शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की हुई थी मौत, चार आरोपी गिरफ्तार
*मृतक मोटर पंप बन्द करने गया था जानवरो के लिए बिछाया था करेंट*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। रास्ते में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।
जानकारी के अनुसार, मोलेराम कोल ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने जीजा छोटू कोल के घर निमंत्रण पर गया था। घटना की रात करीब 10 बजे, उन्होंने गहनुआ नाला में लगे मोटर पंप को बंद करने के लिए गए, जब वे वापसी कर रहे थे, तब अज्ञात लोगो ने रास्ते में नंगी बिजली की तारों को जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया था। जिसकी चपेट में आने से कैलाश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू कोल को भी करंट लगा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना देख मोलेराम ने हल्ला किया और छोटू कोल को गांव के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ दिनो बाद उसकी भी उपचार के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई।
इस मामले में ब्यौहारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान, साक्षियों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 730/24 दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंदीप कोल निवासी डंडी टोला खड्डा की भूमिका सामने आई, लेकिन वह घटना के बाद से फरार हो गया था। अंततः, पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस अपराध में संलिप्त थे।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की मंदीप कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाए हुए था।जिसकी चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। मामले पर पुलिस की पड़ताल मे आरोपियों की पहचान हुई, घटना दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंदीप कोल,हरिशंकर कोल, झल्लू कोल, उमेश पटेल शामिल है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।