प्राकट्य पर्व पर हुआ श्रीराम की महिमा का बखान, कलाकारों ने दी ।मनमोहक प्रस्तुतिय

प्राकट्य पर्व पर हुआ श्रीराम की महिमा का बखान, कलाकारों ने दी ।मनमोहक प्रस्तुतिय


उमरिया   

श्री रामनवमी पर मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे मंगल भवन मे प्राकट्य पर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मानपुर मीना सिंह, बांधवगढ़  विधायक शिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुनीन्द्र मिश्रा के दल ने बघेली लोकगीत अवध मे बाजे बधइया, बजी बजी बधइया बड़े भोर कौशिल्या घर रामा भये, मां का आराधना गीत मैया झूले झूलना, मोरे अंगना, एक सखी सिया संग बिहार तथा कोई आया सखा फुलवरिया मे, जैसे जादू है उनके नजरिया मे गीतों की प्रस्तुति दी।

*इंग्लैंड की विलियम जुबी बनी विश्वामित्र*

जबकि अवंतिका ग्रुप खजुराहो की अवन्तिका दुबे ने अपने दल के साथ नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीराम के जन्म से उनके विवाह तक के प्रसंगों की प्रस्तुति दी। प्रसंगों मे इंग्लैंड से विलियम जुबी ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई। तीसरी प्रस्तुति मे गिरीश ठाकुर के दल ने मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत मे मेरे घर राम आये हैं, सिया राम जय राम, जय जय राम, अक्षुतम केश्वम कृष्ण दामोदरं, रामजी निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, गीत गाये। अंत मे बालाघाट की मुस्कान चौरसिया ने गणेश वंदना, राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीताराम, नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो, मेरे भारत का बच्चा, बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा एवं दुनिया मे देव हजारों है, बजरंग बली का क्या कहना गीत की प्रस्तुति दी ।

*ये भी रहे उपस्थित*

इस अवसर पर कलेक्टर की पत्नी श्रीमती सीमा जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टीे कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, सीएमओ उमरिया किशन सिंह, धनुष धारी सिंह, राकेश शर्मा, राजा तिवारी, शंभू लाल खट्टर, मान सिंह, ब्रजेश शर्मा, संजय तिवारी, गोविंद प्रसाद गौतम, सविता सोधिया, नीतू सिंह, अरुण त्रिपाठी, हरि गुप्ता, आशीष सिंह, रमेश सोनी, संतोष द्विवेदी, राजकुमार महोबिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नारायण दुबे सहित बड़ी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget