समाचार 01 फ़ोटो 01

दो घरों में तोड़फोड़ कर फसलों को बनाया आहार, बनाता एक हाथी पहुंचा गोबरी से धनगवां जंगल

*रात में 17 किलोमीटर का किया सफर, तीनों हाथी आपस में मिले*

अनूपपुर

एक दांत वाला नर हाथी गोबरी के जंगल में ठहरने बात देर  गोबरी, जैतहरी के बंजारीटोला, अमगवां, गुवारी, चांदपुर, टकहुली, पटौरा गांव से होते हुए लगभग 15 से 17 किलोमीटर का सफर अपने कई वर्षों से आने-जाने वाले मार्ग के अनुसार ही तय कर सुबह धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर अपने दो अन्य हाथी साथियों के साथ मिलकर जंगल में विश्राम कर रहा है इस हाथी दो ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर तथा कई किसानों के खेत एवं बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया, देर रात तक हाथी के विचरण पर कई गांव के ग्रामीण गस्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ हाथी की निगरानी करते रहे।

सुबह एक दांत वाला नर हाथी ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में दिन भर ठहरने बाद शाम होते ही जंगल से निकल कर गोबरी गांव में तिपान नदी के किनारे स्थित खेतों में लगी, रखी फसलों को खाते हुए देर रात नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 4 बंजारी टोला में पहुंचकर कई घंटे तक विचरण करता रहा इस दौरान शिवनारायण पाठक के खेत में लगे गेहूं एवं अन्य की फसल को आहार बनाते हुए पानी वाले पाइप को तोडा तथा रामदीन चौधरी के घर की दीवार तोड़ने से घर के अंदर रखा में सामान तितर/बितर हो गया, कई घंटे बाद यह हाथी खेरदाई मढिया से बेलिया गांव को जाने वाले रोड़ पर चल कर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग के मध्य स्थित मिलन की कुटिया/ढाबा के पास से चुपचाप रेल्वेलाईन एवं मुख्य मार्ग को पार कर ढाबा के पीछे से घर में तोड़फोड़ कर अमगवां में ढर्रा खदान से होते हुए गुवारी गांव के वार्ड क्रमांक 16 में एक पक्के घर का दरवाजा तोड घर में रखें धान के कोढा को खाते हुए सड़क मार्ग से गुवारी-अमगवां मुख्य मार्ग पर चलकर वार्ड नंबर 17 गुवारी में खेत में लगे गेहूं एवं अन्य तरह की फसल को खाते हुए, मोजर बेयर की बाउंड्री के पास से चांदपुर में दऊआ सिंह के घर के पास से जैतहरी-चांदपुर-महुदा मुख्य मार्ग को पार कर टकहुली पंचायत के गर्जनटोला से गांव के अंदरूनी कच्चे मार्ग पर चलता हुआ देर रात ग्राम पंचायत क्योटार के पटौराटोला स्कूल के पास बांडी में पहुंचकर केला-गन्ना को खाते हुए खेत पारकर कुसुमहाई के जंगल में शनिवार की सुबह पहुंचकर अपने दो अन्य हाथी साथियों के साथ जो कई दिनों से धनगवां के जंगल में ठहरे हुए हैं से जाकर मिल गया शनिवार की रात यह अकेला हाथी कुसुमहाई के झंडीटोला के पास विचरण करता हुआ, रविवार की सुबह से तीनों हाथी कुसुमहाई गांव से लगे धनगवां के जंगल में विश्राम कर रहा हैं। प्रशासन ने रात में अकेले जंगल महुआ एवं अन्य सामग्री हेतु जंगल न जाने की हिदायत दी गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

ड़ॉ. एस सी राय बने बनाये गए सीएमएचओ, ड़ॉ. आर के बर्मा की हुई छुट्टी

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को देखते के दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेशचन्द्र राय को आगामी आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्यभार सौंपा गया। जिसके बाद तत्काल ही डॉ. सुरेशचन्द्र राय ने दोपहर कार्यालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का पदभार ग्रहण किया।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा आदेश क्रमांक 1873/स्था./तीन-एक/2025 दिनांक 5 अप्रैल को जारी करते हुए बताया कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक/6589/स्था./तीन-एक/2024, दिनांक 28 दिसम्बर 2024 के द्वारा डॉ. आर. के. वर्मा प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्य भार सौंपा गया था। जिनको हटाकर वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कार्यालयीन कार्य व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक अनूपपुर डॉ. सुरेशचन्द्र राय को आगामी आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर का कार्यभार सौंपा गया है। जहां उक्त आदेश के बाद डॉ.एस.सी. राय ने सीएमएचओं का पदभार ग्रहण कर लिया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का प्रयास रंग लाया रीवा- जयसिंहनगर रेल लाइन,अंबिकापुर-नागपुर सुविधा शीघ्र                  

अनूपपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने केंद्र में रहते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए तमाम परियोजनाओं के लिए काफी पत्राचार किया।जिसका परिणाम धीरे-धीरे सामने परिलक्षित होने लगा हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से जहां रीवा-जयसिंहनगर रेल लाइन स्वीकृत का आदेश जारी हो गया।वहीं शहडोल-नागपुर के मध्य चल रही ट्रेन को अंबिकापुर से नागपुर चलाने की स्वीकृति भी अंतिम दौर में है।शीघ्र ही यात्रियों को मिलने की उम्मीदें जगी है। 

रेणुका सिंह के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर-रीवा (121.087 किमी.) के बीच नई लाइन के लिए रेलवे सर्वेक्षण जयसिंहनगर को रीवा से रेलवे लाइन से जोड़ने की लगातार मांग की जा रही थी,ताकि जनता और उद्योगों के लिए बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और परियोजना क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें। ब्योहारी और रीवा ब्रॉड गेज नेटवर्क पर मौजूदा रेलवे स्टेशन हैं।ब्योहारी पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी-सिंगरौली खंड पर है और रीवा पश्चिम मध्य रेलवे के सतना-रीवा खंड पर है।जयसिंहनगर से रीवा तक प्रस्तावित बड़ी लाइन एक लिंक मार्ग होगी।जयसिंहनगर से रीवा के लिए प्रस्तावित मार्ग का सारांश इस प्रकार है-   

जयसिंहनगर-ब्यौहारी-37.250 किमी,ब्यौहारी -बघवार-51.037 किमी,बघवार- रीवा-32.80 किमी प्रस्तावित मार्ग है। उपरोक्त के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने 2016-17 में जयसिंहनगर-रीवा से नई बीजी रेलवे लाइन के लिए टोही इंजीनियरिंग सह यातायात सर्वेक्षण को मंजूरी दी है। जयसिंहनगर से रीवा के मध्य स्टेशनों की सूची इस प्रकार है-जयसिंहनगर,टेक्टा,भंगिर, घोरसा,ब्यौहारी, चरखारी,नाकुनी,मगर दाहा,गढ़वा एवं बघवार प्रमुख है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बांधवगढ़ मे ग्रामीणों के दबाव से परेशान प्रबंधन, मनमानी से हो रहे हादसे

*महिला पर हमला करने वाली बाघिन को खोजने निकली टीम, तभी वहां एक और बाघिन* 

उमरिया   

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व तथा आसपास के क्षेत्रों मे समझाईश के बावजूद ग्रामीणो द्वारा मनमाने तौर पर अकेले जंगलों मे जाने की वजह से आये दिन हिंसक जानवरों के हमलों की घटनायें सामने आ रही हैं। इससे जहां जान-माल का नुकसान हो रहा है, वन्य जीवन को भी तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया है कि विभाग द्वारा इस तरह के हादसे रोकने के मकसद से लगातार ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमे तेंदूपत्ता, महुआ संग्राहकों के अलावा चरवाहों को बाघ, तेंदुआ, भालू, हांथी इत्यादि जानवरों से बचाव की ट्रेनिंग देने के सांथ उन्हे जंगलों मे नहीं जाने के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद उनके द्वारा अधिकारियों की सलाह नहीं मानी जा रही है। इतना ही नहीं अंदर घुसने के लिये जगह-जगह से सुरक्षा के लगी बाड़ को तोड़ा जा रहा है। जब कोई अप्रिय घटना होती है, तो प्रबंधन पर बाघ का रेस्क्यू करने का दबाव बनाया जाता है।

पतौर रेंज मे जब रेस्क्यू टीम महिला पर हमला करने वाली बाघिन को खोजने निकली, तभी वहां एक और बाघिन आ धमकी। इस बाघिन के सांथ बच्चे नहीं थे। जबकि कोठिया हादसे को अंजाम देने वाली बाघिन के 2 बच्चे होने की बात कही जा रही थी। ऐसे मे प्रबंधन भी कन्फ्यूज हो गया कि आखिर इन दोनो मे से महिला को मारने वाली बाघिन कौन सी है। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि पनपथा और पतौर मे इससे पहले कई बार एक के बजाय दूसरे बाघों को उठा लिया गया है। बिना किसी सटीक जानकारी मे बाघों का रेस्क्यू वन्यजीवन के लिये अच्छा नहीं है। किसी बेगुनाह जानवर को उठा कर उसे इन्क्लोजर मे कैद करने से उसका जीवन खराब हो जाता है।  बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पतौर रेंज मे बीते दिनो महुआ बीनने गई महिला को मौत के घाट उतारने वाली बाघिन के वापस लौटने इलाके मे हडक़ंप मच गया था। हलांकि प्रबंधन की तत्परता से भारी मशक्कत के बाद उसे वापस जंगल मे खदेड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों के सांथ प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है। बीटीआर के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि इस बाघिन के ग्राम कोठिया के पास देखे जाने की सूचना मिलते ही अमले को हांथियों सहित रवाना किया गया। 

समाचार 05 फोटो 05

उपसरपंच ने वृद्ध पर प्राणघातक हमला, अस्पताल में भर्ती

उमरिया

गांव के उपसरपंच ने गांव के 56 वर्षीय वृद्ध पर प्राणघातक हमला किया है, इस घटना में पीड़ित गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है, इस मामले में बताया जाता है कि नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मरदरी निवासी गनपत सिंह पिता स्व मोहन सिंह उम्र 56 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी है, जिसे लहूलुहान हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। उपसरपंच प्रेम सिंह ने पीड़ित गनपत सिंह पर डंडे-लाठी से प्राण घातक हमला किया है, जिससे पीड़ित घटना स्थल पर ही लहूलुहान हालत में गिर गया था, और बाद में अचेतन अवस्था मे चला गया था। खबर है कि आरोपी उपसरपंच मानसिक रूप से कमज़ोर है, अकारण किसी बात पर घटना स्थल पर ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहा था, पीड़ित मौके पर जाकर उसे मना किया, इसी बात से नाराज़ उपसरपंच ने पीड़ित वृद्ध पर हमला कर लहूलुहान किया है, बाद में परिजनों की मदद से मौके पर 100 डायल और 108 पहुंची, तब जाकर पीड़ित को जिला अस्पताल लाया गया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

तीसरे रेल पथ पर मृत अवस्था मे झुलसा युवक मिला

उमरिया

जिला मुख्यालय मारुति शोरूम शुभ मोटर्स के सामने तीसरी रेल लाइन पर अज्ञात युवक का शव मिला है, पुलिस अज्ञात युवक के शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।खबर है कि मृतक झुलसा हुआ है और घटना स्थल के पास रेल का खम्भा भी है, कयास लगाए जा रहे है कि मृतक खम्भे के ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान हैवी करेंट की चपेट में आया, जिससे उसकी मौत हुई है, सूत्रों की माने तो घटना स्थल के पास आरी ब्लेड और बोरी भी मिली है,जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि किसी गलत मकसद से मृतक खम्भे में चढ़ रहा था, तभी दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले में यह भी सम्भावना जताई जा रही है कि पूरा घटनाक्रम रात करीब 10 बजे का है, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है। इस मामले में एक और मोड़ सामने आ रहा है। चपहा निवासी एक दूसरा युवक जिसका नाम दीपू रजक बताया जा रहा है यह भी झुलसा हुआ है, जो रविवार की सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा है, यह दोनों मामले कही न कही एक दूसरे से जुड़े हुए है, पुलिस मृतक की शिनाख्ती के अलावा दोनों मामलों को जोड़कर इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

समाचार 07 फोटो 07

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल की जयंती कार्यक्रम ग्राम कोटरी में हुआ संपन्न    

उमरिया

नगर परिषद मानपुर के ग्राम सिगुड़ी की पावन धरा में जन्मे हमारे क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत माता के सच्चे वीर सपूत, बांधवगढ़ क्षेत्र के प्रणेता युगपुरुष महात्मा गांधी के अनुयायी संसदीय क्षेत्र शहडोल में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी का मंत्र फूंकने वाले जिन्होंने गुलामी के विरोध में पहली बार बुढार में मजिस्ट्रेट की कुर्सी में बैठकर स्वतंत्र भारत का उद्घोष किया गया था, जिन्हें अंग्रेजी प्रशासन ने कई प्रकार से प्राणघातक दण्ड देते हुए रीवा जेल के कारावास रखा था, अदम्य साहस एवं देशभक्ति से ओतप्रोत छोटेलाल पटेल अंग्रेजी प्रशासन के दबाव में कभी नहीं आए, आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं हम सभी के दाऊ साहब महामहिम बाबा छोटेलाल पटेल का पावन जयंती समारोह ग्राम कोटरी तहसील मानपुर में मनाया गया  क्षेत्रीय स्तर पर उनके संस्मरणों को जीवंत एवं अनुकरणी बनाने हेतु हम सभी के सहयोग से बांधव क्षेत्र के मसीहा  छोटेलाल पटेल  के पावन जयंती समारोह को गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए कृत संकल्पित है। कार्यकम के मुख्य अतिथि  कमलेश्वर पटेल पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री म. प्र. शासन एवं वर्तमान राष्ट्रीय सदस्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी दिल्ली कार्यक्रम का सभाध्यक्ष बल्देव प्रसाद पटेल संभागीय अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय महासभा शहडोल रहे। 

विशिष्ट अतिथि रश्मी सिंह पटेल महिला राष्टीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा, अनूजा वीरेंद्र पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया, मनीष पटेल वरिष्ठ समाज सेवी मैहर, रिखीराम पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय महासभा कटनी, वीरभद्र सिंह पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय महासभा रीवा, पुष्पेंद्र सिंह पटेल सदस्य जिला पंचायत शहडोल, उमाशंकर पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय महासभा उमरिया, डॉ. बी. के. पटेल अध्यक्ष ओबीसी महासभा कटनी, वेदप्रकाश पटेल संभागीय सचिव कुर्मी क्षत्रीय महासभा शहडोल, पुरषोत्तम पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय महासभा अनूपपुर, विश्वेश कुमार पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय महासभा शहडोल, रामसुन्दर पटेल अध्यक्ष छोटेलाल पटेल स्मारक संस्थान चैरेटेबिल ट्रस्ट शहडोल, प्रदीप पटेल अध्यक्ष संभागीय कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा प्रकोष्ठ शहडोल, बालकदास पटेल जिलाध्यक्ष ओ बी सी महासभा उमरिया, कार्यक्रम स्थल हनुमान तालाब मैदान   ग्राम कोटरी तह मानपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के साथ साथ कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा  छोटेलाल पटेल  के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके संस्मरणों को जीवंत करते हुए उनको याद किया गया मुख्य अतिथि  द्वारा केक काटकर हजारों दर्शकों का मुंह मीठा कर करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से आयोजित हुआ जिसमें रीवा पन्ना सतना मैहर अनूपपुर शहडोल एवं उमरिया के कई सम्मानित वक्ताओं के विचार को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।

समाचार 08 फ़ोटो 08

चैत्र नवरात्र के अवसर पर युवा टीम ने जरुरतमंद बस्तियों में कन्या भोज किया आयोजन

उमरिया

चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा अनोखा प्रयास किया गया। युवाओं की टोली ने जरूरतमंद बस्ती पहुंचकर नन्ही नन्ही कन्याओं को चिन्हित कर कन्या भोज का आयोजन किया। कन्या भोजन के उपरांत नन्ही नन्ही कन्याओं को अनेक उपहार भेंट किए गए। नन्ही नन्ही कन्याओं के चेहरे मुस्कान से खिल उठे। इस प्रयास में मुख्य रूप से पुलिस पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, रेवा शंकर ,टीम संयोजक हिमांशु तिवारी की उपस्थिति में मां बिरासिनी देवी जी के चित्रपटल पर तिलक, वंदन माला अर्पण, दीप प्रज्वलित व माता का भोग लगाकर कन्या भोज का शुभारंभ किया गया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने रामनवमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि युवाओं का यह प्रयास सराहनी है। हम सभी को भी युवाओं के ऐसे प्रयासों में अपना योगदान देकर युवाओं का उत्सव वर्धन करना चाहिए ।

   टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जरूरतमंद बस्तियों को चिन्हित कर बस्तियों की नन्ही नन्ही कन्याओं को भी चिन्हित कर कन्या भोज का आयोजन करने के साथ कन्याओं को उपहार भेंट किए गए।उन्होंने बताया कि  ने सामाजिक समरसता की भावना को कायम करते हुए भेदभाव रहित, अगड़ी पिछड़ी की भावना को दूर करने का संदेश देते हुए कन्या पूजन के माध्यम से एक नए समाज के निर्माण का भी रूप दिखाया।नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कन्या पूजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज में बेटियों के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सनातन संस्कृति की गूंजेगी दिव्य ध्वनि, सनातन एकता यात्रा" का होगा भव्य समापन समारोह

शहड़ोल

शहडोल की पावन भूमि, जहां भक्ति और वीरता का संगम होता है, अब एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। नव दिवसीय 'सनातन एकता यात्रा', जिसने पूरे संभाग में धर्म की लौ जलाई, संस्कारों की धारा बहाई, और सनातन संस्कृति की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाया अब वह यात्रा 7 अप्रैल, सोमवार को अपने भव्य समापन की ओर अग्रसर है, भक्ति, उत्साह और आध्यात्म का अद्वितीय संगम स्थान हनुमान मंदिर, घरौला मोहल्ला, शहडोल, समय दोपहर 4 बजे 7 अप्रैल 2025, सोमवार इस दिन भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालुओं की एक विराट चुनरी यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होगी। यह यात्रा माँ दुर्गा मंदिर तक पहुंचेगी, जहां माँ को चुनरी अर्पण कर शक्ति का वंदन होगा। इसके पश्चात यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर, मोहन राम तालाब की ओर प्रस्थान करेगी, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को गदा अर्पित कर उनकी वीरता और धर्मनिष्ठा का सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर दिव्य वातावरण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति की अमृतवर्षा होगी। भजन-कीर्तन से वातावरण गूंज उठेगा, हर स्वर में श्रद्धा की गहराई और संस्कृति की ऊँचाई होगी। कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों से पधारे विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। मंच से दिए जाने वाले प्रेरणादायी उद्बोधन समाज को नई दिशा और संस्कृति को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे। आइए, एक साथ जुड़ें और संदेश दें कि सनातन धर्म न केवल हमारी आस्था है, बल्कि यह हमारी आत्मा है। कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवा शक्ति, बच्चों, एवं धर्मप्रेमी भगवा वस्त्र धारण कर, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाए।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget