मेडिकल कॉलेज का जिला मुख्यालय के आसपास उचित स्थान पर निर्माण हो- वासुदेव चटर्जी
*जिला मुख्यालय में 200 बिस्तर का हास्पिटल नही हो पाया प्रारंभ*
अनूपपुर
अनूपपुर जिला विकास मच के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव चटर्जी ने एक चर्चा के दौरान कहा कि अनूपपुर मे मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से दूरी,रेलवे-स्टेशन से दूरी तथा अनूपपुर में 50 एकड़ शासकीय भूमि एकचक की उपलब्धता,आवागमन की सुविधाएं,मरीजों के परिजनो हेतु रूकने एवं खाने-पीने की सुविधाओं के दृष्टिगत किया जाना चाहिए एैसी बातें कही हैं,विदित हो कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में भारत के सभी जिलों में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई थी लेकिन एक दशक बीतने के बाद भी अनूपपुर जिला मुख्यालय पर 200 बिस्तर का हास्पिटल प्रारंभ नहीं हो सका है आम जनता की समस्याओं को देखते हुए अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने वर्ष 2025 के बजट सत्र में विधानसभा के प्रश्न क्रमांक 896 तारांकित दिनांक 13/03/2025 के माध्यम से राजस्व मंत्री से प्रश्न किए कि क्या अध्यक्ष यह बताने की कृपा करेंगे कि - (क) क्या मुख्यमंत्री का जिला अनूपपुर प्रवास के दौरान 16/08/2024 को अधोहस्ताक्षरी एवं जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने एवं गंभीर बीमारी की ईलाज हेतु यहां के गरीब ग्रामीणों को चिकित्सा हेतु देश के अन्य प्रान्तों में न जाना पड़े इसके लिए जिले में संचालित केन्द्रीय इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक की शाखा चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना हेतु जिला प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराकर नवीन चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग की गई थी ? यदि हां तो क्या शासन द्वारा जिला प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराये जाने का आदेश जारी किया गया है ? यदि हां तो आदेश की छायाप्रति उपलब्ध करावे ? यदि नहीं तो क्यों ? (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के नवीन चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय खोलने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है और शासन स्तर से जनजातीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति/जिम्मेदार अधिकारी को महाविद्यालय खोले जाने हेतु पत्राचार किया गया है ? पत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराये ? यदि पत्राचार किया गया है तो कुलपति या जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा क्या निर्देश प्राप्त हुए ? अब तक महाविद्यालय खोले जाने की क्या प्रगति हुई है तथा महाविद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया कब तक अस्तित्व में आएगी तथा कब तक महाविद्यालय का संचालन हो सकेगा ? (ग) प्रश्नांश (क) एवं (ख) अनुसार म.प्र. शासन के द्वारा मुख्यमंत्री जी के घोषणानुसार चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय खोलने हेतु जिला मुख्यालय के आस-पास कौन से गांव/शहर में खोलने हेतु भूमि आवंटित कराये जाने की तैयारी में है? (घ) प्रश्नांश (ग) अनुसार निर्धारित मापदण्ड के आधार पर जिला मुख्यालय के आस-पास कितनी शासकीय भूमि और कहां पर उपलब्ध है? यदि महाविद्यालय हेतु निर्धारित मापदण्ड अनुसार यदि शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी स्थिति में क्या शासन द्वारा निजी भूमियों को अधिगृहित किये जाने हेतु जिला प्रशासन को अनुमति प्रदान करेगी? यदि हां तो कब तक जिला प्रशासन को भूमि आवंटित किये जाने का निर्देश प्रदान किया जाएगा? जिसके जबाब में राजस्व मंत्री( करण सिंह वर्मा) ने विधानसभा के माध्यम से जानकारी दी है कि (क) जी हाँ। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा घोषणा क्रमांक-डी 180 दिनांक 18.08.2024 द्वारा जिला अनूपपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। ग्राम कदमटोला तहसील अनूपपुर की शासकीय भूमि खसरा नम्बर 812/1/1 रकबा 17.467 हे. मेडिकल कॉलेज हेतु आवंटन के लिए जिला नजूल निर्वर्तन समिति के समक्ष प्रारंभिक स्तर पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। (ख) उत्तरांश ''क'' के संदर्भ में प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) उत्तरांश (क) अनुसार ग्राम कदमटोला में भूमि का चिन्हांकन किया गया है। (घ) पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, निजी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है। वासुदेव चटर्जी ने जनहित,लोकहित को सर्वोपरि रखते हुए जिला मुख्यालय के आसपास की शासकीय भूमि का चयन कर मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की है।