हरे माधव सत्संग का दो दिवसीय होगा आयोजन, 3 हजार श्रद्धालु, श्रोतागण कार्यक्रम में होंगे शामिल

हरे माधव सत्संग का दो दिवसीय होगा आयोजन, 3 हजार श्रद्धालु, श्रोतागण कार्यक्रम में होंगे शामिल

*मृत्युंजय आश्रम रामघाट कार्यक्रम स्थल तक निकलेगी विशाल शोभायात्रा*


अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल 2025 शनिवार एवं रविवार को रामघाट मैदान में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हरीराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह की कृपा दृष्टि एवं पवन हुजूरी में हरे माधव सत्संग का महत्वपूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक विशाल आयोजन किया जा रहा है, इसकी आवश्यक तैयारी रामघाट के साप्ताहिक बाजार मैदान में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । 

उल्लेखनीय है कि हरे माधव सत्संग के आयोजन में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 3 हजार से भी अधिक सिंधी समाज के भक्त श्रद्धालु श्रोतागण इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे, जिनके रहने हेतु आवास भजन एवं सत्संग स्थल का सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं । 

बताया गया है कि सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी का आगमन 11 अप्रैल 25 शुक्रवार को होगा, इस दिवस शायं कल  6: बजे कल्याण सेवा आश्रम प्रांगण से मृत्युंजय आश्रम रामघाट कार्यक्रम स्थल तक विशाल भव्य शोभायात्रा सद्गुरु बाबा के उपस्थिति एवं सानिध्य में निकाला जाएगा, इस अवसर पर भारी संख्या में धर्मभीरु भक्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में आगे बताया गया है कि 12 एवं 13 अप्रैल 25 को  से शनिवार एवं रविवार संध्याकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामघाट मैदान के विशाल पंडाल में सत्संग का आयोजन होगा, सत्संग पश्चात हरे माधव ब्रह्म भोज भंडारा प्रसाद किया जाएगा । 

पवित्र नगरी अमरकंटक के स्थानीय व्यवस्था प्रभारी देवानंद खत्री एवं अनिल खत्री ने बताया कि 13 अप्रैल 25 रविवार को  संध्या काल रामघाट के दक्षिण तट में विशाल  महा आरती का आयोजन है। स्थानीय व्यवस्था प्रभारी  ने स्थानीय भक्त श्रद्धालुओं गणमान्य  नागरिकों से उक्त आयोजन में भारी संख्या में उपस्थित शामिल रहने की अपील की है, उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है की  सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह का आध्यात्मिक धार्मिक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, सभी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget