शुक्रवार को होगा, इस दिवस शायं कल 6: बजे कल्याण सेवा आश्रम प्रांगण से मृत्युंजय आश्रम रामघाट कार्यक्रम स्थल तक विशाल भव्य शोभायात्रा सद्गुरु बाबा के उपस्थिति एवं सानिध्य में निकाला जाएगा, इस अवसर पर भारी संख्या में धर्मभीरु भक्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में आगे बताया गया है कि 12 एवं 13 अप्रैल 25 को से शनिवार एवं रविवार संध्याकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामघाट मैदान के विशाल पंडाल में सत्संग का आयोजन होगा, सत्संग पश्चात हरे माधव ब्रह्म भोज भंडारा प्रसाद किया जाएगा । पवित्र नगरी अमरकंटक के स्थानीय व्यवस्था प्रभारी देवानंद खत्री एवं अनिल खत्री ने बताया कि 13 अप्रैल 25 रविवार को संध्या काल रामघाट के दक्षिण तट में विशाल महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे जीतेंद्र लिटोरिया, भाजपा नेता कार्यकर्ताओं, व प्रबुद्ध नागरिकों से की आत्मीय भेंट
अनूपपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) जीतेंद्र लिटोरिया का अनूपपुर नगर में एक दिवसीय प्रवास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुँचकर आत्मीय भेंट की। अपनी सादगी और कार्यकर्ताओं के प्रति सहज व्यवहार के लिए चर्चित लिटोरिया ने नगर में कदम रखते ही संपर्क और संवाद की परंपरा को जीवंत कर दिया। उन्होंने भाजपा नेता राजा तिवारी, गजेन्द्र सिंह, वेद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह, ब्रजेश चतुर्वेदी, तथा इंजीनियर राकेश तिवारी के निवासों पर पहुंचकर व्यक्तिगत मुलाकात की और हालचाल जाना। लिटोरिया के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य न केवल संगठन के वरिष्ठजनों से संवाद करना था, बल्कि कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव भी था। उन्होंने यह संदेश स्पष्ट किया कि संगठन की आत्मा कार्यकर्ताओं में ही बसती है।
इस दौरान वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राजेश गौतम के निवास भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने उनके स्वर्गीय बड़े भाई राकेश गौतम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। श्री लिटोरिया पूर्व में शहडोल और रीवा संभाग में संगठन मंत्री के दायित्वों के साथ-साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। उनका संगठनात्मक कार्यकाल, नीतिगत अनुभव और सहज नेतृत्व शैली आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।अनूपपुर प्रवास के दौरान उनके आत्मीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति में संवेदनशीलता, संवाद और सरलता से ही जनसंपर्क को मजबूत किया जा सकता है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जल को संरक्षित करने हेतु जन सहयोग से, कथली पुल पर 200 से अधिक बोरियों का किया गया बोरी बंधान
उमरिया
प्रदेश शासन के आव्हान पर जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ साथ उमरिया जिले में भी अपनी मिट्टी अपना जल को संरक्षित करने हेतु युवा टीम व जन सहयोग के माध्यम से बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । बोरी बंधान जल संवर्धन के लिए एक अच्छा प्रयास है । यह विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरबसपुर के कथली पुल में आयोजित अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत आयोजित बोरी बंधान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बोरी बंधान हो जाने पर वाटर लेबल बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी । पानी को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। पेयजल का उपयोग पशु , पक्षी के साथ ही ग्रामीण जन निस्तार में उपयोग कर सकेगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि जल की एक -एक बूंद को सहेजने ग्राम पंचायतों में अपनी मिट्टी अपना जल आयोजित किया जाएगा । जिले में 200 स्थलों का चयन बोरी बंधान के लिए चिन्हित किये गये है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान,जन अभियान बनता जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करनें का कार्य कर रहे है । अभियान के तहत नदी, नालो, तालाबो, पोखर, बावडियो , कुओ की साफ सफाई तथा जीर्णाेध्दार के कार्य किए जा रहे है , इसके साथ ही अमृत सरोवर, खेत तालाब का भी निर्माण किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो अनवरत 30 जून तक चलता रहेगा ।
समाचार 09
कल्याणिका विद्यालय के छात्रों ने किया नाम रोशन
अनूपपुर
कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक के छात्र-छात्राओं का एक दल शहडोल मैं मैं ऑल इंडिया ओपन के रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसका आयोजन 2 अप्रैल 2025 से 6 अप्रैल 2025 के बीच में आयोजित हुआ था जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था उन 300 छात्रों में से कल्याणी का विद्यालय के साथ छात्राओं ने उसे प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें सत्यम कुमार जायसवाल ने द्वितीय स्थान और शुभांशु मिश्रा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रबंध स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिए विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा ने बताया की छात्रा-छात्राओं ने अपने कड़ी और अथक मेहनत प्रयास से पूरे संभाग में चेस्ट प्रतियोगिता में द्वितीय व चतुर्थी स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है जिससे पूरा विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।