जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का  परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


अनूपपुर

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में घरेलू कक्षाओं कक्षा 6 से 9 तथा कक्षा 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय  तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राएं  उत्तीर्ण रहे। जो की सराहनीय रहा प्राचार्य डॉ एसके राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परीक्षा परिणाम शिक्षकों के कठिन परिश्रम समर्पण एवं मार्गदर्शन का प्रतीक है।

विद्यालय में इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए जो छात्र एवं विद्यालय हित में आवश्यक थे छात्रों के लिए मोबाइल बैन एवं अनावश्यक अवकाश मुख्य बिंदु रहे। तत्पश्चात सभी आगंतुक अभिभावकों ने विद्यालय मेंस में भोजन किया। तत्पश्चात सभी अभिभावकों ने कक्षा अध्यापकों से अपने बच्चों का प्रगति पत्र प्राप्त किया एवं छात्रों संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विचार भी साझा किये । अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए के शुक्ला ने परीक्षा प्रभारी देवेंद्र सिंह सेंगर एवं परीक्षा विभाग के अन्य सदस्य समस्त कक्षा शिक्षकों एवं अन्य सभी का धन्यवाद  किया। परीक्षा परिणाम के शुभ अवसर पर विद्यालय में समस्त अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी सभी अभिभावकों ने स्वादिष्ट भोजन की सराहना की एवं नवोदय विद्यालय समिति का धन्यवाद ज्ञापित  किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget