उपसरपंच ने वृद्ध पर प्राणघातक हमला, अस्पताल में भर्ती
उमरिया
गांव के उपसरपंच ने गांव के 56 वर्षीय वृद्ध पर प्राणघातक हमला किया है, इस घटना में पीड़ित गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है, इस मामले में बताया जाता है कि नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मरदरी निवासी गनपत सिंह पिता स्व मोहन सिंह उम्र 56 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी है, जिसे लहूलुहान हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो उपसरपंच प्रेम सिंह ने पीड़ित गनपत सिंह पर डंडे-लाठी से प्राण घातक हमला किया है, जिससे पीड़ित घटना स्थल पर ही लहूलुहान हालत में गिर गया था, और बाद में अचेतन अवस्था मे चला गया था। खबर है कि आरोपी उपसरपंच मानसिक रूप से कमज़ोर है, अकारण किसी बात पर घटना स्थल पर ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहा था, पीड़ित मौके पर जाकर उसे मना किया, इसी बात से नाराज़ उपसरपंच ने पीड़ित वृद्ध पर हमला कर लहूलुहान किया है, बाद में परिजनों की मदद से मौके पर 100 डायल और 108 पहुंची, तब जाकर पीड़ित को जिला अस्पताल लाया गया।