अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर किया जप्त

 समाचार

अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर किया जप्त


अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा बगीचा के पास ग्राम कटकोना में  घेराबंदी कर एक सफेद रंग के बिना नंबर के आयशर  ट्रेक्टर जिसका चेचिस नंबर 930614167983 एवं इजन नंबर 5324F34133  से अवैध रेत खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर रेड कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक/वाहन स्वामी चन्द्रिका प्रसाद साहु पिता जगदीश प्रसाद साहु उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम, 130/177(3), 77/177 एम.व्ही  एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।वही जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम के द्वारा देवगवां नदी के पास एक बिना नंबर का ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का जिसके ट्राली में तीन घन मीटर रेता लोड कर परिवहन चोरी करते पाया गया, जिस पर थाना भालूमाड़ा में धारा 303(2),317(5) बीएनएस,4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त शुदा मशरूका में ट्रेक्टर व रेत कुल कीमती 6 लाख 6 हजार रुपये  बताई गई हैं। आरोपी अर्जुन बैगा पिता सुखीलाल बैगा उम्र 19 साल निवासी देवगंवा, ओमकार मिश्रा पिता रामनरेश मिश्रा निवासी साखी , जैतपुर जिला शहड़ोल को गिरफ्तार किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget