अवैध रेत परिवहन पर 2 ट्रैक्टर व चोरी मामले पर 1 बाइक जप्त, 3 जुआड़ी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ करे हुये मेन रोड उचेहराटोला की ओर आ रहा था, जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम सूरज कोल पिता नंदलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू डोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर का होना बताया तथा वाहन मालिक सोहन उर्फ खुद्दी प्रजापति निवासी झिरीयाटोला को होना बताया। ट्रेक्टर ट्राली में लोड़ रेत की टी.पी. एवं वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी चाही गई जो स्वयं से ट्रेक्टर ट्राली में रेत खनिज चोरी से परिवहन करते बताया । उक्त ट्रेक्टर नबंर एमपी 65 AA 2047 के वाहन चालक उपरोक्त एवं वाहन स्वामी को अवैध रेत खनिज चोरी कर उत्खनन परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली में लोड़ अवैध रेत जप्त कर चालक एवं वाहन स्वामी के विरुध्दध अपराध क्र. 73/25 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 3/181, 5/180 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । दूसरे मामले में जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम चाका में थाना कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि केवई नदी खमरौध घाट से स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नंबर चोरी का रेत परिवहन करते ग्राम चाका तालाब के पास पाये जाने पर मौके से धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड था जप्त कर ट्रेक्टर चालक पुरूषोत्तम सिंह पिता हेतराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चाका एवं ट्रेक्टर मालिक संतोष जायसवाल निवासी चाका के विरूद्ध धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध कायम कर कार्यवाही की गई।
*3 जुआडियो गिरफ्तार*
जिले के थाना रामनगर शिव प्रसाद केवट के दुकान के पास ग्राम हर्री में आरोपी रोशन केवट पिता मोहन केवट 24 वर्ष निवासी ग्राम हर्री आयुष उपाध्याय पिता बिहारी लाल उपाध्याय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हर्री, कुशल केवट पिता दयाराम केवट 42 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के फड़ तथा पास से कुल नगदी 700 रूपये तथा तास के 52 पत्ते जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 74/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
*मोटर सायकल चोर गिरफ्तार*
रामसूरत जयसवाल पिता भैय्यालाल जयसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी बिमाग्राम डबल स्टोरी थाना भालूमाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक MP-20 NJ- 0637 हीरो मोटर साईकिल को अपनी दुकान के सामने खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पता तलास की गई, चोरी गये मोटर सायकल का आरोपी राजू उर्फ छोटू पिता मुन्ना सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी बनगवाँ फुनगा के कब्जे से हरद के जंगल में मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।