अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
मोबाइल सूचना प्राप्त हुआ था कि राजू सोनी अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ राखी सोनी के साथ मारपीट किया है, दो तीन पहले से मारपीट कर रहा है, जिसकी मौत हो गई हैं। सूचना पर मौके में पहुंचकर मृतिका कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा मृतिका के परिजनों को अंबिकापुर से बुलाकर किया गया, मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल अनूपपुर से प्राप्त हुआ पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतिका की मृत्यु सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु होना लेख किया था, मृतिका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है । शव निरीक्षण के दौरान मृतिका के पूरे शरीर पर खरोंच दार चोंट पाया गया है । मृतिका के परिजनों एवं मृतिका के घर के पास रहने वाले साक्षी गणों के कथन लिये गये हैं, जिनके व्दारा बताया गया है कि मृतिका शराब पीती थी, जिस कारण से उसके पति राजू सोनी से विवाद होता था और उसका पति मारपीट करता था। मृतिका का पति लाठी से मारपीट किया है मारपीट से आई गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हुई हैं । थाना चचाई में मर्ग कायम कर दिनांक 31/03/25 को आरोपी राजू सोनी के विरूद्ध अप0 क्र0 63/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजू सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नं0 08 मस्जिद के पीछे अमलाई थाना चचाई को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के माध्यम से जेल भेजा गया।