ड़ॉ. एस सी राय बने बनाये गए सीएमएचओ, ड़ॉ. आर के बर्मा की हुई छुट्टी
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को देखते के दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेशचन्द्र राय को आगामी आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्यभार सौंपा गया। जिसके बाद तत्काल ही डॉ. सुरेशचन्द्र राय ने 5 अप्रैल शनिवार की दोपहर कार्यालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का पदभार ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा आदेश क्रमांक 1873/स्था./तीन-एक/2025 दिनांक 5 अप्रैल को जारी करते हुए बताया कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक/6589/स्था./तीन-एक/2024, दिनांक 28 दिसम्बर 2024 के द्वारा डॉ. आर. के. वर्मा प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्य भार सौंपा गया था। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कार्यालयीन कार्य व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक अनूपपुर डॉ. सुरेशचन्द्र राय को आगामी आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्यभार सौंपा गया है। जहां उक्त आदेश के बाद डॉ.एस.सी. राय ने सीएमएचओं का पदभार ग्रहण कर लिया है।