कार की टक्कर से मोटरसाइकिल में जा रही नानी की मौत, नाती घायल, पुलिस ने जप्त की कार
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से लगे परसवार गांव के मुख्य मार्ग में अपनी नानी का उपचार करा कर मोटरसाइकिल से बकेली गांव जाते समय सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे नानी की उपचार दौरान मौत हो गई जबकि नाती को चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को कार सहित पकड़ कर कार्यवाही की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बकेली गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश सिंह पिता बबन सिंह अपनी 77 वर्षीय नानी सुघरतिया बाई पति स्व,ददन सिंह निवासी पसला को अपनी मां सुमित्रा सिंह के साथ अनूपपुर से उपचार करा कर गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग परसवार मार्ग से अपने गांव बकेली मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोर से टक्कर मार दी जिससे आकाश सिंह एवं उनकी नानी सुघरतिया बाई को गम्भीर चोट लगी जबकि मां सुमित्रा सिंह बच गई दोनों घायलों को उपचार हेतु ले जाने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था तभी 77 वर्षीय वृद्धा सुघरतिया बाई मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार को कार के चालक सहित पकड़कर कार्यवाही की,शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई जबकि घायल नाती आकाश सिंह का जिला चिकित्सालय में भर्ती रख कर उपचार चल रहा है।