श्रद्धा महिला मण्डल ने खोला प्याऊ, बांटे मीठा व फल
अनूपपुर
श्रद्धा महिला मण्डल के सौजन्य से जागृति महिला समिति की अध्यक्षा विनिता शर्मा एवं उनकी सहयोगियों द्वारा हसदेव क्षेत्र के राजनगर आर.ओ. उपक्षेत्र के अंतर्गत राजनगर बस स्टैंड में प्याऊ का उद्घाटन किया गया, जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिले और पूरे गर्मी के मौसम तक लोगों को ठंडा पेय जल पीने को मिले। यह प्याऊ पूरे गर्मी के मौसम तक संचालित किया जाएगा । प्रथम दिवस में पेय जल के साथ पेय पदार्थ शिकंजी,जलजीरा, गुड चना, अंगूर, संतरा, तरबूज, शहतूत व नाश्ता पैकेट, लस्सी आदि का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति महिला समिति की सरिता सिंह, उषा शर्मा, रजनी सिंह, पुष्पा नेताम, सुष्मिता मिश्रा, किरण मिश्रा, अस्मिता प्रधान, गरिमा द्विवेदी, रेखा कुमार आदि ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।