बांधवगढ़ में बाघ ने मवेशियों के झुंड पर किया हमला, जबड़े में दबाया शिकार, जंगल मे दहशत
उमरिया
बाघ के वीडियो की बात हो और उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ने घात लगाकर मवेशियों के झुंड पर अचानक हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ उस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. कैसे बाघ की दौड़ के सामने पूरा जंगल थर्रा गया.
*मवेशियों के झुंड में बाघ ने किया हमला*
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में मवेशियों के झुंड पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मवेशियों के झुंड में हमला कर दिया और एक मवेशी का शिकार कर लिया, इस वीडियो में किस तरह से बाघ ने दौड़ लगाई, झपटते हुए मवेशी पर हमला किया, फिर उसे चित करके, अपने जबड़े में दबाकर शिकार को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह रोमांचित हो जा रहा है, इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मार्च 2025 के सुबह का है।
*बाघ ने किया मवेशी का शिकार*
यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. ये मगधी जोन जहमोल नाम के मेल टाइगर की टेरिटरी है, ये बाघ बहुत ही ताकतवर है. साथ ही इसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल की बताई जा रही है. अक्सर ही यहां पर पर्यटकों को इस बाघ के दर्शन आसानी से होते हैं, इसीलिए मगधी जोन में ज्यादातर पर्यटक घूमते नजर आते हैं।
*बाघों का गढ़ बांधवगढ़*
बता दें की बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विशेष तौर पर बाघों के लिए ही अपनी पहचान रखता है, इसीलिए दुनिया भर के पर्यटक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की बड़ी आसानी से बाघ के दर्शन हो जाते हैं. कुछ ऐसे बाघ भी इस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को आसानी से अपना दीदार करा देते हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं।