आवारा कुत्तों के हमले से घायल नर चीतल की हुई मौत
अनूपपुर
मंगलवार के दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप विचरण कर रहे तीन चीतलो पर आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ा का हमला किया जिसमें एक नर चीतल के गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई घटना पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप तीन चीतल जिसमें नर,मादा एवं बच्चा विचरण कर रहा था इसी दौरान कई आवारा कुत्तों द्वारा पीछा कर दौड़ाया गया जिससे नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई,वही मादा बच्चे को ले कर जंगल की ओर चली गई,घटना की स्थानिक अशोक सोनी द्वारा वनविभाग सूचना दिए जाने पर परि,सहायक जैतहरी पूरन सिंह,वनरक्षक सत्येंद्र मिश्रा सुरक्षाश्रमिकों के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सा डॉ,सचिन समौया,नायक तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,प्रशिक्षु आईएफएस अशोक साहू,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक रामनिवास एवं सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में मृत चीतल का पंचनामा,पी,एम,की कार्यवाही के साथ कफन से सम्मान करते हुए दाह संस्कार किया गया।