नेशनल पार्क के जंगल कोर जोन में जेसीबी मशीने लगवा कर मिट्टी और मुरूम की कर रहे खुदाई

नेशनल पार्क के जंगल कोर जोन में जेसीबी मशीने लगवा कर मिट्टी और मुरूम की कर रहे खुदाई 

*वन मार्ग बनाने के नाम पर जमकर गड़बड़झाला*


उमरिया 

जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के जिम्मेदार इन दिनो जंगल सीमा क्षेत्र के कोर जोन में बेहिचक और मनमानी तरीके से भारी भरकम जेसीबी मशीने लगवा कर मिट्टी और मुरूम की खुदाई कराने में मदमस्त हैं। विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार पनपथा रेंज अंतर्गत सेहरा चौकी (सोन नदी तट) से पतौर तक करीब 16 किलोमीटर की सड़क (वनमार्ग) अभी हाल ही में वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीने लगा कर निर्मित कराया गया है, जिसमे मुरूम का छिड़काव कराने के लिए जंगल सीमा क्षेत्र कोर एरिया के अंदर से ही भारी मात्रा में मुरूम की खुदाई कराये जाने की सूचना है।

बांधवगढ़ में जंगल के कोर एरिया में उत्खनन करना आम तौर पर नहीं किया जा सकता है, जो कानूनन अपराध है, क्यों कि यह वन्यजीवों के आवास और पारिस्थितिक तंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उत्खनन से वन्यजीवों के आवास, जैसे पेड़, पौधे मिट्टी और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान हो सकता है।

आरोप है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जिम्मेदार द्वारा वन मार्ग बनाने के नाम पर जमकर गड़बड़ियां की जा रही है, कोर जोन प्रबंधित क्षेत्र होने के कारण कोई भी आमजन वहां प्रवेश नही कर सकता। जिस कारण वहां निर्माण कार्य के नाम पर जिम्मेदार मलाई छान रहे हैं। अगर मामले की निष्पक्ष जांच हो जाये तो भ्रष्टाचार परत दर परत खुलते नजर आएंगे वहीं सूत्रों की माने तो टाइगर रिजर्व के जिम्मेदारों को रेंजरों द्वारा क्षेत्र में नियमों को दरकिनार करते हुए मनमानी तरीके से कराए जा रहे अवैध उत्खनन वा निर्माण कार्य की जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही की बात तो दूर मौका निरीक्षण कर जांच ना करपाने में मजबूर हैं, क्यों की कहीं न कहीं होने वाली अवैध कमाई में नीचे से ऊपर तक बैठे जिम्मेदारों तक ईमानदारी से हिस्सेदारी का नजराना मिलने की जान चर्चा क्षेत्र में जोर पकड़ा हुआ है, जिला कलेक्टर से जनापेक्षा है की समय रहते संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए मौका निरीक्षण किया जाए और जंगल के अंदर तानासाही करने वाले जिम्मेदारों के प्रति शक्त कार्यवाही की जाए ताकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की धरोहर रुरक्षित रह सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget