हाथी ने रात में तोड़े दो मकान, फसलों को किया नुकसान ,कलेक्टर ने ली हाथियों से बचाव की सुरक्षा बैठक
*जिले ने तीन प्रवासी हाथी से किसान परेशान, दहशत का माहौल*
अनूपपुर
जिले में दो अलग-अलग स्थान पर तीन प्रवासी हाथियों के निरंतर विचरण कर रहे हैं, हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि दो ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ कर किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को आहार बनाते सुबह होते ही दो हाथी जैतहरी के धनगवां बीट के जंगल तथा एक हाथी अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम के बीच औढेरा एवं पटना बीट के जंगल के मध्य डेरा जमाया हुआ है, वही हाथियों के निरंतर विचरण को देखते हुए अनूपपुर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर हाथियों से बचाव एवं आम जनों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
दो नर हाथी विगत 6 दिनों से वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत वन बीट धनगवां के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है, दिन में विश्राम करने बाद देर रात होते ही आहार की तलाश में जंगल से बाहर निकल कर बुधवार एवं गुरुवार की रात कुसुमहाई के पाढाडोल स्थल पर लालबहादुर सिंह की झोपड़ी में तोड़फोड़ कर झंडीटोला तक विचरण करते हुए गुरुवार की सुबह फिर से इस जंगल में ठहरे हुए हैं, पाढाडोल टोला में दो ग्रामीण अपने कच्चे घरों में दैनिक उपयोग वाली सामग्रियों को निरंतर आते हाथियों के द्वारा नुकसान किए जाने के डर से विभिन्न तरह के उपयोगी सामग्रियों को महुआ के पेड़ में चढ़ाकर बांधकर रखे हुए हैं, जो शाम होते ही परिवार के सभी सदस्यों को बीच गांव/बस्ती में सुरक्षा की दृष्टि से भेज कर कुछ ग्रामीणों के साथ रात में हाथियों के बिचरण पर नजर रखे रहते हैं, वहीं एक दांत वाला नर हाथी पूरे दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत डालाडीह के जंगल में दिन बीतने बाद देर रात को जंगल से निकलकर ग्राम पंचायत बैहार के दोखहाटोला राजू यादव के बांडी में केला खा कर, बैहार से गिरवी गांव में पहुंचकर रामचंद्र पिता फूलसिंह के घर में तोड़फोड़ किया, गिरवी निवासी भुवन सिंह गोंड़ के खेत में लगे गेहूं, गेंदलाल पनिका खलिहान में रखे मंसूर की फसल को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पटना बीट के मध्य जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है,दोनों हाथियों के देर रात किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा।
अनूपपुर जिले में दो अलग-अलग स्थान पर हाथियों के विचरण पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के निर्देश पर वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की गश्ती दल टीम बनाकर निरंतर निगरानी की जा रही है, वही हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के द्वारा ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की जानकारी मुनादी एवं अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर राजस्व,वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी रखते हुए गश्ती दल सदस्यों की संख्या बढाये जाने,हाथियों के द्वारा किए जा रहे आम जनों के नुकसान पर तत्काल सहायता प्रकरण तैयार किए जाने,आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण जनों को सुरक्षित स्थान शासकीय भवन सुनिश्चित कर ठहराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।