समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, 3 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा कलेक्ट्रेट घेराव
अनूपपुर
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के संबंध में 7 बिंदुओं का एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती घोटाला, बढते अवैध उत्खनन्, रेत ठेकेदारों की मनमानी एवं पेशा एक्ट को पालन न करना, बढ़ती अवैध शराब बिक्री एवं गांव-गांव पैकारी, जिले भर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, जिला मुख्यालय अनूपपुर धीमी गति से निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज, एस.ई.सी.एल. में ठेका कम्पनियों एवं जे.एम.एस. जैसे निजी कोयला खदानों की मनमानी भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा न देना, भूमि अधिग्रहित किये बिना कोयला खनन् करना, स्थानीय युवाओं को रोजगार न देना, अनूपपुर जिले में नल-जल योजना में हो रहे भारी भ्रष्ठाचार पर रोक एवं उसकी जांच, आजादी के इतने साल बाद कथित अमृतकाल के दौर में भी जिले के कई गावों का विद्युतविहीन होने जैसे समस्त मुद्दो को लेकर जिला युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच एक ज्ञापन सौंपा गया। यह उल्लेख किया गया कि उक्त समस्त मामलों का निराकरण 3 दिवस के भीतर किये जाने की कृपा करें। और की गई कार्यवाही से हमें भी लिखित रूप में अवगत करावें। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् हमारा संगठन युवा कांग्रेस अपने नेता कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुन्देलाल मार्को, एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में उग्र आंदोलन कर कलेक्टर कार्यालय घेराव करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन अनूपपुर की होगी। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने किया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, जिला महासचिव प्रदीप मांझी, युवा कांग्रेस पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष मार्को, प्रीतम कोल, अनिल चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।